Rajinikanth Biography in Hindi। रजनीकांत की जीवनी

Rajinikanth Biography in Hindi।  रजनीकांत की जीवनी
Rajinikanth Biography in Hindi। रजनीकांत की जीवनी
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Rajinikanth Biography, Wife, Daughter, Son, Networth, Film List

Rajnikanth Biography in Hindi – आज पूरा भारत रजनीकांत जी के नाम से परिचित है क्योंकि रजनीकांत जी द्वारा अपने अभिनय के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति के दिल में अपना स्थान बना लिया है और हालांकि रजनीकांत ने विशेष रूप से तमिल भाषीय फिल्मों में अपने किरदार निभाए है लेकिन फिर भी पूरा देश उन्हें “सुपरस्टार” के नाम से जानता हैं और बड़े – बड़े सुपरस्टार इस नाम की बराबरी नहीं कर सकें है।

जिन्होंने अपना डेब्यू 1975 में तमिल फिल्म अपूर्वा रागंगाल में किया था और फिर सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला इनके नाम से जुड़ता चला गया और अगर आप एक भारतीय हैं तो आपको रजनीकांत जी की जीवनी को आवश्य पढ़ना चाहिए। क्योंकि इन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और समाज को एक मिशाल दी। कि प्रतिभा किसी भी चीज की मौताज नहीं होती है।

तो आइऐ रजनीकांत जी की जीवनी के बारे में विस्तार से जानते है कि इन्होंने अपने फिल्मी जीवन के प्रारंभिक दिनों में कैसे संघर्ष किए और इनकी शिक्षा, पुरस्कार, परिवार आदि के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए शुरु करते है –

पूरा नाम (Full Name)शिवाजी राव
निक नेट (Nick Name)रजनीकांत
जन्म तिथि (Date Of Birth)12 दिसंबर 1950
जन्म स्थान (Birth Place)बैंगलोर
पेशा (Profession)अभिनय
नागरिकता (Nationality)भारतीय
सम्प्पति (Wealth)430 करोड़ रुपये लगभग

रजनीकांत का प्रारंभिक जीवन –

तमिल फिल्म जगत एक इस महान अभिनेता का जन्म 12 दिसंबर 1950 को मध्यवर्गीय मराठी परिवार हुआ था और इसके पिता श्री रामोजी राव बैंगलोर में एक साधारण पुलिस कांस्टेबल और माता रमाबाई एक हाउसवाइफ थीं और रजनीकांत जी का वास्तविक नाम उसके परिवारजनों के द्वारा मराठी युद्धा छत्रपति शिवाजी के नाम पर शिवाजी राव रखा गया था।

जो बहन अस्वथ बालुभाई और भाई सत्यनारायण राव और नागेश्वर राव में सबसे छोटे थे और ये पढ़ाई लिखाई में भी एक कुशाग्र बुद्धि के विद्यार्थी थे तथा प्राइमरी शिक्षा गावीपुरम गवर्मेंट कन्नड़ मॉर्डन प्राइमरी स्कूल से हुई थी। लेकिन ये स्कूल के समय से ही पढ़ाई से ज्यादा नाटकों और थियेटरों में ज्यादा ध्यान दिया करते थे और ये शौक समय के साथ बढ़ता चला गया। लेकिन जीवन प्रारंभिक दिनों में बहुत सी अर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा।

क्योंकि 1956 में इनके पिता रिटायर हो गए थे और जब ये मात्र 9 वर्ष के थे तब इसकी माता का भी देहवसान हो गया। जिसके चलते परिवार की आर्थिक समस्याओं को दूर करने बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में कुछ भर्ती निकली। जिसमें ये कॉन्टेक्टर के रूप नौकरी करते रहे। जिससे इनकी आर्थिक समस्याएं तो काफ़ी कम हो गई। लेकिन भी रजनीकांत जी साथ – साथ थियेटरों को करते रहे और 1975 में अपूर्वा रागंगाल में डेब्यू की और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

रजनीकांत का व्यक्तिगत जीवन –

रजनीकांत जी के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो बता दें कि उनका विवाह लता रंगचारी से हुआ था और उन्होंने लव मैरिज की थी। कहा जाता है कि लता कॉलेज पत्रिका के लिए उनका इंटरव्यू लेने आयी थी और वे राजनीकांत जी को पसंद आ गई तथा बिना देर की सुपरस्टार रजनीकांत ने उन्हें प्रोपोज कर दिया और फिर 26 फ़रवरी 1981 को पूर्ण रीति रिवाजों के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में उन्होंने शादी कर ली

और इन दोनों के दो बेटियां जिसमें एक नाम ऐश्वर्या रजनीकांत है जिसमें साउथ एक्टर धनुष से शादी की है और वही दूसरी बेटी का नाम सौंदर्या रजनीकांत है तमिल फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशक, निर्माता और ग्राफिक्स डिजाइनर के रुप में सक्रिय है तथा सौंदर्या ने वर्ष 2010 में अश्वनी राजकुमार से विवाह कर लिया है और उनका एक बेटा वेद कृष्ण भी है।

रजनीकांत फिल्म कैरियर –

रजनीकांत वर्तमान में एक्टिंग, फिल्म प्रड्यूसर एवम् अन्य बहुत से बिजनेस को चलाते है लेकिन इन्होंने फिल्म जगत में अपने कैरियर की शुरुआत एक विलेन के अभिनय के रुप में की थी, और फिर बहुत सी मूवीज में साइड रोल किए। लेकिन जिस रोल को भी ये कराते थे। उनमें ये अपनी अलग छाप छोड़ देते थे। जिसके चलते इन्हें में हीरो के तौर पर अभिनय करने के मौका मिला।

Rajinikanth Biography in Hindi।  रजनीकांत की जीवनी
Rajinikanth Biography in Hindi। रजनीकांत की जीवनी

लेकिन हर हर व्यक्ति के जीवन में उतार – चढाव आते है उसी प्रकार इनके जीवन में बहुत से उतार -चढ़ाव आए। क्योंकि अच्छी के एक्टिंग के बाबजूद भी इन्हें काफ़ी लंबे एक समय तक इंडस्ट्री में काम नहीं मिला। लेकिन ये सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते रहे और फिर 1978 में तमिल, कन्नड़, तेलुगु भाषाओं में 20 फिल्म की। जिसके बाद बैरवी फिल्म निदेशक द्वारा इन्हें सुपरस्टार का दर्जा दिया और वर्ष 1980 आते – आते Rajnikant साउथ इंडियन सिनेमा के पॉपुलर एक्टर बन चुके थे।

जिसके बार उन्हें बहुत सी मूवीज में डबल रोल किया और 1982 में कई फिल्मों में उन्होंने तीन रोल भी किए। यही नहीं वर्ष वर्ष 2018 में बनी ऐक्शन में Movie में अभिनय करके रजनीकांत जी ने सबको चौका दिया और बता दिया कि अभिनय के लिए कोई उम्र मायने नहीं रखती है।

सुपरस्टार रजनीकांत सम्पत्ति –

रजनीकांत एक रॉयल लाइफस्टाइल में जीवन यापन करते है और इन्हें गाड़ियों का भी शौक है जिसके चलते इनके पास Range Rover, Toyota Innova, Bently जैसी गाड़ियों का कलेक्शन है और वही एक आलीशान घर का भी मालिकाना हक रखते है जिसे इन्होंने वर्ष 2002 में बनावाया था और अगर इनकी कुल संपत्ति की बात करें। तो एक रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल सम्पत्ति 430 करोड़ की है और प्रत्येक वर्ष से 50 से 60 करोड़ की इनकम विभिन्न माध्यमों से कर लेते है।

रजनीकांत को मिले अवार्ड –

Rajinikanth Biography in Hindi।  रजनीकांत की जीवनी
Rajinikanth Biography in Hindi। रजनीकांत की जीवनी

रजनीकांत जी के अवॉर्ड्स का सिलसिला काफी लंबा रहा है, क्योंकि इन्होंने अपने फिल्म कैरियर में बहुत-सी सुपर डुपर हिट फिल्में की है लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दें की सर्वप्रथम इन्हें वर्ष 1984 में तमिल फिल्म Nallavanuku Nallavan में अभिनय हेतु सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता के पहला फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिसके बाद 2000 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण और वर्ष 2016 में पद्म विभूषण के द्वारा सम्मानित किया।

इन सब के अलावा Superstar Rajinikanth को शिवाजी के 2007 में और एंथिरन के लिए 2010 में फिल्म फेयर नामांकन प्राप्त हुआ। इसके अलावा आपको बता दें कि शिवाजी मूवी करने के लिए रजनीकांत जी के 43 करोड़ का भुगतान मिला था। जो पुरी ऐशिया का सबसे बड़ा भुगतान रिकार्ड था। उससे पहले ये रिकॉर्ड चीनी अभिनेता जैकी चैन के नाम था।

रजनीकांत टॉप मूवीज लिस्ट –

वैसे तो रजनीकान्त की मूवी की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन हमने मुख्य फिल्मों की लिस्ट साझा की है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

क्रoवर्षफिल्म का नाम
1.1975अपूर्वा रागंगाल
2.1976मुंदरू मुदिचू
3.1977गायत्री
4.1978प्रिया
5.1979जॉनी
6.1980राम रोबोर्ट रहीमराम
7.1983अंधा कानून
8.1984आख़िरी संग्राम
9.1984इंसाफ कौन करेगा
10.1984गंगवा
11.1984जॉन जानी जनादर्न
12.1984जुल्म की जंजीर
13.1984मेरी अदालत
14.1985महागुरु
15.1985बेवफाईरणवीर
16.1985आज का दादा
17.1985वफादार
18.1986असली नकली
19.1986भगवन दादा
20.1986दोस्ती दुश्मनी
21.1987उत्तर दक्षिण
22.1988तमचा
23.1989चालबाज
24.1989भ्र्ष्टाचार
25.1990किशन कन्हैया
26.1991हम कुमार
27.1991दलपतिसूर्य
28.1991खून का कर्ज
29.1991फ़रिश्ते
30.1991फूल बने अंगारे
31.1992चोर के घर चोरनी
32.1992त्यागी
33.1993इंसानियत के देवता
34.1995आतंक ही आतंक
35.1997क्रांतकारी
36.2000बुलंदी
37.2002बाबा
38.2005चंद्रमुखी
39.2007शिवाजी: the Boss
40.2010एंथिरन
41.2014लिंगा
42.2016कबाली
43.2018काला
44.20182.0
45.2023जेलर
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Superstar Rajinikanth’s Speech 

रजनीकांत की जीवनी से सम्बंधित जरुरी सवाल – जबाब –

Q.1 – रजनीकांत ने अपने जीवन की शुरुआत कैसे की?

सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने जीवन के शुरुआत में एक बस कंडक्टर के रूप में कार्य किया और साथ ही भी थियेटर भी करते रहे। जिसके बाद बहुत से संघर्षों के बाद उन्होंने फिल्म जगत में वो मुकाम हांसिल किया। जिसकी बराबरी बड़े बड़े अभिनेता नहीं कर सकें।

Q.2 – सुपरस्टार रजनीकांत के पिता जी क्या करते थे?

सुपरस्टार राजीकान्त जी के पिता बैंगलोर में एक सामान्य पुलुस कांस्टेबल थे।

Q.3 – रजनीकांत जी उम्र कितनी है?

अभिनेता रजनीकांत की उम्र 73 वर्ष है। (वर्ष 2023 के अनुसार)

Q.4 – रजनीकांत एक फिल्म को करने का कितना चार्ज लेते है?

रजनीकांत एक फिल्म को करने का कितना चार्ज लेते है ीके बारे में सटीक नहीं बतया जा सकता है लेकिन हल ही लांच हुयी जेलर मूवी में रोल प्ले करने के लिए उन्होंने 110 करोड़ की धनरशि ली थी।

Q.5 – तमिलाडु के नंबर वन अभिनेता किसे मन जाता है?

तमिलनाडु में नंबर वन अभिनेता रजनीकांत को मन जाता है और इन्होने अपने जीवन में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में सुपरस्टार रजनीकांत की जीवनी (Rajnikath Biography In Hindi) के बारे में सपूर्ण जानकारी प्रदान की और साथ ही उनके जीवन से जुड़े बहुत से तथ्यों के बारे में बताया। इसलिए हम उम्मीद करते है कि अगर आप रजनीकांत जी के बारे में जानकारी रखने की इच्छा रखते है तो ये आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा। इसके आलावा अगर आप किसी भी व्यक्ति के जीवनी सम्बन्धी लेख को चाहते है तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द प्रतिउत्तर प्रदान किया जायेगा। धन्यवाद !

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Dushyant Kumar

मैं उत्तर प्रदेश के बरेली डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला हूं और पिछले 4 वर्ष में विभिन्न Blogs पर कंटेंट राइटर के रूप में कार्य कर चुका हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लेखों के माध्यम से दी जाने वाली इंफॉर्मेशन आपके लिए Useful साबित होती होगी।

Leave a Reply

You are currently viewing Rajinikanth Biography in Hindi।  रजनीकांत की जीवनी