Saif Ali Khan Biography in Hindi। सैफ अली खान जीवन परिचय।
Saif Ali Khan Biography in Hindi। सैफ अली खान जीवन परिचय।
Saif Ali Khan Biography in Hindi। सैफ अली खान जीवन परिचय।

Saif Ali Khan Biography, Age, Education, Net Worth, Daughter, Wife, Son

सैफ अली खान भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं। हाल के दिनों में उनके फिल्म आदि पुरुष रिलीज की गई जिनमें उन्होंने रावण का किरदार निभाया है। हालांकि फिल्म को लेकर बहुत बड़ा विवाद हो चुका है क्योंकि इस फिल्म में हिंदू धर्म के भावनाओं को आहत किया गया है।

यही वजह है कि फिल्म के ऊपर कई प्रकार के केस दर्ज किए गए हैं और मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी कारण से लोगों के मन में सैफ अली खान के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है कि सैफ अली खान कौन है ?  प्रारंभिक जीवन, परिवार, फिल्मी करियर, पत्नी, अवार्ड, कुल संपत्ति, सोशल मीडिया लिंक अगर आप भी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते हैं-

सैफ अली खान कौन है?

सैफ अली खान का संबंध है नवाबों के परिवार से और साथ में भारतीय सिनेमा इनके गिनती सफल अभिनेताओं में की जाती है क्योंकि उन्होंने अभिनेता के रूप में पर्दे पर कई अहम किरदार निभाए हैं। जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया हैं। उनका सबसे विशेष किरदार ओमकारा में लंगड़ा तिवारी का था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इनके पिता नवाब पटौदी मशहूर क्रिकेटर थे। इनकी माता का नाम शर्मिला टैगोर है जो भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री है। यही वजह है कि सैफ अली खान के ऊपर बचपन से ही फिल्मों का विशेष प्रभाव  रहा था।

Saif Ali Khan Biography in Hindi। सैफ अली खान जीवन परिचय।
Saif Ali Khan Biography in Hindi। सैफ अली खान जीवन परिचय।

सैफ अली खान का प्रारंभिक जीवन

सैफ अली खान का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में 16 अगस्त 1970 को हुआ था। इनके पिता नवाब पटौदी क्रिकेटर हुआ करते थे और इनकी माता सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर है। इनका बचपन काफी शान शौकत से गुजरा क्योंकि उनके घर में किसी चीज की कमी नहीं थी। इनके परिवार का संबंध नवाबों से था।

सैफ अली खान की प्रारंभिक शिक्षा

सैफ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को हिमाचल प्रदेश के रिलायंस स्कूल से प्राप्त की और इसके बाद वे केवल 9 साल की उम्र में इंग्लैंड में लाॅकर्स पार्क स्कूल , हर्टफोर्डशायर और विंचेस्टर कॉलेज से पढ़ाई को पूरा किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया और वह मुंबई आ गया।

सैफ अली खान का परिवार

पितामंसूर अली खान पटौदी
माताशर्मिला टैगोर
बहनसोहा अली खान और सबा अली खान
पत्नीअमृता सिंह (1991- 2004)
करीना कपूर (2012 से अभी तक )
बच्चेतैमूर अली खान , इब्राहिम अली खान  और  सारा अली खान
सैफ अली खान का परिवार
सैफ अली खान का परिवार

सैफ अली खान का फिल्मी करियर [Filmy Career]

सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद 1994 में यश चोपड़ा की दो फिल्में आई जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार साथ काम किया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

Saif Ali Khan Biography in Hindi। सैफ अली खान जीवन परिचय।
Saif Ali Khan Biography in Hindi। सैफ अली खान जीवन परिचय।

इसके बाद 1999 में राजश्री प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म हम साथ साथ में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद आदित्य चोपड़ा की 2004 मे आई फिल्म हम तुम में सैफ अली खान के किरदार को लोगों ने पसंद किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवार्ड दिया गया। फिल्म परिणीता में शेखर का अलग ही किरदार उन्होंने निभाया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

हालांकि इस फिल्म से विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। कैटरीना कैफ के साथ एक्शन ट्रेलर और सस्पेंस से भरी एक पैकेज मूवी रेस में सैफ अभिनय करते हुए नजर आए थे। इस फिल्म का पार्ट 2 रिलीज किया गया था जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। 2009 में उनके फिल्म लव आज कल रिलीज हुई जिसमें दीपिका पादुकोण ने काम किया था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज सफल हुई थी।

2012 में ‘कॉक्लेट’ फिल्म भी भारतीय सिनेमाघरों में सफल रही थी। 2006 में उनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ओमकारा । जिसमें उनके लंगड़ा तिवारी के किरदार को लोगों ने पसंद किया था। इस मूवी में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन थे ।

सैफ अली खान के फिल्मों की सूची

  • 1993- परंपर
  • 1994- ये दिल्लगी
  •  1994- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
  • 1994- यार गद्दार
  •  1994- आओ प्यार करें
  •  1995- सुरक्षा
  • 1995- इम्तिहान
  • 1996- दिल तेरा दीवाना
  • 1996- एक था राजा
  • 1996- बंबई का बाबू
  • 1996- तू चोर मैं सिपाही
  • 1997- हमेशा
  • 1997- उड़ान
  • 1998- कीमत
  • . 1998- हमसे बढ़कर कौन
  •  1999- कच्चे धागे
  •  1999- ये है मुंबई मेरी जान
  •  1999- हम साथ-साथ हैं
  • 1999- बीवी नंबर वन
  •  1999- आरजू
  •  2000- क्या कहना
  • 2001- लव के लिए कुछ भी करेगा
  •  2001- दिल चाहता है
  •  2001- रहना है तेरे दिल मे
  •  2002- ना तुम जानो हम
  • 2003- डरना मना
  •  2003- कल हो ना हो
  • 2003- एल ओ सी कारगिल
  •  2004- एक हसीना थी
  • 2004- हमतुम
  • 2005- परिणीता
  •  2005- सलाम नमस्ते
  •  2005- बिंग सायरस
  •  2006- ओम्कारा
  •  2007- एकलव्य
  •  2007- नहले पे दहला
  •  2007- ता रा रम पम
  • 2008- रेस, टशन, वुडस्टॉक विला, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, रोड साइड रोमिया
  • . 2009- सनम तेरी कसम, लव आजकल, कुर्बान
  • 2011- आरक्षण
  • 2012- एजेंट विनोद, कॉकटेल, गो गोवा गॉन
  • 2020- तानाजी द अनसग वॉरियर
  • 2022 में  विक्रम वेधा
  • 2023 आदिपुरुष

सैफ अली खान का लव अफेयर और शादी

सैफ अली खान के लव अफेयर के बात करें तो उनका सबसे पहला प्यार अमृता सिंह थी। जो उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थी। अमृता सिंह से शादी की हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और उनका तलाक हो गया। इसके बाद उनका अफेयर रोजा कांटालानो पेशे मॉडल थी। परंतु यह मॉडल भारतीय मूल की नहीं थी। 2007 में मीडिया खबरों में इस बात की चर्चा काफी तेजी के साथ फैल रही थी कि उनका अफेयर करीना कपूर के साथ चल रहा है और उन्होंने इस बात को आधिकारिक तौर पर एक्सेप्ट किया और 2012 में शादी कर ली।

Saif Ali Khan Biography in Hindi। सैफ अली खान जीवन परिचय।

सैफ अली खान को मिलने वाले अवार्ड

  •  आशिक आवारा फिल्म 1993 में बेस्ट डेब्यू के अवार्ड से नवाजा गया।
  • दिल चाहता है फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड  1993  में दिया गया से नवाजा गया।
  •   हम तुम फिल्म के लिए बेस्ट कॉमिक रोल परफारमेंस के अवार्ड  2004 में दिया गया।
  •  कल हो ना हो फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड 2003 में प्रदान किया गया।
  • 2006 में आई ओमकारा फिल्म में बेस्ट नेगेटिव रोल परफॉर्मेंस के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • 2003 में कल हो ना हो फिल्म में बेस्ट मोटो लुक द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सैफ अली खान की कुल संपत्ति (Saif Ali Khan Networth)

सैफ अली खान की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 1120 करोड़ रुपए हैं इसके अलावा उनके पास कई महंगे बंगले और गाड़ियां भी हैं जिनकी कीमत और भी ज्यादा है आसान शब्दों में कहे तो सैफ अली खान खानदानी अमीर है क्योंकि उनके पिता नवाब थे।

Saif Ali Khan On How To Be Rich, Classy, Charming And Woke | The Ranveer Show 15

FAQ

सैफ अली खान की कुल संपत्ति (Saif Ali Khan Networth)

सैफ अली खान की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 1120 करोड़ रुपए हैं इसके अलावा उनके पास कई महंगे बंगले और गाड़ियां भी हैं जिनकी कीमत और भी ज्यादा है आसान शब्दों में कहे तो सैफ अली खान खानदानी अमीर है क्योंकि उनके पिता नवाब थे।

सैफ अली खान का प्रारंभिक जीवन

सैफ अली खान का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में 16 अगस्त 1970 को हुआ था। इनके पिता नवाब पटौदी क्रिकेटर हुआ करते थे और इनकी माता सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर है। इनका बचपन काफी शान शौकत से गुजरा क्योंकि उनके घर में किसी चीज की कमी नहीं थी। इनके परिवार का संबंध नवाबों से था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *