Hardik Pandya Biography in Hindi । हार्दिक पाण्ड्य जीवन परिचय

Hardik Pandya Biography in Hindi । हार्दिक पाण्ड्य जीवन परिचय
Hardik Pandya Biography in Hindi । हार्दिक पाण्ड्य जीवन परिचय

Hardik Pandya Biography, Age, Wife, Net Worth, Education

Contents hide
3. हार्दिक पांड्या शुरुआती जीवन।

Hardik Pandya Biography in Hindi – वर्तमान समय में भारत की क्रिकेट टीम में सफल ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांड्या के नाम मुख्य भूमिका है क्योंकि इन्होंने भारत के सभी फॉर्मेट में अपनी बेटिंग और बॉलिंग कला का अच्छा प्रदर्शन किया है और कम गेंदों में अच्छे रन बनाकर देश को जीत दिलवाई है। इन सबके अलावा ये आईपीएल के अन्दर अच्छे कप्तान भी साबित हो रहे है।

ये बात प्रत्येक क्रिकेट प्रेम जान चुका है लेकिन उनके प्रारम्भिक जीवन की बात करें, तो हार्दिक पांड्या कौन है, आयु, परिवार, पत्नी, संप्पति, शिक्षा आदि के बारे में अधिकतम लोग नहीं जानते है। आज हम हार्दिक पांड्या के जीवन से जुड़ी बहुत सी जानकारी आपको प्रदान करेंगे और बतायेंगे कि कैसे इन्होंने अपने मेहनत के दम क्रिक्रेट की दुनिया में कम समय इतनी अधिक प्रसिद्धि हांसिल कर ली। तो चलिए शुरु करते है –

Hardik Pandya Biography (हार्दिक पांड्या जीवन परिचय ।)

पूरा नाम (Full Name)हार्दिक हिमांशु पांड्या
उप नाम (Nick Name)पांड्या
जन्म तिथि (Date of Birth)11 October 1992
जन्म स्थान (Birth Place)सूरत ,गुजरात (भारत)
राष्ट्रीयता ( Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)पंडित
प्रसिद्ध (Famous)क्रिकेटर
आईपीएल टीम (IPL Team)गुजरात टाइटंस (2022 से)
भूमिका (Role)आलराउंडर
T 20 जर्सी नंबर33
स्कूली शिक्षा (Schooling)M K हाईस्कूल अलकापूरी वड़ोदरा गुजरात
विवाहित स्थिति (Married Status)विवाहित
पत्नी (Wife)नतासा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या शुरुआती जीवन।

मैगी बॉय हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्तूबर 1993 को सूरत गुजरात के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था और इसने पिता हिमांशु पांड्या एक कार फाइनेंस कम्पनी जॉब करते थे और माता का नाम नलिनी पांड्या था जो सामान्यता एक हाउस वाइफ थी। हार्दिक पांड्या बचपन से ही क्रिकेट खेलने के बहुत शौकीन थे। लेकिन सूरत में रहकर उन्हें अच्छे स्तर पर क्रिकेट सीखने का मौका नहीं मिल पा रहा था। जिसके चलते उनके पिता हार्दिक और कुणाल के क्रिक्रेट फ्यूचर में सूरत से बड़ोदरा शिफ्ट हो गए।

जहां इन्होंने किरण मोर की एकडमी ज्वाइन कर ली और क्रिकेट संरक्षण में क्रिकेट सीखने लगे है और कहा जाता है हार्दिक पांड्या की क्रिकेट के प्रति इतनी लगन थी कि वे मैगी खराकर पूरे – पूरे दिन मैच खेलते है जिस कारण उन्हें मैगी बॉय के नाम से भी जाना जाता है और फिर हार्दिक धीरे – धीरे अपने आसपास के टूर्नामेंट खेलने लगे और वहां से मिलने वाली राशि से पारिवारिक खर्चों में पिता जी मदद करने लगे।

उनकी शिक्षा की बात करें तो हार्दिक पांड्या क्रिक्रेट के कारण शिक्षा की तरफ़ ज्यादा ध्यान नहीं दे सके उन्हें कक्षा 9 तक पढ़ाई की है जिसके पढ़ाई छोड़ दी और अपना पूरा समय क्रिकेट को देने लगे और 2013 में डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया और फिर सफलता के लंबे रास्ते पर दौड़ लगा दी।

हार्दिक पांड्या क्रिक्रेट कैरियर की शुरूआत ।

इन्होंने वर्ष 2013 में डोमेस्टिक स्तर पर अपना सफल डेब्यू दिया और फिर बड़ौदा क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर सैयद मुश्ताक ट्रॉफी दिलवाने में एक अहम भूमिका निभाई और फिर जॉन राइट की निगाह हार्दिक पर पड़ी। जिसके चलते उन्होंने हार्दिक को मुंबई इंडियन की IPL टीम में खेलने के लिए वर्ष 2015 में 10 लाख की प्राइज मनी पर खरीदा और यहां हार्दिक पांड्या ने एक मैच में 8 गेंदों में 21 रन और 6 विकेट लेकर अपनी परफॉर्मेंस से सबको चौका दिया और हारा हुआ मैच अपनी टीम को जितवा दिया है। जिसके बाद चयन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हो गया।

हार्दिक पांड्या आईपीएल कैरियर

हार्दिक हिमांशु पांड्या ने आईपीएल कैरियर की शुरूआत वर्ष 2015 में को थी जहां इन्होंने मुंबई इंडियन की टीम ने 10 लाख के बेस प्राइज में एक ऑलराउंडर के रुप में अपने टीम का हिस्सा बनाया था और इन्होंने पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था।

जहां इन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौका दिया। जिसके बाद इन्होंने 2015 में 9 मैच खेले। जिसे देखके क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भविषवानी की ये लड़का अगले 18 महीने ने भारत के लिए खेलेगा। जो सत्य साबित हुई। जिसके बाद ये IPL में 2021 तक मुंबई इंडियन का हिस्सा बने रहे और वर्ष 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम में कप्तान की भूमिका निभाई और कप्तान रहते हुए पहले ही वर्ष में अपनी टीम को IPL का खिताब जितवाया।

हार्दिक पांड्या T20 कैरियर ।

Hardik Pandya Biography in Hindi । हार्दिक पाण्ड्य जीवन परिचय
Hardik Pandya Biography in Hindi । हार्दिक पाण्ड्य जीवन परिचय

हार्दिक पांड्या ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने कैरियर की शुरूआत T20 श्रृंखला से की और पहला मैच 27 जनवरी 2016 को खेला जहां इन्होंने 14 गेदों में 27 रन बनाए और 2 विकेट लिए। इसके साथ ही आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या अब तक t20 में 1348 रन बना चुके है और 73 विकेट ले चुके है और इनका टी20 में उच्चतम स्कोर 71 रन है।

हार्दिक पांड्या ODI कैरियर ।

पांड्या ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) का पहला मैच 16 अक्तूबर 2016 को खेला। जहां 32 गेंदों में 36 रन की पारी खेली और 3 विकेट भी लिए और इसके चलते अपने प्रदर्शन के आधार पर इंडिया टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही ODI में हार्दिक अब तक 1753 रन बना चुके है और 75 विकेट ले चुके है तथा इस श्रंखला में इनका उच्चतम स्कोर 92 रन का है।

हार्दिक पांड्या टेस्ट कैरियर ।

हार्दिक पांड्या का चयन टेस्ट क्रिकेट के लिए दिसंबर 2016 में इंग्लैंड टीम के खिलाप एक सीरीज में हुआ था लेकिन इंजरी के चलते वे वहां एक भी मैच नहीं खेल पाये। जिसके बाद पुनः श्री लंका की टेस्ट सीरीज में इनका चयन हुआ और पहला मैच इन्होंने 26 जुलाई 2017 को खेला और वहां इन्होंने 108 रन शतकीय पारी खेली और अब तक ये टेस्ट 532 रन बना चुके है और 17 विकेट के चुके है।

HARDIK PANDYA BATTING CAREER SUMMARY

T20ODITestIPL
MATCH928111123
INN715918115
RUNS134817535322309
AVG25.4334.3731.2930.38
SR139.89111.1673.89145.86
HS719210891
NO188139
BF96415777201583
100s0010
200s0000
50s311410
4s9613268172
6s696612125

HARDIK PANDYA BOWLING CAREER SUMMARY

IPLT20ODITEST
MATCH123928111
INN81817419
B120214333056937
RUNS176319502830528
WKTS53737517
BBI3/174/164/245/28
BBM3/174/164/246/50
Econ8.88.165.563.38
AVG33.2626.7137.7331.06
SR22.6819.6340.7555.12
5W0001
10W0000

हार्दिक पांड्या का परिवार ।

हार्दिक पांड्या के परिवार के परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या, माता का नाम नलिनी पांड्या है और हार्दिक पांड्या का एक भाई भी है जिसका नाम कुणाल पांड्या है और ये हार्दिक पांड्या की तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलते है इस सब के आलावा उनके परिवार में अब उनकी पत्नी नतासा स्टेंकोविच भी है जिनके इन्होंने 20 May 2020 को विवाह किया था और नतासा सिंगर बादशाह द्वारा निर्मित डीजे वाले बाबू एल्बम में भी नजर आ चुकी है और साथ ही वर्तमान में नातासा और हार्दिक का बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या पांड्या है।

Hardik Pandya Biography in Hindi । हार्दिक पाण्ड्य जीवन परिचय
Hardik Pandya Biography in Hindi । हार्दिक पाण्ड्य जीवन परिचय

हार्दिक पांड्या नेट वर्थ ।

यदि हार्दिक पांड्या की Net Worth और संपत्ति की बात करें। तो इनकी कुल सम्पत्ति लगभग 91 करोड की है जिसके चलते ये बहुत ही महंगी गाड़ियों जैसे – लंबरगिनी, मार्टिज आदि का मालिकाना हक भी रखते है और वही अगर प्रति वर्ष कमाई की बात करें। तो ये 15 – 20 करोड मासिक कमाते है और इनकी आय का मुख्य स्त्रोत IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट है। क्योंकि ये एक टेस्ट मैच के लिए 16 लाख, ओडीआई के लिए 6.5 लाख और टी20 मैच के लिए 3.2 लाख की फीस चार्ज करते है।

हार्दिक पांड्या से जुडे विवाद ।

हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनेलिटी, Cars और लाइफ स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चे में रहते है, लेकिन एक बार हार्दिक ने शो के दौरान कह दिया था कि मुझे देखने के लिए लड़िकयां कैसे चलती है ये इमेजिन करना पड़ता है जिसके चलते वे काफ़ी विवादों में रहे और BCCI ने जुर्माना लगाया था और कुछ मैच के लिए निलंबित भी कर दिया था। जिसके बाद मिडिया में आकर माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ था।

हार्दिक पांड्या से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – जबाब

Q.1 – हार्दिक पांड्या ने पहला आईपीएल मैच कब खेला था?

पांड्या ने अपने कैरियर का पहला आईपीएल मैच 2015 में खेला था।

Q.2 – हार्दिक पांड्या के भाई का क्या नाम था?

हार्दिक पांड्या के भाई का नाम कुणाल पांड्या है जो भी एक क्रिकेटर है।

Q.3 – हार्दिक पांड्या के बेटे क्या नाम है?

हार्दिक के बेटे के नाम अगस्त्या पांड्या है।

Q.4 – Hardik Pandya की कुल सम्प्पति कितनी है?

हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति 91 करोड़ की है।

Q.5 – हार्दिक पांड्या की शादी कब हुयी?

हार्दिक पंड्या की शादी 20 मई 2020 को नतासा स्टेनकोविक से हुयी थी।

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हार्दिक पांड्या के जीवन (Hardik Pandya Biography In Hindi) के बारे जानकारी उपलब्ध करवाई है उम्मीद करते है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इसके अलावा अगर आप आर्टिकल में कोई सुधार या बदलाब चाहते है तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके कमेंट पर जल्द से जल्द प्रतिउत्तर प्रदान किया जायेगा। धन्यवाद!

Dushyant Kumar

मैं उत्तर प्रदेश के बरेली डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला हूं और पिछले 4 वर्ष में विभिन्न Blogs पर कंटेंट राइटर के रूप में कार्य कर चुका हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लेखों के माध्यम से दी जाने वाली इंफॉर्मेशन आपके लिए Useful साबित होती होगी।

Leave a Reply

You are currently viewing Hardik Pandya Biography in Hindi । हार्दिक पाण्ड्य जीवन परिचय