Ishan Kishan Biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।

Ishan Kishan biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।
Ishan Kishan biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।

Ishan Kishan Biography, Age, GF, Stats, Cast, IPL Price, Net Worth

आज हम  ईशान किशन की जीवन परिचय के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के एक सदस्य हैं। यह बिहार के एक छोटे से शहर के मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं। इनको भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए बहुत जुनून था इसलिए इन्होंने झारखंड की ओर से खेलने लगे तो आइए जानते हैं-

ईशान किशन की जीवन (Ishan Kishan Biography)

नाम (Name)ईशान किशन
पूरा नाम (Full Name)ईशान प्रवण कुमार पांडे किशन
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)अदिति हुंडिया (मॉडल)
जन्मदिन (Birthday)18 जुलाई 1998
जन्मस्थान (Bithplace)पटना, बिहार
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)पटना
कॉलेज (College)कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना
पिता का नाम (Father’s Name)प्रवण कुमार पांडे (बिल्डर)
माता का नाम (Mother’s Name)सुचित्रा सिंह
भाई का नाम (Brother’s Name)राज किशन (पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेटर )
पसंदीदा क्रिकेटर (Favorite Cricketer)महेंद्र सिंह धोनी
धर्म (Religion)हिन्दू
Ishan Kishan biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।
ईशान किशन और धोनी

ईशान किशन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

इनका पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है। इनका जन्म राज्य बिहार के पटना शहर में 18 जुलाई1998 को हुआ था। इनके पिता का नाम प्रणब कुमार पांडे है जो एक बिल्डर है जबकि उनकी माता सुचित्रा सिंह एक  गृहिणी है और इनके भाई का नाम राज किशन है जो राज्य स्तर के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं।

शिक्षा (Education)

इन्होंने अपने स्कूली शिक्षा पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पुरी की। फिर उन्होंने पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स मैं दाखिल लिया। हालांकि ईशान किशन बिहार से संबंध रखते थे लेकिन किसी कारणवश बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी जिसके कारण उनके  कोच संतोष कुमार ने झारखंड से खेलने का सलाह दिए‌। ईशान किशन बचपन से बहुत शरारती थे।

परिवार के सदस्य (Family Members)

इनके पिता का नाम प्रणब कुमार पांडे है जो एक बिल्डर है जबकि उनकी माता सुचित्रा सिंह एक  गृहिणी है और इनके भाई का नाम राज किशन है जो राज्य स्तर के पूर्व क्रिकेटर रह चुकी हैं ।

पिता का नाम (Father’s Name)प्रवण कुमार पांडे (बिल्डर)
माता का नाम (Mother’s Name)सुचित्रा सिंह
भाई का नाम (Brother’s Name)राज किशन (पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेटर )

क्रिकेट कैरियर (Cricket Career)

ईशान किशन बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद करते थे इसलिए उन्होंने पढ़ाई और शिक्षा में से एक को चुना जो क्रिकेट था। तो आइए जानते हैं उनके क्रिकेट कैरियर के बारे में संक्षेप में जो निम्नलिखित है-

ईशान किशन अंडर-14 क्रिकेट टीम में सलेक्शन

बचपन से ही दोनों ही भाई क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। बड़े भाई राजकिशन अंडर 14 क्रिकेट मैच में भाग लिया तो ईशान किशन ने भी अंडर14 क्रिकेट मैच में जाने के लिए जिद करने लगे तो उनके पिता ने अनुमति दे दी। ईशान किशन की खेलने की कला को देखकर कोच बहुत प्रभावित हुए और इनको भी सलेक्ट कर लिया।

ईशान किशन अंडर-19 क्रिकेट  का कैरियर

ईशान किशन अपना अंडर 19 क्रिकेट कैरियर रांची से शुरुआत की। उनके खेलने की कला से प्रभावित होकर उनका सिलेक्शन झारखंड की रणजी टीम में  हो गये।

ईशान किशन  रणजी ट्रॉफी मैच में अपने करियर का 273 रन का सर्वोच्च, स्कोर दिल्ली के खिलाफ बनाएं जो झारखंड के खिलाड़ी का एक सर्वोच्च, स्कोर है। अंडर 19 विश्व कप जो 22 दिसंबर 2015- 2016 के लिए इनको कप्तान बना दिया गया।

Ishan Kishan biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।
Ishan Kishan biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।

ईशान किशन आईपीएल कैरियर

1.ईशान किशन घरेलू खेल से प्रभावित होकर उनको आईपीएल में जनवरी 2018 को मुंबई इंडियंस ने सर्वप्रथम खरीदा।
2.आईपीएल में ईशान किशन मुंबई इंडियन के लिए 14 मैचो में 516 रनो के साथ 2020 आईपीएल के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इस सीजन में सबसे अधिक छक्के मारे । इसलिए इनको इस सीजन में अधिक छक्के मारने के लिए पुरस्कार भी मिला।
3.आईपीएल में इन्होंने बहुत सारी अच्छी पारियां खेली इन सभी पारियों में से एक पारी है जो हम आपको बताते हैं।
4.ईशान किशन ने 8 अक्टूबर 2021 को सनराइज हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों में 262.50 के स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 4 छक्कों के सहायता से 84 रन बनाए थे।

ईशान किशन अंतरराष्ट्रीय कैरियर

ईशान किशन की बल्लेबाजी दिन प्रतिदिन अच्छी होती चली गई। इनके बल्लेबाजी से प्रभावित होकर फरवरी 2021 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। उन्होंने 14 मार्च 2021 को अपना पहला टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलें। इस मैच में उन्होंने 56 रन बनाएं सिर्फ 32 गेंदों का सामना किए। इसमें 5 चौके 4 छक्के मौजूद थे।

जिसके लिए इनको इस मैच में मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद इनको जून 2021 में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की एक दिवसीय और T20 अंतरराष्ट्रीय टीम में चुना गया। 18 जुलाई 2021 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला एक दिवसीय मैच खेलें। इस मैच में उन्होंने केवल 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके 2 छक्के के मदद से 58 रन बनाएं।

ईशान किशन के क्रिकेट रिकार्ड्स (Cricket Records of Ishan Kishan)

1.ICC पुरुष विश्व कप के लिए सितंबर 2021 मैं ईशान किशन को भारतीय टीम में चुना गया था।
2.ईशान किशन अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) फाइनल मैं जगह बना लिए।
3.टी-20 क्रिकेट में  बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम पर दर्ज है उन्होंने 89 रन बनाए थे।
4.उन्होंने सबसे तेज वनडे में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है और गेल का रिकॉर्ड तोड़ा था।
5.वनडे मैच दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन है।
6.वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी हैं ।
7.रणजी ट्रॉफी मैच एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी किशन के नाम पर दर्ज है।
8.बांग्लादेश जमीन पर सबसे अधिक 210 रन बनाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम पर दर्ज है।
9.बांग्लादेश में एकदिवसीय मैचों में  सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग नाम पर नाम पर दर्ज था। ईशान किशन ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
10.पहले वनडे शतक को दोहरे शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन है।
Ishan Kishan biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।
Ishan Kishan biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड कौन हैं (Ishan kishan GF)

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड का नाम अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) है और वर्तमान में उसी के साथ रिलेशनशिप में है। वर्तमान समय में दोनों को सोशल मीडिया पर पोस्ट और शेयर करते दिखते हैं। अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) पेशे से एक मॉडल है।

ईशान किशन की इनकम व नेटवर्थ (Ishan Kishan Networth)

ईशान किशन के पास एक सुंदर सा घर बिहार के राजधानी पटना हैं। ईशान किशन के पास बीएमडब्ल्यू(BMW) 5 Series कार है जिसकी कीमत अभी मार्केट में ₹63 लाख के करीब है। इसके अलावा इनके पास एक और कार है जो Ford Mustang है जिसकी कीमत मार्केट में लगभग ₹70 लाख है। इन दोनों के अलावा एक और कार है जिसका नाम Mercedes-Benz C Class जिसकी कीमत मार्केट में ₹48 लाख है।

मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को ₹15.25 करोड़ मैं खरीदें था। इसके अलावा यह ब्रांड एंडोर्समेंट से ज्यादा इनकम करते हैं इस काम के लिए यह लगभग ₹1 करोड़ चार्ज लेते हैं 2023 के अनुसार ईशान किशन की  नेटवर्क लगभग ₹60 करोड़ है।

Vinod Paul

मेरा नाम विनोद पॉल हैं और मैं पिछले एक साल से Knowledge Folk के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूँ। आपको बता दूँ कि मुझे लिखने का बहुत शौक हैं खासकर पॉलिटीशन्स के बारे में। अब ज्यादा क्या ही बताऊँ मेरे बारे में। आप कमेंट करके बता सकते हैं कि मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको कैसा लगता हैं।

Leave a Reply

You are currently viewing Ishan Kishan Biography in Hindi। ईशान किशन की जीवनी।