Sachin Tendulkar Biography in Hindi। सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय

Sachin Tendulkar Biography, Age, Records, Wife, Daughter, Awards, Net worth, History, Sons

Sachin Tendulkar Biography in Hindi। सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय
Sachin Tendulkar Biography in Hindi। सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय

सचिन तेंदुलकर कौन है? यह कौन नहीं जानता है। क्रिकेट के इतिहास में क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर की गिनती महानतम खिलाड़ियों में की जाती है। इनके खेलने की कला से प्रभावित होकर इनको देश-विदेश के दर्शकों ने इन्हें क्रिकेट का भगवान शब्द से सम्मानित किया है। यह भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान एवं एक अच्छे बल्लेबाज थे।

इनके खेलने की कला से प्रभावित होकर हमारे देश के साथ-साथ विदेशों के लोग इनको चाहने लगे। यही नहीं इनके खेल से प्रभावित होकर भारत सरकार भी कई बार कई पुरस्कार से सम्मानित की हैं। आज हम  इस आर्टिकल में सचिन तेंदुलकर के जीवन से संबंधित  पहलुओं के बारे में चर्चा करेंगे। जैसे सचिन तेंदुलकर का जन्म, शिक्षा, इनके परिवार, लव लाइफ मैरिज ,उनकी करियर की शुरुआत ,संपत्ति कितनी है एवं इनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड और हासिल की गई उपलब्धियां।

ऐसे सभी विषयों के बारे में बारी-बारी से आपको विस्तार में जानकारी देंगे अगर आप इनके विषय में जानने के इच्छुक है तो आप लोग हमारे साथ इस आर्टिकल के अंतिम शब्द तक बने रहे तो चलिए चलिए जानते हैं-

सचिन तेंदुलकर जीवनी (Sachin Tendulkar Biography)

क्रिकेट के दुनिया में कुछ ऐसा उपलब्धियां होता है जहां तक पहुंच पाना हर किसी के बस की बात नहीं होता हैं । सचिन तेंदुलकर को बचपन समय से ही क्रिकेट के प्रति रुचि थी। यह अपने कठिन परिश्रम के बदौलत आज विश्व के क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाते हैं। सचिन तेंदुलकर फरवरी 2010 को पहली बार क्रिकेट की दुनिया में एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया। इस विश्व रिकॉर्ड को उस वर्ष के 10 ऐसे यादगार पलों में शामिल किया गया था।

सचिन तेंदुलकर जीवनी (Schin Tendulkar Biography)

नामसचिन तेंडुलकर
पुरा नामसचिन रमेश तेंडुलकर
उपनामतेंदेल्या, क्रिकेट के भगवान, लिटिल, मास्टर ब्लास्टर, द मास्टर
जन्म तिथि24 अप्रैल 1973
जन्म स्थानबॉम्बे, महाराष्ट्र (भारत)
आयु50 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिब्राह्मण
कद5 फीट 5 इंच (1.65 मी॰)
बल्लेबाजी की शैलीदायें हाथ
गेंदबाजी की शैलीदायें हाथ लेग ब्रेक
भूमिकाबल्लेबाज
अंतर्राष्ट्रीय पदार्पणनवंबर 15, 1989
सेवानिवृत्तनवंबर 16, 2013
कोच का नामरमाकांत आचरेकर
पिता का नामरमेश तेंदुलकर
माता का नामरजनी तेदुलकर
बहन का नामसविता तेंदुलकर
भाईयों के नामअजित तेंदुलकर, नितिन तेंदुलकर
पत्नी का नामअंजलि तेंदुलकर
पुत्र का नामअर्जुन तेंदुलकर
पुत्री का नामसारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की जन्म स्थान एवं शिक्षा

सचिन तेंदुलकर के जन्म के बारे में बात करें तो इनका जन्म 24 अप्रैल सन 1973 को  दादर के निर्मल नर्सिंग होम  में हुआ जो मुंबई में स्थित है। इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है जो एक मराठी नवल लेखक थे। साथ ही साथ इनकी माता का नाम रजनी तेंदुलकर हैं जो इंश्योरेंस कंपनी में कार्य करती थी। अगर सचिन तेंदुलकर की पढ़ाई की बात करें तो यह शुरुआत से ही पढ़ाई में थोड़ा कमजोर थे ।

इनकी पढ़ाई की शुरुआत इंडियन एजुकेशन सोसाइटी से की थी। जो एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल हैं और यह बांद्रा में स्थित हैं। यह अपनी उच्च शिक्षा के लिए मुंबई के खालसा कॉलेज में एडमिशन करवाई लेकिन इन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

सचिन तेंदुलकर की परिवार (Family)

अगर सचिन तेंदुलकर के परिवार के बारे में बात करे तो हमें पता चलता है कि सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ। इनके पिता एक मराठी उपन्यासकार और कवि थे उनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था और इनकी माता का नाम रजनी तेंदुलकर। उनकी मां भी बीमा कंपनी में काम करती थी। सचिन तेंदुलकरकी कुल चार भाई बहन हैं। इन सभी सचिन तेंदुलकर सबसे छोटे हैं।

Sachin Tendulkar Biography in Hindi। सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय
When the Mother and Daughter twinned, I grinned!

सचिन तेंदुलकर के पिता दो शादी किए थे इसलिए इनके पहली पत्नी के द्वारा तीन बेटा-बेटी थी। अजीत और नितिन सचिन तेंदुलकर सौतेले भाई और सविता सौतेली बहन हैं। 17 साल की उम्र में ही पहली बार हवाई अड्डा पर अंजलि को देखें और सौभाग्य से दोस्तों के मदद से इनका अंजली के साथ मिलना जुलना शुरुआत हो गया और जल्दी यह दोनों शादी कर लिए। सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर के एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम है अर्जुन और बेटी का नाम सारा तेंदुलकर।

सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियां

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट मैच करियर की शुरुआत  पाकिस्तान के खिलाफ 16 नवंबर 1989 को किया था। इसके अलावा एकदिवसीय मैच की शुरुआत  8 दिसंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ था। सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी है इन्होंने कई सारी उपलब्धियां हासिल किए हैं। सचिन तेंदुलकर को मास्टर ब्लास्टर के नाम से भी जाना जाता हैं । आइए मैं आप लोगों को इनकी उपलब्धियों की गिनती लाइन बाय लाइन बताता हूँ। इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं-

1.एक दिवसीय क्रिकेट में 49 शतक और 96 अर्द्धशतकों बनाया है।
2.एकदिवसीय क्रिकेट में  सचिन ने कुल 18,426 रन बनाए।
3.सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे किए हैं।
4.सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 5 बार विश्वकप खेला है इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी विश्वकप 2011 में खेला था। जिस विश्वकप को भारत ने जीता था।
5.सचिन  के पास सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15291 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया हैं ।
6.एकदिवसीय मैच में सईद अनवर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर 191 के रिकॉर्ड को सचिन तेंदुलकर ने तोड़ दिया।
7.154 विकेट एकदिवसीय मैच में हासिल किये हैं।
8.99 के स्कोर पर अपने क्रिकेट करियर में 3 बार आउट हुए हैं

सचिन तेंदुलकर करियर की शुरुआत ( Career)

सचिन तेंदुलकर की कैरियर के बारे में बात करें तो हमें पता चलता है कि सचिन तेंदुलकर बहुत ही मेहनती हैं। वह अपने शुरुआती दौड़ में काफी परिश्रम किए। सचिन तेंदुलकर का करियर आने वाले नए क्रिकेटरों के लिए एक मार्गदर्शन हैं। इनके इस सफलता में इनके कोच सर आचरेकर का मुख्य भूमिका थी। सन 1988 में अपने स्कूल में एकहैरिस शील्ड मैच में विनोद कांबली साथ खेलते हुए 664 रन की एक विशाल स्कोर बनाए। जिसके जवाब में विरोधी टीम अगला मैच खेलने से मना कर दिया।

इस 664 रनों में से 326 रन अकेले सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे। अपने इस मेहनत के बदौलत केवल 15 साल की उम्र में मुंबई के टीम में शामिल हो गए। शुरुआत में है सचिन तेंदुलकर मैदान पर काफी मेहनत करते थे। इनके कोच इनको काफी देर तक मैदान में प्रैक्टिस करवाते थे। इन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 15 नवंबर 1989 पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत हुआ था।

Sachin Tendulkar Biography in Hindi। सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय
𝙋𝙧𝙚𝙥 𝙩𝙞𝙢𝙚

अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत किए थे। सुनील गावस्कर, डॉन ब्रैडमैन और विवियन रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ी के टेस्ट मैचों में शतकों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने तोड़ दिया। इन्होंने टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाए। एकदिवसीय मैच इन्होंने 18000 रन बनाकर एक विशाल रिकॉर्ड कायम किए हैं।

सचिन तेंदुलकर का एकदिवसीय करियर

सचिन तेंदुलकर  के एक दिवसीय करियर के बारे में बात करें तो इनका एक दिवसीय करियर बहुत ही धमाकेदार है। एक दिवसीय मैचों में कुल 18426 रन का विशाल रिकॉर्ड बनाए हैं। इस रन को बनाने के लिए उन्होंने 463 मैचों में 452 परियों का सामना किया। इन्होंने एकदिवसीय मैचों में 96 हाफ सेंचुरी और 49 फुल सेंचुरी बनाए हैं। इन्होंने साउथ अफ्रीका खिलाफ डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाए हैं। इन्होंने अपने एकदिवसीय कैरियर में 2016 चौका और195 छक्का  लगाए। इन्होंने अपने करियर में 154 विकेट लिए हैं।

सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर के बारे में बात करें तो इन्होंने अपनी इस करियर में 15921 रन बनाए। यह रन बनाने के लिए उन्होंने 200 मैचों में 329 पारियों का सामना करते हुए बनाए। इसमें इनके 68 हाफ सेंचुरी 52 फुल सेंचुरी है। सचिन तेंदुलकर के टेस्ट कैरियर में उच्चतम स्कोर एक पारी में 248 रन है। स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ सन 2004 में बनाए थे। टेस्ट मैचों में इनके चौके छक्के की बात करें तो इन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 2058 चौके और 69 छक्के लगाए टेस्ट मैचों में इन्होंने  46 विकेट हासिल किए।

सचिन तेंदुलकर की T20 करियर

तेंदुलकर की टी20 केयर के बारे में बात करें तो पता चलता है कि उन्होंने पहला T20 मैच सन 2006 में खेले थे। इस मैच में यह कोई खास रन नहीं बना है यह केवल केवल 10 रन ही बना पाए और साथ ही साथ 1 विकेट हासिल किए।

सचिन तेंदुलकर के आईपीएल के करियर

सचिन तेंदुलकर की आईपीएल कैरियर की बात करें तो हमें पता चलता है कि इन्होंने कुल 78 मैच मैं 78 पारियों कूल 2334 रन बनाए। आईपीएल में बात करें तो इन्होंने एक फूल सेंचुरी 13 हाफ सेंचुरी बनाए हैं। आईपीएल में उनका स्कोर 100 है। सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में भी रह चुके हैं इन्होंने आईपीएल में कुल 295 चौके एवं 29 छक्के लगाए

सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड

1. 100 शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर।
2.सबसे ज्यादा रन एकदिवसीय मैच में बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर।
3.सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने वाले एकदिवसीय मैच में एकमात्र क्रिकेटर।
4.सबसे ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट मैच  खेलने वाले (463) एकमात्र खिलाड़ी।
5.क्रिकेट की दुनिया में दोहरा शतक लगाने वाले एकदिवसीय मैच में पहले क्रिकेटर।
6.सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड एकदिवसीय मैचों में इनके नाम दर्ज है।
7.सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड एकदिवसीय मैचों में इनके नाम दर्ज है।
8.विश्व कप मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज है।
9.विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक तथा शतक लगाने का रिकॉर्ड इनके के नाम दर्ज है।
10.टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज है।
11.टेस्ट क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी।
12.सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज है।
13.सचिन  टेस्ट मैचों में 13,000 , 14000 और 15000 रन बनाने वाले पहले टेस्ट बल्लेबाज थे।
14.अंतरराष्ट्रीय मैचों में टेस्ट एकदिवसीय और T20 तीनों फॉर्मेट में 34357 रन बनाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज।
15.1996 और 2003 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में इनका नाम दर्ज है।
16.सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने का विश्व रिकॉर्ड।
17.सन 2011 के वर्ल्ड  वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर का आखरी वर्ल्ड कप था जिसमें भारत को जीत मिली थी।
Sachin Tendulkar Biography in Hindi। सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय
Master Blaster 🤝 Captain Cool

सचिन तेंदुलकर पुरस्कार

1.सचिन  तेंदुलकर को को अर्जुन पुरस्कार 1994 मिला।
2.सन 2013 में सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत से जब संन्यास लिया तो भारत सरकार ने भारत रत्न उपाधि से सम्मानित करने का फैसला लिया।
3.पद्म विभूषण से  सन 2008 में सचिन तेंदुलकर को इस उपाधि से सम्मानित किया गया।
4.राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड सन 1997 -98 को मिला ।
5.महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार सन 2001 में इनको दिया गया।
6. पद्मा श्री उपाधि से इनको सन 1999 में सम्मानित किया गया।
7.विजडन क्रिकेटर अवॉर्ड से सन 1997 में सम्मानित किया गया।
8.वर्ल्ड कप  2003 सबसे अधिक  673 रन बनाए थे। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।
9.आईसीसी विश्व वनडे में  सन 2004,2007 और 2010 शामिल किए गए थे।
10.लंदन में पीपल्स चॉइस अवार्ड से सन 2010 में  उन्हें सम्मानित किया गया।
11.आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश में शामिल 2009,2010 2011
12. सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए सन 2010 में आईसीसी पुरस्कार सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
13. विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर सन 2010 में दिया गया।
14.एलजी पीपल्स चॉइस अवार्ड से सन 2010 में सम्मानित किया गया ।
15.इनको मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि भारतीय वायुसेना के द्वारा सम्मानित किया गया।
16.कैस्ट्रोल वर्ष के इंडियन क्रिकेटर सन 2011 में सम्मानित किया गया।
17.इनको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड बीसीसीआई के द्वारा सन 2011 में दिया गया।
18.ऑस्ट्रेलिया सरकार के द्वारा सन 2012 में ऑस्ट्रेलिया के आदेश के मानव सदस्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
19.विजडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित सन 2012 किया गया था।
20.भारतीय संसद में राज्यसभा के मनोनीत सदस्य सन 2012 में हुए।
21.भारतीय पोस्टल सर्विस ने सन 2013 में सचिन का एक डाक टिकट जारी किया ।

सचिन तेंदुलकर रोचक तथ्य

1.सचिन तेंदुलकर बचपन में एक फ़ास्ट बॉलर बनना चाहते थे ।
2.1988 में भारत और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुआ था। इस क्रिकेट मैच में सचिन ने पाकिस्तान के तरफ से फील्डिंग की थी।
3.सचिन बल्लेबाजी राइट हाथों से करते थे लेकिन वो लिखने का काम लेफ्ट हाथ से करते हैं ।
4.सन 1998 में सचिन तेंदुलकर ने अपनी पूरी टीम के लिए बैंगन का भर्ता बनाया था।
5.सचिन तेंदुलकर का पहला विज्ञापन बूस्ट कंपनी के लिए किया था।
6.सचिन तेंदुलकर ने एक साथ रणजी, दलीप और ईरानी ट्राफी के पहले मैचों मे शतक बनाया था। यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया।
7.अपना पहला प्रथम श्रेणी का क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने केवल 14 वर्ष की उम्र में मुंबई की तरफ से खेला था।
8.सबसे पहले सचिन को स्टंप आउट  इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज एक्ष्ले गिल्स किया था।
9.सबसे पहले सचिन को स्टंप आउट  इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज एक्ष्ले गिल्स किया था।
Sachin Tendulkar Biography in Hindi। सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय
Even though you have outgrown my lap, you will never outgrow my heart.

सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति

सचिन तेंदुलकर की संपत्ति के बारे में बात करें तो हमें यह पता चलता है कि कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रु  है। मात्र 16 साल की उम्र में अपना क्रिकेट करियर को स्टार्ट किए थे और अभी इनका उम्र 50 साल हो चुका है। इस दौरान उन्होंने अच्छी खासी कमाई की है। इसके अलावा यह ब्रांड प्रमोशन का भी काम करते हैं।

Sachin Tendulkar On His 2011 WC “Secret Weapon”, Vada Pav & Public Disguise | BwC S5E1| Part 1

Vinod Paul

मेरा नाम विनोद पॉल हैं और मैं पिछले एक साल से Knowledge Folk के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूँ। आपको बता दूँ कि मुझे लिखने का बहुत शौक हैं खासकर पॉलिटीशन्स के बारे में। अब ज्यादा क्या ही बताऊँ मेरे बारे में। आप कमेंट करके बता सकते हैं कि मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको कैसा लगता हैं।

Leave a Reply

You are currently viewing Sachin Tendulkar Biography in Hindi। सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय