इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बजरंग पूनिया ने शानदार पहलवानी दिखते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया हैं । इस से पहले बजरंग पूनिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रौशन किया था । आज हम इस आर्टिक्ल में इनके बारे में ही जानने वाले हैं । तो आप इस आर्टिक्ल को अंत तक जरूर पढ़िएगा ।
बजरंग पूनिया जीवन परिचय [Bajrang Punia Biography]
नाम (Name) | बजरंग पूनिया |
जन्मदिन (Birthday) | 26 फरवरी 1994 |
जन्म स्थान (Birth Place) | खुदान गाँव, इज्जर हरियाणा |
माता का नाम (Mother’s Name) | ओमप्यारी पूनिया |
पिता का नाम (Father’s Name) | बलवान सिंह पूनिया |
पत्नी का नाम ( Wife’s Name) | संगीता फोगाट |
कोच | एम्जारियास बेन्टिनिडी |
हाइट ( Height) | 1.66m |
धर्म ( Religion) | सनातन (हिन्दू) |
जाती (Caste) | जाट |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
शिक्षा (Education) | ग्रेजुएशन |
कॉलेज (College) | महर्षि दयानन्द विश्वविधालय |
पेशा (Profession) | फ्री स्टाइल रेसलर |
कुल संपति (Net Worth) | ***** |
![बजरंग पूनिया जीवन परिचय । Bajrang Punia Biography In Hindi [Bajrang Punia Biography age, wife, Net worth, Medal] 1 knowledge folk बजरंग पूनिया जीवन परिचय । Bajrang Punia Biography In Hindi [Bajrang Punia Biography age, wife, Net worth, Medal]](https://knowledgefolk.in/wp-content/uploads/2022/08/%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%AF-%E0%A5%A4-Bajrang-Punia-Biography-In-Hindi-Bajrang-Punia-Biography-age-wife-Net-worth-Medal-1024x576.webp)
बजरंग पूनिया का जन्म कब और कब हुआ [Bajrang Punia Birthday]
बजरंग पूनिया का जन्म खुदान गाँव, इज्जर हरियाणा में 26 फरवरी 1994 को हुआ था । इनके माता का नाम ओमप्यारी पूनिया हैं तथा इनके पिता का नाम बलवान सिंह पूनिया हैं । ये एक जाट परिवार से संबंध रखते हैं ।
बजरंग पूनिया की शिक्षा [Bajrang Punia Education]
बरजंग पूनिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गाँव के स्कूल से ही पूरी की । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन्होंने मात्र 7 साल के उम्र से ही पहलवानी करना शुरू कर दिया था । पहलवान बनने में इनके पिता का भरपूर सहयोग मिला । आपके जानकारी के लिए बता दे कि बजरंग ने स्नातक की पढ़ाई महर्षि दयानन्द विश्वविधालय से की । कुछ समय के लिए बजरंग ने रेलवे टिकेट चेकर का भी काम किया । इनके कोच के नाम योगेश्वर दत्त हैं ।
बजरंग पूनिया की शादी [Bajrang Punia Marriage]
बजरंग पूनिया ने लॉकडाउन में 25 नवंबर 2020 को संगीता फोगाट के संग विवाह रचा ली । लॉकडाउन होने के वजह से शादी में मात्र 21 लोगों को ही सम्मिलित होने की अनुमति थी । इस से अधिक लोग अगर शादी में सम्मिलित होते पुलिस द्वारा कारवाई हो सकती थी । और इस सब का कारण कोरोना था, इसी के चलते शादी – विवाह में मात्र 21 लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति थी । आपको बता दे कि बजरंग पूनिया के पत्नी संगीता फोगाट भी एक महिला पहलवान हैं ।
![बजरंग पूनिया जीवन परिचय । Bajrang Punia Biography In Hindi [Bajrang Punia Biography age, wife, Net worth, Medal] 2 knowledge folk बजरंग पूनिया जीवन परिचय । Bajrang Punia Biography In Hindi [Bajrang Punia Biography age, wife, Net worth, Medal]](https://knowledgefolk.in/wp-content/uploads/2022/08/%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9A%E0%A4%AF-%E0%A5%A4-Bajrang-Punia-Biography-In-Hindi-Bajrang-Punia-Biography-age-wife-Net-worth-Medal-1024x576.jpg)
इनके बारे में भी पढ़िये ।
बजरंग पुनिया का कैरियर [ Bajrang Punia Career ]
2013 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप साल 2013 में बजरंग पूनिया ने अपने रेसलिंग कैरियर की शुरुआत की थी । 2013 में एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप से कैरियर की शुरुआत नई दिल्ली से की थी । इस प्रतियोगिता में बजरंग सेमीफ़ाइनल तक पहुँच चुके थे लेकिन उन्हे अंत हार का सामना करना पड़ा था । |
2013 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में बजरंग ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 60 किलोग्राम वर्ग में रेपेचेज़ राउंड के माध्यम से कांस्य पदक जीता था । वहाँ उनकी सामना मंगोलिया के एनखसैखानी न्याम-ओचिर से हुई थी और बजरंग उन्हे 9 – 2 से हराया था । |
2014 राष्ट्रमंडल खेल बजरंग पुनिया का अगला सामना राष्ट्रमंडल खेल में स्कॉडलैंड के ग्लासगो में डेविड ट्रेमब्ले हुई। जिसे बजरंग ने 1 – 4 से हराकर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 61 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक ( सिल्वर मेडल ) जीता। |
2014 एशियाई खेल 2014 में एशियाई खेल दक्षिण कोरिआ के इंचियोन में हुआ था। इस खेल में बजरंग ने ईरान के मसूद एस्माईलपुरजौयबारी से 1 – 3 से हारने के बाद रजत पदक जीता था। |
2014 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2014 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप कजाकिस्तान के अस्ताना में हुआ था। बजरंग ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 61 किलोग्राम वर्ग में ईरान के मसूद एस्माईलपुरजौयबारी से 0 – 4 से हारकर रजत पदक जीता। क्वार्टर फाइनल में बजरंग का सामान जापान के नोरियुकि ताकात्सुका से हुआ था। जिसे उन्होंने 3 – 1 हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहां उनकी सामना मंगोलिया के नजमंदख लम्गर्मा से हुई थी। जिन्हे 3 – 1 से हराकर रजत पदक जीता था। |
2015 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2015 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप लास वेगास में हुआ था। बजरंग 2015 में अपने साथी नरसिंह यादव के विपरीत लास वेगास में टूर्नामेंट में पदक नहीं जीत पाए। और वें पाँचवे स्थान पर रहे। |
2017 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप बजरंग पुनिया ने 2017 मई में दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता था। |
2018 राष्ट्रमंडल खेल 2018 में राष्ट्रमंडल खेल को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था। वंहा बजरंग ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था। बजरंग ने वेल्स के केन चारिग को हराकर गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक ) जीता था। |
2018 एशियाई खेल बजरंग ने 19 अगस्त को पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यह स्वर्ण पदक जापानी पहलवान ताकातानी दाइची को 11 – 08 से हराकर यह पदक जीता था। |
2018 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2018 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप बुडापेस्ट में हुआ था। यहाँ बजरंग ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। |
2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में बजरंग ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में दूसरी बार रजत पदक जीता था। |
2020 रोम रैंकिंग सीरीज 18 जनवरी 2020 को बजरंग ने रैकिंग श्रृंखला में 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में फाइनल में जॉर्डन ओलिवर को 4 – 3 से हराया था। |
2021 मैटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज 2021 में रोम और इटली में आयोजित मैटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में 65 किलोग्राम के स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। |
राष्ट्रमंडल खेल 2022 ( Commonwealth Games 2022 ) इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कामनवेल्थ गेम्स के 8 वे दिन भारतीय पहलवानों ने सभी को चित करके गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड मेडल जितने वाले पहलवानों का नाम हैं बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक, दीपक पुनिया। इसके अलावा अंशु मालिक सिल्वर मेडल जितने में कामयाब रही। |
बजरंग पूनिया की शादी [Bajrang Punia Marriage]
बजरंग पूनिया ने लॉकडाउन में 25 नवंबर 2020 को संगीता फोगाट के संग विवाह रचा ली । लॉकडाउन होने के वजह से शादी में मात्र 21 लोगों को ही सम्मिलित होने की अनुमति थी । आपको बता दे कि बजरंग पूनिया के पत्नी संगीता फोगाट भी एक महिला पहलवान हैं ।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 ( Commonwealth Games 2022 )
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कामनवेल्थ गेम्स के 8 वे दिन भारतीय पहलवानों ने सभी को चित करके गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड मेडल जितने वाले पहलवानों का नाम हैं बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक, दीपक पुनिया। इसके अलावा अंशु मालिक सिल्वर मेडल जितने में कामयाब रही।
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |