इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
[Rohit Sharma Biography In Hindi, Record, Award, Career, Wife, Age, Caste, Net Worth]
आज हमलोग इस आर्टिक्ल में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा के जीवनी पढ़ने / जानने वाले हैं । तो अगर आप भी रोहित शर्मा के फ़ैन हैं तो इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़िएगा । आज हमलोग इस आर्टिक्ल में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड, अवार्ड, कैरियर, नेट वर्थ के बारे में भी इसी आर्टिक्ल में जानेने वाले हैं । तो इसीलिए इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढिए ।
रोहित शर्मा जीवन परिचय [ Rohit Sharma Biography In Hindi]
वास्तविका नाम (Real Name) | रोहित गुरुनाथ शर्मा |
जन्मदिन (Birthday) | 30 अप्रैल 1987 |
उम्र ( Age ) | 35 साल |
जन्मस्थान (Birth Place ) | नागपुर, महाराष्ट्र , भारत |
गृहनगर (Hometown) | नागपुर, महाराष्ट्र , भारत |
पिता का नाम (Father’s Name) | गुरुनाथ शर्मा |
माता का नाम (Mother’s Name) | पुर्णिमा शर्मा |
भाई का नाम (Brother’s Name) | विशाल शर्मा (छोटा भाई ) |
पत्नी (Wife) | रीतिका शर्मा |
बेटी का नाम (Daughter’s Name) | समायारा शर्मा |
जर्सी नंबर ( jersey number) | 45 |
पेशा (Profession) | भारतीय क्रिकेटर |
जाती (Caste) | ब्राह्मण |
कोच / मैंटर | दिनेश लाड़ |
कुल संपति (Net Worth) | 190 करोड़ + |
सैलरी (Salary) | 20 करोड़ |
महीने की कमाई ( Monthly Income) | 1.5 करोड़ + |

रोहित सर्वश्रेष्ट बल्लेबाजों में से एक हैं । वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी करते हैं । रोहित सबसे सफल आईपीएस कप्त्नान भी हैं । इसके अलावा ये घरेलू क्रिकेट में मुंबई के तरफ से खेलते हैं । रोहित ने टेस्ट कैरियर की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 नवंबर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम से किया था । मैच में रोहित ने 177 रनो की पारी खेली थी ।
रोहित शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था [ Rohit Sharma Ka Janm Kab or Kahan Hua tha]
रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को को नागपूर महाराष्ट्र में हुआ था । इनके माता का नाम पुर्णिमा शर्मा तथा इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा हैं । इनका एक छोटा भाई भी जिसका नाम विशाल शर्मा हैं ।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि रोहित के माता विशाखापटनम से हैं । जबकि इनके पिता गुरुनाथ शर्मा परिवहन कंपनी में केयरटेकर ( देख भाल करने वाला ) हैं । रोहित शर्मा और उनके छोटे भाई विशाल शर्मा का पालन – पोषण उनके दादा जी और चाचा ने किया था । क्योकि इसका सबसे बड़ा कारण था कि उनके पिता कि इनकम ( आय ) कम थी ।
रोहित 1999 में अपने चाचा के पैसे से एक क्रिकेट कैंप में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया । उस भी रोहित का कोच दिनेश लाड थे । उस समय रोहित को विधालय जाने का मौका नहीं मिल पाया था । उस रोहित ने छात्रवृति कि मांग भी की थी । रोहित ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुरात एक ऑफ स्पिनर के रूप में की थी । लेकिन बाद में उनके कोच दिनेश ने रोहित को सलाह दिया कि ” रोहित तुम में बल्लेबाज़ी की काबिलियत ज्यादा हैं । इसीलिए तुम एक अच्छे से अच्छा बल्लेबाज़ बनने का कोशिश करो” ।
तब रोहित 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी किया करते थे । और बाद में इनके कोच दिनेश ने इनको ओपेनिंग करने के लिए भेजना आरंभ किया । जैसे ही रोहित ने बल्लेबाज़ी में मुख्य कदम रखा , उसी ओपेनिंग मैच में रोहित ने अपना पहला शतक जड़ा था ।
रोहित शर्मा का घरेलू क्रिकेट कैरियर शुरुआत [Rohit Sharma’s domestic cricket career]
रोहित शर्मा ने अपने घरेलू क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2005 में वेस्ट जॉन के तरफ से खेलते हुए सेंट्रल जॉन के खिलाफ ग्वालियर में की थी । ठीक इसके बाद रोहित ने उसी प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाज़ी की और मात्र 123 गेंद में 142 रन बनाए थे । और यह मैच नॉर्थ जॉन के खिलाफ उदयपुर में खेला गया था ।
इस मैच से रोहित को काफी फायदा हुआ । इसके बाद रोहित अबू धाबी में भारत के तरफ से खेलते हुए हिटमैन रोहित ने जबरदस्त प्रदर्शन किया । और इसके बाद में इन्हे चैम्पियन ट्रॉफी के 30 टीम मेम्बर मे चुन लिया गया । हालांकि अंतिम 30 टीम मेम्बर में जगह नही मिल पाया था । इसके बाद रोहित ने रणजी ट्रॉफी की शुरुआत की । और बाद में एनकेपी सेल्व चैलेंज में भी चुन लिया गया ।
इनके बारे में पढे ।
रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत [Rohit Sharma International Cricket Career]
रोहित शर्मा ने वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की शुरुआत बेलफास्ट में आयरलैंड के टीम के खिलाफ की थी । हालांकि रोहित को इस मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल पाया था । लेकिन आखिरकार 20 सितंबर 2007 को रोहित शर्मा ने 2007 आईसीसी विश्व 20-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त 40 गेंदो पर 50 रन बनाए थे । और उस मैच में भारत को जीत भी मिली थी जिसके कारण भारत प्रतियोगिता की सेमीफ़ाइनल में पहुँचा था ।
उस समय भारतीय टीम ने मात्र 61 रनो में 4 विकेट खो दिये थे । बाद में, उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 85 प्रतिशत की भागीदारी की और कुल 5 विकेट खो कर 153 रनो तक पहुंचाया था । इसके साथ उस मैच रोहित को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था ।
रोहित शर्मा : इंडियन प्रिमियर लीग [IPL]
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं । अंतिम गेंद पर छक्का मार कर जिताने वाला अगर कोई हैं तो ओ हैं अपना हिटमैन रोहित शर्मा । 2008 में पहली बार रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए 750,000 डॉलर में हस्ताक्षर किया था । 2008 में सबसे आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे रोहित शर्मा ।
रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलड़ियों के लिस्ट में नंबर 2 पर हैं, रोहित कुल 214 मैच खेले हैं । वही रोहित से आगे महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने अब तक कुल 221 मैच खेले हैं ।
web story
रोहित शर्मा की कुल संपति [ Rohit Sharma Net Worth]
190 करोड़ +
रोहित शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था
रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को को नागपूर महाराष्ट्र में हुआ था । इनके माता का नाम पुर्णिमा शर्मा तथा इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा हैं । इनका एक छोटा भाई भी जिसका नाम विशाल शर्मा हैं ।
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
Useful information