इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
आज हम इस आर्टिक्ल में भारतीय ओलंपिक एथलीट (फ्रीस्टाइल रेसलर ) पहलवान दीपक पूनिया के बारे में जानने वाले हैं । जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि इस साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जित कर दीपक ने इतिहास रच दिया हैं। आज हम इस आर्टिकल में इनके बारे में ही जानने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल पूरा अंत तक जरूर पढ़ियेगा।
दीपक पूनिया जीवन परिचय [Deepak Punia Biography]
प्रसिद्ध नाम (Famous Name) | दीपक पूनिया |
वास्तविक नाम (Real Name) | नबी सूबेदार दीपक पूनिया |
जन्मदिन (Birthday) | 19 मई 1999 |
जन्म स्थान (Birth Place) | छारा,इज्जर, हरियाणा |
गृहनगर (Hometown) | इज्जर , हरियाणा |
उम्र (Age) | 23 वर्ष |
पेश (Profession) | ओलंपिक एथलीट (फ्रीस्टाइल रेसलर ) |
माता का नाम (Mother’s Name) | कृष्णा पूनिया |
पिता का नाम (Father’s Name) | सुभाष पूनिया |
बहन का नाम (Sister’s Name) | नीरू पूनिया |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | ***** |
कोच (Coach) | सतपाल, वीरेंद्र कुमार |
धर्म (Religion) | सनातन (हिन्दू) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
हाइट (Height) | 1.73m |
कुल संपति (Net Worth) | $1m (मिलियन) |
![दीपक पूनिया जीवन परिचय । Deepak Punia Biography In Hindi [Deepak Punia Biography Age, Girlfriend, Net worth, Medal, Award] 1 knowledge folk दीपक पूनिया जीवन परिचय । Deepak Punia Biography In Hindi [Deepak Punia Biography Age, Girlfriend, Net worth, Medal, Award]](https://knowledgefolk.in/wp-content/uploads/2022/08/%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A4%95-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%AF-%E0%A5%A4-Deepak-Punia-Biography-In-Hindi-Deepak-Punia-Biography-Age-Girlfriend-Net-worth-Medal-Award-1024x576.webp)
दीपक पूनिया का जन्म कब और कहाँ हुआ था [Deepak Punia Birthday]
दीपक पूनिया का जन्म 19 मई 1999 को गाँव छारा जिला इज्जर हरियाणा में हुआ था । इनके माता का नाम कृष्णा पूनिया तथा इनके पिता का नाम सुभाष पूनिया हैं । इनकी एक बहन भी जिनकी नाम नीरू पूनिया हैं ।
दीपक पूनिया शिक्षा [Deepak Punia Education]
एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे दीपक को बचपन से कुश्ती, पहलवानी जैसे चीज़ों काफी मन लगता था । दीपक अपने गाँव के एक छोटे से स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की । वें अपने पढ़ाई के दौरान ही कुश्ती भी किया करते थे । छोटे – छोटे कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया करते थे । उनका सपना था कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहलवानी करे । यही कारण हैं वें अपने प्रशिक्षण पर ज्यादा ध्यान देने लगे और बेहतर प्रशिक्षण के लिए छत्रसाल स्टेडियम के प्रसिद्ध रेसलर गुरु सतपाल से प्रशिक्षण ली ।
दीपक पूनिया का कैरियर [Deepak Punia Carrer]
साल 2015 में छत्रसाल स्टेडिम से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होने वर्ल्ड कैडेट चैम्पियनशिप में भाग लिया और अपनी ताकत को दिखया हालांकि इन्हे पहली बार हार का सामना करना पड़ा । 2015 में ही फिर से विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और तीनों बार मेडल जीते ।
साल 2018 में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप दीपक ने अपने देश का नाम ऊंचा करते हुए गोल्ड मेडल जीते । इसी साल विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में दीपक ने रजत पदक को अपने नाम किया । साल 2019 में दीपक ने एशियाई चैम्पियनशिप कांस्य पदक को अपने नाम किया ।
दीपक पुनिया टोक्यो ओलंपिक 2020: टोक्यो ओलंपिक 2020 में दीपक पूनिया ने अपने हुनर से कोलम्बिया के टाइग्रेरोस को हराकर सेमी फाइनल में पहुँच गए । दीपक अपने फ़्रीस्टाइल प्रदर्शन से 85 किलो वर्ग श्रेणी के क्वार्टर में चीन के खिलड़ी को धूल चटा दिया । दीपक 6-3 से हराकर सेमी फ़ाइनल के खिताब को अपने नाम कर लिया । अंत में अपनी मेहनत के बदौलत जीत हासिल की ।
इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में दीपक ने फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 86 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल वर्ग में 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता हैं । आपको बता दे कि कॉमनवेल्थ गेम्स में दीपक का यह पहला गोल्ड मेडल हैं ।
इनके बारे में भी पढ़िए ।
इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में दीपक ने फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 86 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल वर्ग में 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता हैं । आपको बता दे कि कॉमनवेल्थ गेम्स में दीपक का यह पहला गोल्ड मेडल हैं ।
दीपक पूनिया का जन्म कब और कहाँ हुआ था [Deepak Punia Birthday]
दीपक पूनिया का जन्म 19 मई 1999 को गाँव छारा जिला इज्जर हरियाणा में हुआ था । इनके माता का नाम कृष्णा पूनिया तथा इनके पिता का नाम सुभाष पूनिया हैं । इनकी एक बहन भी जिनकी नाम नीरू पूनिया हैं ।
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
Thank you for sharing this amazing content. I like your post and I will shard the great article with my friends.