Shikha Pandey Biography in Hindi। शिखा पांडे जीवन परिचय ।

Shikha Pandey Biography, Age, WPL, Net Worth, Boyfriend

Shikha Pandey Biography in Hindi। शिखा पांडे जीवन परिचय ।
Shikha Pandey Biography in Hindi। शिखा पांडे जीवन परिचय ।

Shikha Pandey Biography in Hindi: शिखा पांडे भारत और दुनिया की एक मशहूर क्रिकेटर महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से भारत को कई अहम मैचों में जिताने का काम किया है। यह दाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं।

शिखा पांडे भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर खेलती हैं और उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वह पहली भारतीय वायुसेना अधिकारी हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ी के तौर पर खेलती हैं। आज हम इस आर्टिक्ल में शिखा पांडे के जीवन के बारे में जानने वाले हैं । तो आप इस आर्टिक्ल के पूरा जरूर पढ़िएगा ।

Shikha Pandey Wiki 2023

नामशिखा सुभाष पांडे
जन्म स्थानकरीमनगर आंध्र प्रदेश
जन्मतिथि12 मई 1989
शैक्षणिक योग्यताइंजीनियर ग्रेजुएट
उम्र33 साल
धर्महिंदू धर्म
राष्ट्रीयताभारतीय
बॉयफ्रेंड का नामनहीं है
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
 कुल संपत्ति₹50000000

शिखा पांडे कौन है? (Shikha Pandey Kaun Hai)

शिखा पांडे एक भारतीय क्रिकेटर है। वह करीमनगर, अन्ध्रप्रदेश् में पैदा हुई थी। उन्होंने 9 मार्च 2014 को बांग्लादेश के कॉक्स बाजार क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। शिखा पांडे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं वह मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं।

सीखा पांडे का जन्म कब और कहाँ हुआ था? (Shikha Pandey Birthday)

शिखा पांडे का जन्म 12 मई 1989 को करीमनगर, गोवा में हुआ। बचपन से ही इनका जुनून क्रिकेट में था और वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। इनके परिवार ने इन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया जिसके कारण यह एक उम्दा भारतीय महिला क्रिकेटर बन पाई ।

शिखा पांडे की शिक्षा (Shikha Pandey Education)

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय बोर्ड विद्यालय से प्राप्त किए उसके बाद गोवा के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में डिग्री प्राप्त की वर्ष 2011 में वे भारतीय वायु सेना में शामिल हो गई और Air Traffic Controller बन गई।

शिखा पांडे का परिवार (Shikha Pandey Career)

पिता का नामसुभाष पांडे (अध्यापक)
माता का नामसुशीला पांडे
बहन का नाम नहीं है
हस्बैंड और बॉयफ्रेंड का नामनहीं है

शिखा पांडे का क्रिकेट करियर (Shikha Pandey Career)

Shikha Pandey Biography in Hindi। शिखा पांडे जीवन परिचय ।

5 साल की उम्र में शिखा पांडे ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उनके इस सपने को पूरा करने में उनके पापा ने उनकी काफी मदद की। इन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना 18 साल की उम्र में शुरू किया। शिखा पांडे अपना आदर्श सचिन तेंदुलकर को मानती हैं। 15 साल की उम्र में वर्ष 2004 में गोवा के लिए खेलने के लिए चुना गया जो एक घरेलू मैच था।

इसके बाद उन्होंने राज्य स्तर के क्रिकेट मैच खेलने शुरू किए इस दौरान इनके ऊपर पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सुरेखा भंडारे की नजर पड़ी और उन्होंने शिखा पांडे को मुंबई आने का आमंत्रण दिया। इसके बाद हैदराबाद में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी बनाकर दक्षिण क्षेत्र के टीम के लिए अपना स्थान पक्का किया। इन्होंने सीनियर महिला T20 टूर्नामेंट में गोवा का नेतृत्व किया। इन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच 27 वनडे और 22 T20 मैच खेले हैं।

शिखा पांडे की उपलब्धियां

  • शिखा पांडे पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जो एक मैच में 3 विकेट और एक अर्धशतक बना चुकी है।
  • वर्ष 2017-18 के दिलीप सरदेसाई स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम पर दर्ज किया है।

शिखा पांडे की कुल संपत्ति (Shikha Pandey Net worth)

शिखा पांडे की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास कुल मिलाकर 2023 तक लगभग 4 करोड़ रूपये के आसपास है। शिखा 2014 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रही । उनकी संपत्ति का प्रमुख जरिया BCCI से मिलने वाली सालाना ग्रेड फीस और मैच फीस विभिन्न प्रकार के कंपनियों के द्वारा मिलने वाले विज्ञापन है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में सीखा पांडे की कुल संपत्ति में और भी बढ़ोतरी होगी क्योंकि उन्होंने अपना क्रिकेट करियर  शुरू किया है।

1.Harmanpreet Kaur Biography in Hindi। हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (knowledgefolk.in)
2.Shafali Verma biography in Hindi। शेफाली वर्मा जीवन परिचय। (knowledgefolk.in)

शिखा पांडेय की सैलरी (Shikha Pandey Salary)

शिखा पांडे को बीसीसीआई के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट सिगरेट में स्थान दिया गया है जिसके मुताबिक उनकी सालाना सैलरी ₹1000000 होगी लेकिन हाल के दिनों में बीसीसीआई ने सैलरी के स्ट्रक्चर में बदलाव किया है जिसके मुताबिक अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेटर की सैलरी भी एक जैसी होगी जिसके बाद अब उन्हें 1 करोड़ की राशि मिलेगा इसके अलावा हाल के दिनों में महिला प्रीमियम League बोली में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 60 लाख रूपये मैं उन्हें खरीदा हैं । इसके अलावा बीसीसीआई के द्वारा उन्हें fees दिया जाता है इसका विवरण हम आपको नीचे दे देना

टेस्ट – 15 लाख

वनडे – 6 लाख

टी20i – 3 लाख प्रति मैच

घरेलु क्रिकेट मैच – 20 हजार से 50 हजार एक दिन के

शिखा पांडे के सोशल मीडिया लिंक

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

सीखा पांडे का जन्म कब और कहाँ हुआ था? (Shikha Pandey Birthday)

शिखा पांडे का जन्म 12 मई 1989 को करीमनगर, गोवा में हुआ। बचपन से ही इनका जुनून क्रिकेट में था और वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी।

शिखा पांडे की कुल संपत्ति (Shikha Pandey Net worth)

शिखा पांडे की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास कुल मिलाकर 2023 तक लगभग 4 करोड़ रूपये के आसपास है। शिखा 2014 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रही ।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing Shikha Pandey Biography in Hindi। शिखा पांडे जीवन परिचय ।