विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)

विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)
विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)

आज हम इस आर्टिक्ल में विराट कोहली के जीवन के बारे में जानने वाले हैं । जैसे विराट कोहली ने क्रिकेट की शुरुआत कैसे की? विराट कोहली ने क्रिकेट की शुरुआत कब की? इनका जन्म कब हुआ कहाँ हुआ? विराट कोहली के माता -पिता का क्या नाम हैं? मतलब आज आप इनके बारे में सब कुछ बस इस एक ही आर्टिक्ल में जानने वाले हो और इस आर्टिक्ल में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि विराट कोहली की नेट वोर्थ कितना हैं? तो इस आर्टिक्ल को पूरा अंत तक जरूर पढ़िएगा ।

Virat Kohli Biography in Hindi [ विराट कोहली जीवन परिचय ]

वास्तविक नाम (Real Name)विराट कोहली
निक नेम (Nick Name)चीकू
जन्म दिन (Birthday)5 नवम्बर 1988
उम्र (Age)35 वर्ष
स्कूल (School)सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली
कॉलेज(College)कॉलेज की पढ़ाई की ही नहीं ।
शिक्षा (Education)मात्र बारहवीं तक पढ़ाई की ।
नागरिकता (Nationality)भारतीय
कोच (Coach Name)राजकुमार शर्मा
पत्नी (Wife)अनुष्का शर्मा
धर्म (Religion)हिन्दू
दोस्त (Friend)रोहित शर्मा
माता का नाम (Mother’s Name)सरोज कोहली
पिता का नाम (Father’s Name)प्रेम कोहली
भाई का नाम (Brother’s Name)विकास कोहली

विराट कोहली का जन्म कब और कहाँ हुआ था [ Virat Kohali Birthday]

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था । इनके माता का नाम सरोज कोहली तथा इनके पिता का नाम प्रेम कोहली हैं । स्व: प्रेम कोहली पेशे से एक वकील हैं जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं। विराट के परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन हैं । विराट के पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा हैं जो कि पेशे एक प्रसिद्ध बॉलीवुड (हिन्दी फिल्म ) अभिनेत्री हैं । इन दोनों की एक बेटी भी हैं जिनका नाम हैं वामिका ।

विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)
विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)

विराट कोहली ने क्रिकेट की शुरुआत कब की?

विराट कोहली 08 अगस्त 2008 को वन डे से डेब्यू की थी और अपना पहला T20 12 जून 2010 और पहला टेस्ट मैच 20 जून 2011 को खेला था । कोहली चर्चे में तब आए थे जब वे अपने पिता के मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ़ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे । मलेशिया में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप में विजयी भारतीय क्रिकेट टीम के कपत्ना थे विराट कोहली ।

विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर ।

विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए 14 साल से अधिक हो चुके हैं । विराट ने 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ़ दांबुल में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था । विराट इस अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे और मात्र 12 रन बनाकर नुवाना कूलासेकरा की गेंद पर आउट हो गए थे । इस डेब्यू के बाद विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । वे अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अब तक 23000 से अधिक रण बना चुके हैं जिसमें 70 शतक भी शामिल हैं ।

2011 क्रिकेट विश्वकप

बात 2011 की जब 2011 विश्व कप में विराट सुरेश रैना से अधिक पसंदीदा खिलाड़ी थे और आज भी हैं । विराट विश्वकप में अपने डेब्यू मैच में ही शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने । इस मैच में विराट ने 59 बनाए और युवराज सिंह के साथ 122 रनों की साझेदारी भी की । वही विराट गौतम गंभीर के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 83 रण की साझेदारी ने भारत को फ़ाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । विराट ने 2011 के विश्वकप क्रिकेट मैच में 35.25 की औसत से 9 पारियों में 282 रण बनाए थे ।

2012 एशिया कप

विराट कोहली को साल 2012 में एशिया कप के लिए भारतीय वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था । विराट ने 2012 के एशिया कप के पांचवे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 148 बॉल पर 183 रण बनाए थे । 0/1 के स्कोर का पीछा करते हुए 330 के रेकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 चौके और एक छक्का मारकर को इस महामुकाबला में जीत दिलाया । विराट कोहली का या पारी वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी परी हैं ।

रोहित शर्मा के जीवनी भी पढ़िये । रोहित शर्मा जीवन परिचय । Rohit Sharma Biography In Hindi

विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)
विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)

Virat kohli Networth in 2022 [ विराट कोहली का कुल संपति 2022 में कितनी हैं ।]

हर कोई जानना चाहता हैं कि विराट कोहली की कुल संपति कितनी हैं । ओ महीने में कितना कमाता हैं तो चलिये जान लेते हैं Networth के बारे में ।

कुल संपति (Networth in 2022)122 million डॉलर (RS 1010 करोड़ )
सैलरी (Salary)50 करोड़ से अधिक
महीने की कमाई (Monthly Income)4 करोड़ से अधिक

Virat kohli Networth in 2022

कुल संपति (Networth in 2022)
122 million डॉलर (RS 1010 करोड़ )
सैलरी (Salary)
50 करोड़ से अधिक
महीने की कमाई (Monthly Income)
4 करोड़ से अधिक

विराट कोहली ने क्रिकेट की शुरुआत कब की?

विराट कोहली 08 अगस्त 2008 को वन डे से डेब्यू की थी और अपना पहला T20 12 जून 2010 और पहला टेस्ट मैच 20 जून 2011 को खेला था । कोहली चर्चे में तब आए थे जब वे अपने पिता के मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ़ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे ।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Gopal

    Useful information
    West Bengal Education

विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)
विराट कोहली जीवन परिचय । Virat Kohli Biography in Hindi (Biography, Net worth, Record, Age)