KL Rahul Biography in Hindi। के॰ एल॰ राहुल जीवन परिचय ।

KL Rahul Biography in Hindi। के॰ एल॰ राहुल जीवन परिचय ।
KL Rahul Biography in Hindi। के॰ एल॰ राहुल जीवन परिचय ।

KL Rahul Biography In Hindi – क्रिकेट भारत का राष्ट्रीय खेल तो नहीं है लेकिन भारतीयों के द्वारा क्रिकेट को राष्ट्रीय खेल से अधिक महत्व दिया जाता है और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति अलग ही दिवानगी देखने को मिलती है और क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों के व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानने की इच्छा रखते है।

जिसके चलते हमारी टीम ने इस आर्टिकल को तैयार किया है जिसमें हम भारतीय क्रिकेट प्लेयर केएल राहुल के जीवन पर चर्चा करेंगे और उनके रिकॉर्ड, सम्पत्ति, पूरा नाम, गर्लफ्रेंड, परिवार आदि के बारे में बताएंगे और केएल राहुल के जीवन जीवन से जुडे कुछ तथ्यों के बारे में भी चर्चा करेंगे। जिसके बारे में शायद नहीं जानते होंगे। इसलिए अगर आप क्रिकेट प्रेमी है या केएल राहुल के फैन है तो इस आर्टिकल के आखिर तक हमारे साथ बने रहे। जिससे आप किसी भी प्वाइंट को मिस ना करें। तो चलिए शुरु करते हैं –

KL Rahul Biography (के॰ एल॰ राहुल जीवन परिचय ।)

पूरा नाम (Full Name)कन्नूर लोकेश राहुल
उप नाम (Nick Name)केएल राहुल
जन्म तिथि (Date of Birth)11 अप्रैल 1992
जन्म स्थान (Birth Place)बैंगलौर,कर्नाटक (भारत)
राष्ट्रीयता ( Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)लिगायत
प्रसिद्ध (Famous)क्रिकेट (विकेटकीपर)
आईपीएल टीम (IPL Team)लखनऊ सुपर जाइंट्स (2022 से)
शिक्षा (Education)वाणिज्य से स्नातक (B Com)
कॉलेज (College)श्री महावीर जैन कॉलेज , बैंगलुरु
स्कूली शिक्षा (Schooling)NITK इंग्लिश पब्लिक स्कूल (सुरथकाली)
विवाहित स्थिति (Married Status)विवाहित
पत्नी (Wife)अथिया शेट्टी

के. एल. राहुल का प्रारम्भिक जीवन –

के एल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है। जिनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को बैंगलुरु, कर्नाटक में एक सामान्य वर्गीय परिवार में हुआ था और इनके पिता जी नाम केएन राहुल था। जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटका में प्रोफेसर थे और माता का नाम राजेश्वरी देवी था। जो सामान्यतः एक हाउस वाइफ थी और पिता जी एक प्रोफ़ेसर होने के बाबजूद भी KL Rahul का शिक्षा की तरफ़ ज्यादा ध्यान नहीं था, लेकिन वे खेल की तरफ़ ज्यादा आकर्षित थे।

जिसके चलते उनके पिता जी ने 11 वर्ष के आयु में एक क्रिकेट एकेडमी प्रवेश दिलवा दिया है। जहां इन्होंने मेहनत से क्रिकेट सिखा और आज इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ़ से ओपनिंग और विकेट कीपिंग करते है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को विश्व की सबसे बड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट लीग है उसमें लखनऊ सुपर जेंट्स की कप्तान की भूमिका भी वर्ष 2021 से निभा रहे है और उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइज हैदराबाद, पंजाब किंग्स आदि टीमों का हिस्सा रह चुके है।

केएल राहुल का परिवार (Family)

कन्नूर लोकेश राहुल के परिवार हिंदू परिवार है और इनके पिता का नाम केएन राहुल तथा माता का नाम राजेश्वरी देवी है। लोकेश राहुल की बहन भी है जिसका नाम भावना हैं।

लोकेश राहुल की सफलता में एक विशेष योग्यदान रहा है क्योंकि राहुल स्वयं बताया है कि उनकी बहन ने उन्हें बचपन से ही क्रिकेट के लिए सपोर्ट किया है। इन सब अलावा वर्तमान में उनकीपत्नी अथिया शेट्टी भी परिवार का हिस्सा है जो कि बॉलीवुड हीरो सुनील शेट्टी की बेटी है। जिनका विवाह K L Rahul से 23 जनवरी 2023 को हुआ था। कहा जाता है कि विवाह से पहले बहुत दिनों तक अफेयर भी चला था। जिसके चलते ये दोनों काफ़ी दिनों तक मीडिया में छाए रहे थे।

KL Rahul Biography in Hindi। के॰ एल॰ राहुल जीवन परिचय ।

केएल राहुल की शिक्षा (Education)

KL Rahul ने ग्यारह वर्ष की आयु में ही क्रिक्रेट एकेडमी ज्वाइन कर ली थी। जिसके चलते ये शिक्षा की तरफ़ ज्यादा ध्यान नहीं दे सके। लेकिन इनके पिता जी एक प्रोफ़ेसर थे। जिस कारण इन्हें क्रिकेट के चलते अपनी पढ़ाई को भी जारी रखना परा और इन्होंने एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल, सूरतकल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। जहां से राहुल ने वाणिज्य में स्नातक (B. Com) की परीक्षा पास की।

केएल राहुल की सम्पत्ति (Networth)

भारत के अंदर वर्तमान समय में क्रिकेटरों के प्रति लोगों का प्रेम बहुत बढ़ गया है। जिसके चलते अधिक से अधिक कम्पनी क्रिकेट्स से अपने विज्ञापन को करवाना चाह रही है और यह मुख्य कारण की क्रिकेट की संपत्ति बहुत अधिक होती जा रही है।

वही अगर KL Rahul की सम्पत्ति लगभग 99 करोड़ की है और ये प्रत्येक वर्ष लगभग 30 करोड़ कमाते हैं अधिकतम कमाई BCCI से करते है क्योंकि BCCI ने केएल राहुल को ग्रेड ए की श्रेणी में रखा है जिसके चलते इन्हें प्रत्येक वर्ष 5 करोड़ की राशि प्रदान की जाती है वहीं ये टेस्ट मैच के लिए 3 लाख, वन डे के लिए 2 लाख और टी20 के 1.50 लाख रुपये फीस के रुप में लेते हैं और Man of Match तथा IPL से भी इनकी आय का एक बहुत बड़ा हिस्सा आता है।

केएल राहुल अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत

लोकेश राहुल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से किया था। उन्होंने अपना पहला Test Match ऑस्ट्रेलिया के खिलाप 26 दिसंबर 2014 को मेलबर्न में खेला था और अब तक ये 2500 से अधिक रन बना चुके है जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है और राहुल का टेस्ट मैच में हाईएस्ट स्कोर 199 का है।

केएल राहुल के ODI कैरियर

राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) मैच 11 जून 2016 को जिम्बाबे के खिलाप खेला था और पहले ही मैच 100 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय ओडीआई टीम का एक अहम हिस्सा बन गए और अब ये ODI में इंडिया टीम के लिए 2642 रन बना चुके है। जिसमें इनका हाईएस्ट स्कोर रिकॉर्ड 122 रन का है।

केएल राहुल का टी20 कैरियर

KL राहुल ने भारत की तरफ़ से पहला T20 मैच 26 दिसंबर को जिम्बांबे के खिलाप खेला था। जहां इनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा और ये पहले मैच में 0 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इनका T20 कैरियर काफ़ी अच्छा साबित हुआ। इन्होंने अब तक 56 से अधिक T20 मुकाबले खेले है जिसमें 1800 से अधिक रन बनाए हैं और हाईएस्ट 122 रन का रिकॉर्ड है।

केएल राहुल का आईपीएल कैरियर

केएल राहुल IPL में एक सफल खिलाड़ी के रुप में साबित हुए। इन्होंने IPL डेब्यू 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के तरफ से किया था और फिर पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे और वर्ष 2022 से लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान की भूमिका निभा रहे है। इसके साथ ही इन्होंने IPL में अब तक 152 मैच खेले है जिसमें 3800 से अधिक रन बनाए है जिसमें 4 शतक और 30 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

KL Rahul Biography in Hindi। के॰ एल॰ राहुल जीवन परिचय ।
KL Rahul Biography in Hindi। के॰ एल॰ राहुल जीवन परिचय ।

KL Rahul Batting Career Summary

TESTODIT20IPL
MATCH475572118
INN815368109
RUNS2642200322654163
AVG33.4445.5237.7546.78
SR51.6486.26139.13134.42
HS199112110132
NO29820
BF5116232216283097
100s7524
200s0000
50s13132233
4s317154191355
6s184699168

केएल राहुल जीवन से जुड़े रोचक तथ्य

  • केएल राहुल अपने जीवन का आदर्श राहुल द्रविड़ को मानते है जो भारत के पूर्व क्रिकेटर है।
  • उनके पिता जी सुनील गावस्कर के फैन थे जिसके चलते उन्होंने सुनील गावस्कर के बड़े बेटे रोहन गावस्कर के नाम पर इनका नाम राहुल रखा था।
  • इनके पिता जी अपने कॉलेज टीम के क्रिकेट प्लेयर थे। जिसके चलते वे उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित करते थे।
  • लोकेश राहुल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले स्टेट स्तर पर कर्नाटक की टीम से खेल चुके है।

KL Rahul Interview

केएल राहुल से अक्सर पुछे जाने वाले सवाल – जवाब

Q.1 – केएल राहुल का पूरा नाम क्या है?

केएल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है।

Q.2 – लोकेश राहुल की पत्नी (wife) का नाम क्या है?

लोकेश राहुल की पत्नी का नाम अथिया शेट्टी है।

Q.3 – केएल राहुल किस आईपीएल टीम से खेलते है?

ये वर्तमान लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलते है और उसके कप्तान की भूमिका निभा रहे है।

आज हमने आपको इस आर्टिकल में भारतीय खिलाडी केएल राहुल की जीवनी (KL Rahul Biography in Hindi) के बारे में बताया और उम्मीद करते है कि जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इसके आलावा अगर आप आर्टिकल में कोई सुधार या बदलाब चाहते है तो कमेंट बॉक्स में बेझिझक कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वार आपकी कमेंट जल्द से जल्द प्रतिउत्तर प्रदान किया जायेगा। धन्यवाद!

Dushyant Kumar

मैं उत्तर प्रदेश के बरेली डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला हूं और पिछले 4 वर्ष में विभिन्न Blogs पर कंटेंट राइटर के रूप में कार्य कर चुका हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लेखों के माध्यम से दी जाने वाली इंफॉर्मेशन आपके लिए Useful साबित होती होगी।

Leave a Reply

You are currently viewing KL Rahul Biography in Hindi। के॰ एल॰ राहुल जीवन परिचय ।