अक्षर पटेल जीवन परिचय । Axar Patel (Akshar Patel) Biography In Hindi [Age, Wife, Girlfriend, Net worth, Cricketer, cricket]

आज हम इस आर्टिक्ल में भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल के बारे में जानेंगे । तो आप इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़िएगा ।

पूरा नाम (Full Name)अक्षर राजेश भाई पटेल
जन्मदिन ( Birthday)23 जनवरी, 1994
जन्म स्थान (Birth Place)गुजरात, भारत
माता का नाम (Mother Name)प्रीतिबेन पटेल
पिता का नाम (Father Name)राजेश पटेल
उम्र (Age)30 साल
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)मेघा पटेल (Megha Patel)
भाई का नाम (Brother Name)सनशिप पटेल
बहन का नाम (Sister Name)शिवांगी पटेल
अक्षर पटेल की संपति (Axar Patel Net Worth) $5 Million
महीने की कमाई (Monthly Income)RS. 75 लाख +
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
अक्षर पटेल जीवन परिचय । Axar Patel (Akshar Patel) Biography In Hindi  [Age, Wife, Girlfriend, Net worth, Cricketer, cricket]
अक्षर पटेल जीवन परिचय । Axar Patel (Akshar Patel) Biography In Hindi [Age, Wife, Girlfriend, Net worth, Cricketer, cricket]

कौन हैं अक्षर पटेल [ Kaun Hai Axar Patel ]

अक्षर एक भारतीय क्रिकेटर हैं अधिकतर लोग इनको इनके बल्लेबाज़ी के लिए जानते हैं लेकिन अब ये गेंदबाज़ी भी करना शुरू कर दिये हैं । अक्षर का पूरा नाम “अक्षर राजेश भाई पटेल हैं” आपको बता दे कि राजेश पटेल इनके पिता का नाम हैं ।

आप भी शायद यही सोच रहे होंगे कि Axar नाम तोड़ा अटपटा नही हैं । लेकिन एक मिस्टेक के कारण KSH के जगह पर X लिख दिया गया । दरअसल, बात यह हैं कि यह गड़बड़ी तब हुई थी जब अक्षर (Akshar ) ने Scholl Leaving Certificate के लिए अप्लाई किया था । तब उसी समय प्रिंसिपल के गलती के कारण, प्रिंसिपल ने Certificate पर Akshar लिखने के जगह Axar लिख दिया । तभी से यह चला आ रहा हैं ।

अक्षर पटेल का जन्म कब और कहाँ हुआ था [ Axar Patel Birthday]

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात में हुआ था । इनके पिता का नाम राजेश पटेल हैं तथा इनके माता का नाम प्रीतिबेन पटेल हैं ।

अक्षर पटेल शिक्षा [Axar Patel Education]

अक्षर ने धर्म सिंह देसाई विश्वविधालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई हैं । अक्षर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए बिना ही कॉलेज छोड़ दिया था । ये कॉलेज ड्रॉपआउट हैं । अक्षर पटेल कभी भी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे । बल्कि ये एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग बनना चाहते थे ।

अक्षर पटेल का क्रिकेट कैरियर [Axar Patel Cricket Career]

22 फ़रवरी 2012 को, अक्षर ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट-ए-क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। 02 नवम्बर 2012 को अक्षर रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था।

IPl Debut [ ndian Premier League ]

अक्षर को साल 2013 में मुंबई इंडियस ने खरीद लिया, लेकिन उन्हें पूरे आईपीएस सीज़न में खेलने का मौका नहीं मिला था । साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीद लिया गया, उसी वर्ष साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में पहली बार डेब्यू किया था । 2019 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिकेट खेला । 2019 से 2021 दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला ।

अक्षर पटेल के आईपीएस के आँकड़े [Axar Patel IPL Stats]

वर्ष (Year)मैच (Match)विकेट(Wicket)रन (Run)
2014171762
20151413206
20161413111
20171415227
20189380
20191410110
2020159117
2021121540

इनके बारे मे भी पढे ।

नीरज चोपड़ा

अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर [Axar Patel International Cricket Career]

अक्षर पटेल ने 15 जून 2014 को बांगलादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था, जहाँ उन्होने 10 ओवर में 59 रन देकर विकेट लिया था । 17 जुलाई 2015 को अक्षर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था । जहाँ अक्षर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिया था ।

जनवरी 2021 में अक्षर का चयन इंगलैंड के खिलाफ 4 मैचों के टेस्ट सीरीज में हुआ था। 13 फ़रवरी 2021 को चेन्नई में टेस्ट मैच डेब्यू किया था। और लगभग तीन साल के अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी की। इस सीरीज में अक्षर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

24 फ़रवरी 2021 को, अक्षर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लिए। मैच के दूसरी पारी में अक्षर ने 5 विकेट लिए और अपना पहला 10 विकेट हॉल हासिल किया।

अक्षर पटेल की कुल संपति [Axar Patel Net Worth]

कुल संपति (Net Worth) $5 Million
कुल संपति भारतीय रूपय में (Net Worth In Indian Rupees)37 करोड़ रुपय
सैलरी (Salary)RS. 9 करोड़ +
एक महीने की कमाई (Monthly Income)RS. 75 लाख +

अक्षर पटेल का जन्म कब और कहाँ हुआ था [ Axar Patel Birthday]

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात में हुआ था । इनके पिता का नाम राजेश पटेल हैं तथा इनके माता का नाम प्रीतिबेन पटेल हैं ।

अक्षर पटेल का पूरा नाम क्या हैं?

अक्षर राजेश भाई पटेल

अक्षर पटेल के गर्लफ्रेंड का क्या नाम हैं[Axar Patel Girlfriend Name]

Megha Patel [मेघा पटेल ]

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *