इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
आज हम इस आर्टिक्ल में कुश्ती के दुनिया के सुपरस्टार गीता फोगाट के जीवन के बारे में जानने वाले हैं । इनके जीवनी के ऊपर एक फिल्म भी बनी थी जो काफी प्रसिद्ध भी हुआ था । उस फिल्म का नाम हैं दंगल । जिसमे आमीर खान गीता फोगाट के पिता का किरदार निभाए थे । आज हम इस आर्टिक्ल गीता फोगाट के जीवनी को इस एक ही आर्टिक्ल में विस्तार से जानने वाले हैं, तो आप इस आर्टिक्ल को पुर जरूर पढ़िएगा ।
![गीता फोगाट जीवन परिचय । Geeta Phogat Biography in Hindi [Geeta Phogat Biography, Age, Husband, Net Worth, Medals] 1 knowledge folk गीता फोगाट जीवन परिचय । Geeta Phogat Biography in Hindi [Geeta Phogat Biography, Age, Husband, Net Worth, Medals]](https://knowledgefolk.in/wp-content/uploads/2022/08/%E0%A4%97%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%9F-%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%AF-%E0%A5%A4-Geeta-Phogat-Biography-in-Hindi-Geeta-Phogat-Biography-Age-Husband-Net-Worth-Medals-1-1024x576.webp)
गीता फोगाट फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी हैं । गीता पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जो ओलंपिक के ग्रीष्मकालीन खेल में अपनी योग्यता को साबित की ।
गीता फोगाट जीवन परिचय [Geeta Phogat Biography in Hindi]
पूरा नाम (Full Name) | गीता कुमारी फोगाट |
प्रसिद्ध नाम (Famous Name) | गीता फोगाट |
जन्मदिन (Birthday) | 15 दिसम्बर 1988 |
उम्र (Age) | 33 वर्ष |
जन्म स्थान (Birth Place) | भिवानी,बलाली, हरियाणा |
माता का नाम (Mother’s Name) | शोभा कौर |
पिता का नाम (Father’s Name) | महावीर सिंह फोगाट |
बहन का नाम (Sister’s Name) | बबीता फोगाट, संगीता फोगाट, ऋतु फोगाट |
भाई का नाम (Brother’s Name) | दुष्यंत फोगाट |
पति का नाम (Husband’s Name) | पवन कुमार |
कुल संपति (Net Worth) | 2 मिलियन डॉलर |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | सनातन (हिन्दू) |
कोच (Coach) | महावीर सिंह फोगाट (उनके पिता ही उनका कोच थे ) |
गीता फोगट का जन्म कब और कहाँ हुआ था [Geeta Phogat Birthday]
गीता फोगाट का जन्म 15 दिसम्बर 1988 को बलाली, हरियाणा में हुआ था । इनके माता का नाम शोभा कौर हैं तथा इनके पिता का नाम महावीर सिंह फोगाट हैं । इनके बहने भी जिनके नाम हैं बबीता फोगाट, संगीता फोगाट और ऋतु फोगाट ।
गीता फोगाट की शिक्षा [ Geeta Phogat Education]
गीता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने जिले भिवानी से ही पूरी की । इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से पूरी की । इसके साथ – साथ पढ़ाई के साथ पहलवानी भी करती थी । उनके लिए एक साथ पढ़ाई और पहलवानी कर पाना आसान नही था । पहलवानी करके आने के बाद पढ़ाई करने के बिल्कुल भी मन नही करता था क्योकि शरीर पहलवानी कर करके थक जाता था । फिर भी उन्होने दोनों किया और यही उनकी मेहनत और लगन, आज उन्हे पहलवानी के दुनिया का सुपरस्टार बना दिया ।
गीता फोगाट की शादी कब हुई [ Geeta Phogat Marriage ]
गीता फोगाट ने 20 नवंबर 2016 को पवन कुमार नाम के एक पहलवान से शादी कर ली । आपको बता दे कि पवन कुमार गीता से उम्र में पाँच साल छोटे हैं । गीता के शादी में 5000 से अधिक लोग शामिल हुए थे । बड़े – बड़े नेता और अभिनेता भी शादी में आए हुए थे, जिसमे एक बड़े अभिनेता आमीर खान भी शामिल थे ।
![गीता फोगाट जीवन परिचय । Geeta Phogat Biography in Hindi [Geeta Phogat Biography, Age, Husband, Net Worth, Medals] 2 knowledge folk गीता फोगाट जीवन परिचय । Geeta Phogat Biography in Hindi [Geeta Phogat Biography, Age, Husband, Net Worth, Medals]](https://knowledgefolk.in/wp-content/uploads/2022/08/%E0%A4%97%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%9F-%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%AF-%E0%A5%A4-Geeta-Phogat-Biography-in-Hindi-Geeta-Phogat-Biography-Age-Husband-Net-Worth-Medals-2-1024x576.webp)
गीता फोगाट का प्रशिक्षण और संघर्ष [ Geeta Phogat’s Training and struggle ]
गीता को बचपन से पहलवानी का कोई शौक नहीं था । ओ पहलवान कभी भी नहीं बनना चाहती थी । लेकिन पिता महावीर सिंह फोगाट को बहुत मेहनत और संघर्ष करना पड़ा था अपने बेटियों को पहलवानी के रास्ते पर लाने के लिए । वैसे भी बचपन में किसी भी बच्चे को पढ़ाई करना अच्छा नहीं लगता हैं। किसी भी तरह माता – पिता बच्चे स्कूल भेजते हैं । फिर बच्चे को पढ़ाई में मन लग जाता हैं और ओ पढ़ाई करने लगता हैं ।
ठीक ऐसे ही हुआ गीता फोगाट के साथ। पहले तो उन्हे कुशती में कोई दिलचस्पी नहीं थी । लेकिन जैसे-जैसे उनके पिता उन्हे प्रशिक्षित करते गए वैसे – वैसे उन्हे कुश्ती पसंद आती गई । जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि गीता के पिता अपने समय के बहुत बड़े पहलवान रह चुके हैं ।
गीता फोगाट आज ऐसे ही इतनी बड़ी महिला पहलवान नहीं बनी हैं उन्हे बचपन से मेहनत, संघर्ष और लोगो के ताने सहने पड़े थे । लोगो उनके पिता महावीर सिंह फोगाट को देख कर ताने मारना शुरू कर देते थे “देखो बेटी से पहलवानी करवाने वाला आ गया , ये लड़को का काम हैं महावीर! किसी लड़की के बस कि बात नहीं हैं, लड़कियां सिर्फ घर के सोभा बढ़ाने के लिए होती हैं , घर से बाहर निकलकर पहलवानी करने के लिए नही होती” ।
उनके गाँव वाले तो ऐसे ताना मारा करते थे , लेकिन याद रखिए ताने मरने वालों का नाम कभी इतिहास में नही लिखा जाता ओ सिर्फ भीड़ का हिस्सा बनकर ही रह जाते । जो इस ताने को सहकर आगे बढ़ जाता हैं फिर उसका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता हैं ।
गीता फोगाट का कैरियर [Geeta Phogat Career]
गीता फोगाट ने अपने कैरियर की शुरुआत गोल्ड मेडल जीत कर की थी । साल 2009 में कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप से हुई थी । यह प्रतियोगिता 2009 में जलंधर में 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक चली थी । इस प्रतियोगिता में गीता ने स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीती थी । और इसके बाद एक बाद एक लगातार मेडल जीती चली गई और जमाने को दिखा दिया की लड़कियां किसी भी मामले में किसी से भी कम नही हैं । गीत ने पटियाला के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में अपने दूसरे कोच ओपी यादव से ट्रेनिंग ली ।
इनके बारे में भी पढ़िए ।
गीता फोगाट मेडल [Geeta Phogat Medal]
जगह / खेल | पदक / साल |
जलंधर, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप | 2009, स्वर्ण पदक |
दिल्ली, राष्ट्रमंडल खेल | 2010, स्वर्ण पदक |
लंदन मेलबर्न, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप | 2011, स्वर्ण पदक |
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप | 2012, कांस्य पदक |
अस्ताना एफ़आईएल (FILA ASIAN OLYMPIC QUALIFICATION TOURNAMENT) | 2012, स्वर्ण पदक |
गुमी, एशियन चैम्पियनशिप | 2012, कांस्य पदक |
जोहान्सबर्ग, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप | 2013, रजत पदक |
दोहा, एशियन चैम्पियनशिप | 2015, कांस्य पदक |
गीता फोगाट की शिक्षा [ Geeta Phogat Education]
गीता फोगाट ने 20 नवंबर 2016 को पवन कुमार नाम के एक पहलवान से शादी कर ली । आपको बता दे कि पवन कुमार गीता से उम्र में पाँच साल छोटे हैं । गीता के शादी 5000 से अधिक लोग शामिल हुए थे । बड़े – बड़े नेता और अभिनेता भी शादी में आए हुए थे, जिस मे एक बड़े अभिनेता आमीर खान भी शामिल थे ।
गीता फोगट का जन्म कब और कहाँ हुआ था [Geeta Phogat Birthday]
गीता फोगाट का जन्म 15 दिसम्बर 1988 को बलाली, हरियाणा में हुआ था । इनके माता का नाम शोभा कौर हैं तथा इनके पिता का नाम महावीर सिंह फोगाट हैं । इनके बहने भी जिनके नाम हैं बबीता फोगाट, संगीता फोगाट और ऋतु फोगाट ।
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
Hello there! I simply want to offer you a huge thumbs up for the great information you have here on this post. I will be coming back to your web site for more soon.