इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
आज हमलोग इस आर्टिक्ल में भारतीय ऐथलीट मुरली श्रीशंकर के जीवन के बारे में जानने वाले हैं । आप इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़िएगा ।
मुरली श्रीशंकर जीवन परिचय [ Murali Sreeshankar Biography In Hindi ]
नाम (Name) | मुरली श्रीशंकर |
जन्मदिन (Birthday) | 27 मार्च 1999 दिन शनिवार |
उम्र ( Age) | 23 साल ( 2022) |
गृहनगर (Hometown) | पलक्कड़, केरल भारत |
स्कूल (School) | केंद्रीय विधालय, कांजीकोड़ केरल |
कॉलेज (College) | एनएसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पलक्कड़, केरल भारत |
शिक्षा (Education) | बैचलर ऑफ़ साइंस (मैथमेटिक्स ) |
शौक ( Hobby) | मोबाइल गेम खेलना, दोस्तो के संघ समय बिताना । |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | ***** |
माता का नाम (Mother’s Name) | केएस बिजिमोल ( पूर्व 800 मिटर रन्नर ) |
पिता का नाम (Father’s Name) | एस मुरली ( रेलवे कर्मचारी ) |
बहन का नाम (Sister’s Name) | श्री पार्वती |
धर्म (Religion) | सनातन ( हिन्दू) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
कुल संपति (Net Worth) | ***** |
![मुरली श्री शंकर जीवन परिचय । Murali Sreeshankar Biography In Hindi [ Murali Sreeshankar Age, Birthday, Net worth, Girlfriend] 1 knowledge folk मुरली श्री शंकर जीवन परिचय । Murali Sreeshankar Biography In Hindi [ Murali Sreeshankar Age, Birthday, Net worth, Girlfriend]](https://knowledgefolk.in/wp-content/uploads/2022/08/%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%AF-%E0%A5%A4-Murali-Sreeshankar-Biography-In-Hindi-Murali-Sreeshankar-Age-Birthday-Net-worth-Girlfriend-1024x576.webp)
कौन हैं मुरली श्रीशंकर [Kaun Hai Murali Sreeshankar]
मुरली श्रीशंकर एक भारतीय ऐथलीट हैं जो लंबी कूद प्रतियोगिताओ के लिए जाने जाता हैं । 20 साल के उम्र में श्री शंकर ने अपनी लंबी कूद कैरियर में तीन बार 8 मिटर का स्कोर पार किया था ।16 मार्च 2021 के उन्होने 8.26 मिटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और खुद ही अपने पिछले रेकॉर्ड को तोड़ते हुये 8.20 मिटर पार कर गए ।
मुरली श्रीशंकर का जन्म कब और कहाँ हुआ था [ Murali Sreeshankar Birthday]
मुरली श्री शंकर का जन्म केरल के पलक्कड़ में 27 मार्च 1999 को शनिवार के दिन हुआ था । इनके माता का नाम केएस बिजिमोल हैं जो पूर्व रन्नर रह चुकी हैं । तथा इनके पिता का नाम एस मुरली हैं जो कि पेशे से पूर्व रेलवे कर्मचारी रह चुके हैं ।
मुरली श्रीशंकर की शिक्षा [ Murali Sreeshankar Education]
मुरली श्री शंकर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई केंद्रीय विधालय, कांजीकोड़ केरल की तथा कॉलेज की पढ़ाई एनएसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ़ साइंस (मैथमेटिक्स ) की पढ़ाई की
मुरली श्रीशंकर की परिवार [ Murali Sreeshankar Family]
मुरली श्री शंकर के परिवार में उनके माता – पिता तथा बहन हैं । उनके माता का नाम माता का नाम केएस बिजिमोल हैं जो पूर्व रन्नर रह चुकी हैं । तथा इनके पिता का नाम एस मुरली हैं जो कि पेशे से पूर्व रेलवे कर्मचारी रह चुके हैं । श्री शंकर के बहन का नाम श्री पार्वती (हेप्टाथलीट) हैं ।
मुरली श्री शंकर का कैरियर [ Murali Sreeshankar Career ]
मुरली श्री शंकर ने साल 2018 के मार्च महीने में फेडरेशन कप में 7.99 मीटर की छलांग लगाई थी । उसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) मुरली श्री शंकर ने नाम लिखवाया था । लेकिन पथरी के शिकायत के कारण उन्होने अपना नाम राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) से वापस ले लिया । और पथरी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए ।
जब मुरली श्री शंकर अस्पताल से ठीक होकर घर आए तो उनके 6 किलो वजन घाट चुका था । अपने कमजोरी को देखते हुए मुरली श्री शंकर ने महासंघ से कहाँ ” मैं आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकूँगा” । इसके बाद भी मुरली श्री शंकर को भेजा गया । और वहाँ जाकर 7.95 मीटर का छलांग लगाकर छठा स्थान प्राप्त किया । इतना कमजोरी होने के बाद भी छठा स्थान प्राप्त करना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि थी ।
![मुरली श्री शंकर जीवन परिचय । Murali Sreeshankar Biography In Hindi [ Murali Sreeshankar Age, Birthday, Net worth, Girlfriend] 2 knowledge folk मुरली श्री शंकर जीवन परिचय । Murali Sreeshankar Biography In Hindi [ Murali Sreeshankar Age, Birthday, Net worth, Girlfriend]](https://knowledgefolk.in/wp-content/uploads/2022/08/%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%AF-%E0%A5%A4-Murali-Sreeshankar-Biography-In-Hindi-Murali-Sreeshankar-Age-Birthday-Net-worth-Girlfriend.png)
असफल होने के बाद भी मुरली श्री शंकर ने हार नहीं मानी और अपने फ़िटनेस पर कड़ी मेहनत करने लगे । उनका जो वजन घट गया था उसे फिर से बढ़ाने के लिए अपने फ़िटनेस पर कड़ी मेहनत करने लगे । परिवार से भी उनको बहुत सहयोग मिल रहा था । आपको बता दे कि मुरली श्री शंकर के माता केएस बिजिमोल तथा पिता एस मुरली दोनों अपने समय के ऐथलीट रह चुके हैं । यही कारण हैं उनके माता – पिता खूब सहयोग करते थे ।
आखिरकार ओ समय आ ही गया जब मुरली श्री शंकर की कड़ी मेहनत रंग लाई । साल 2018 में ओड़ीसा के भूनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होने 8.20 मीटर की छलांग लगाकर रेकॉर्ड तोड़ दिया
मुरली श्री शंकर ने साल 2019 में आयोजित होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया । आपके जानकारी के लिए बता दे कि मुरली श्री शंकर विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप क्वालीफाई करने वाले प्रथम भारतीय ऐथलीट हैं ।
इनके बारे में भी पढिए ।
Commonwealth Game 2022: मुरली श्री शंकर
मुरली श्री शंकर श्री शंकर ने लॉन्ग जंप में कमाल कर दिया हैं । उन्होने ट्रैक अंड फील्ड में सिलवर मेडल जीता । 2022 के इस कॉमनवेल्थ गेम में मुरली श्री शंकर 19वां पदक जीत कर भारत के झोली डाल दी हैं । आपको बता दे कि श्री शंकर ने 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिलवर मेडल प्राप्त किया ।
Web Story
कौन हैं मुरली श्रीशंकर [Kaun Hai Murali Sreeshankar]
मुरली श्रीशंकर एक भारतीय ऐथलीट हैं जो लंबी कूद प्रतियोगिताओ के लिए जाने जाता हैं । 20 साल के उम्र में श्री शंकर ने अपनी लंबी कूद कैरियर में तीन बार 8 मिटर का स्कोर पार किया था ।16 मार्च 2021 के उन्होने 8.26 मिटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 2021 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और खुद ही अपने पिछले रेकॉर्ड को तोड़ते हुये 8.20 मिटर पार कर गए ।
Commonwealth Game 2022: मुरली श्री शंकर
मुरली श्री शंकर श्री शंकर ने लॉन्ग जंप में कमाल कर दिया हैं । उन्होने ट्रैक अंड फील्ड में सिलवर मेडल जीता । 2022 के इस कॉमनवेल्थ गेम में मुरली श्री शंकर 19वां पदक जीत कर भारत के झोली डाल दी हैं । आपको बता दे कि श्री शंकर ने 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिलवर मेडल प्राप्त किया ।
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |