Sunny Deol Biography in Hindi। सनी देओल जीवन परिचय ।

Sunny Deol Biography, Wife, Son, Film, Age, Biodata, Net Worth

Sunny Deol Biography in Hindi। सनी देओल जीवन परिचय ।
Sunny Deol Biography in Hindi। सनी देओल जीवन परिचय ।

Sunny Deol Biography: सनी देओल किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भारतीय सिनेमा जगत में उनका योगदान अतुल्य रहा है। इसके अलावा मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं आज की तारीख में सनी देओल चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि उनकी फिल्म गदर 2 बहुत जल्दी सिनेमाघरों में आने वाली है। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है क्योंकि गदर एक प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। जिसके कारण इस फिल्म का दूसरा पार्ट बहुत जल्दी रिलीज होगा।

Telegram Group Join Now

ऐसे में लोगों के मन में सनी देओल के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता काफी तेजी के साथ बढ़ रही हैं कि सनी देओल कौन है? प्रारंभिक जीवन शिक्षा परिवार करियर प्रमुख फिल्में संपत्ति सोशल मीडिया हैंडल, अपकमिंग फिल्म। आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े।  

Sunny Deol Biography। सनी देओल जीवन परिचय।

वास्तविक नाम (Real Name)अजय सिंह देओल
जन्मदिन (Birthday)19 अक्टूबर 1956
जन्म स्थान(Birthplace)साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)ग्रेजुएट
होमटाउन (Hometown)साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब
उम्र(Age)66 साल
जाति(Caste)जाट
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)शादीशुदा
कुल संपत्ति(Net Worth)120 करोड़ रुपए

सनी देओल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब, भारत में हुआ था। सनी देओल का लालन पोषण काफी अच्छी तरह से हुआ क्योंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी इसकी सबसे प्रमुख वजह थी कि उनके पिता धर्मेंद्र मशहूर अभिनेता थे। बचपन से ही इनके ऊपर फिल्मों का विशेष प्रभाव रहा यही वजह है कि उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में जाने का निश्चय कर लिया था।

सनी देओल की शिक्षा (Sunny Deol Education)

सनी देओल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बॉयज हाई स्कूल, महाराष्ट्र से की। उसके बाद इन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुम्बई से ग्रेजुएशन किया था। उसके बाद उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया।

अजय देवगन के बारे में भी पढ़िए ।

सनी देओल का परिवार (Sunny Deol Family)

पिता का नाम(Father’s Name)धर्मेंद्र सिंह  देओल
माता का नाम(Mother’s Name)प्रकाश कौर (अपनी माँ)
हेमा मालिनी (सौतेली माँ
भाई का नाम(Brother’s Name)बॉबी देओल
बहन का नाम(Sister’s Name)अपनी बहने: विजेता और अजीता
सौतेली बहने: ईशा देओल और अहाना देओल
पत्नी का नाम(Wife’s Name)पूजा देओल (विवाह वर्ष: 1984)
बच्चों का नाम(Children’s Name)बेटा: करण और राजवीर

सनी देओल का कैरियर (Sunny Deol Career)

सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में बेताब फिल्म से की थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद सनी देओल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। सबसे बड़ी बात है कि सनी देओल की फिल्मे एक्शन से भरपूर होती हैं। जिसके कारण उनकी छवि एक एक्शन हीरो के तौर पर हो गई। जिनमें ग़दर, इंडियन, बॉर्डर जैसी फ़िल्में सम्मिलित है।

जिनमें उनका अभिनय काफी कमाल का रहा था रहा था जहां पर उनके अभिनय को भारत के अलावा विदेशों में भी लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया। सनी देओल ने प्रमुख तौर पर बॉर्डर, इंडियन, जिद्दी, कर्ज, घायल, दामिनी, अपने, घायल ओनस अगेन, पोस्टर बॉय, द हीरो, जानी दुश्मन, इम्तहान, अर्जुन पंडित, योद्धा, प्यार कोई खेल नहीं, सोनी महिवाल, चैम्पियन, यमला पगला दीवाना, अंगरक्षक, कहर और नरसिम्हा जैसी फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

सनी देओल के पत्नी और बच्चे (Sunny Deol Wife and Children’s)

सनी देओल के पत्नी का नाम पूजा देओल हैं । 1984 में उन्होंने शादी की थी। सनी देओल के दो बेटे भी हैं जिनका नाम करण देओल और राजवीर देओल है। करण देवल एक उभरते हुए युवा अभिनेता है।

सनी देओल का राजनीतिक करियर (Sunny Deol political career)

सनी देओल फिल्मों में नाम कमाने के बाद राजनीतिक में प्रवेश किया। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की और उन्हें 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा का टिकट दिया गया जहां पर उन्हें भारी मतों से विजय हासिल हुई ।

सनी देओल को मिलने वाले अवार्ड (Sunny Deol Award)

1.1994 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार – दामिनी
2. 1991 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – घायल राष्ट्रीय पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (विशेष) घायल 1990

सनी देओल की सभी फिल्मों की सूची (Sunny Deol all movies List)

1.बेताब
2.प्यार की दुनिया
3.त्रिदेव
4.घायल
5. विश्वात्मा
6.दामिनी
7.डर
8.इम्तिहान
9.अंगरक्षक
10.हिम्मत
11.दुशमनी
12.जीत
13.घटक
14.अजय
15.जिद्दी
16.बार्डर
17.कहर
18.ज़ोर
19.सलाखें
20.प्यार कोई खेल नहीं
21.अर्जुन पंडित
22.दिललगी
23.चैम्पियन
24.फ्रज
25.गद्दर: एक प्रेम कहानी
26.कसम
27.इंडियन
28.माँ तुझे सलाम
29.23rd मार्च 1931 शहीद
30.जानी दुशमन
31.कर्ज – The Burden of Truth   
32.द हीरो
33.जाल द ट्रप
34.खेल
35.लकीर
36.जो बोले सो निहाल
37. तीसरी आँख
39.नक्शा
40.बिग ब्रदर
41.फूल इन फ़ाइनल
42.अपने
43.काफिला
44.फॉक्स
45.राइट या रोंग
46.खुदा कसम
47.यमला पगला दीवाना
48.यमला पगला दीवाना 2
49.सिंह साब द ग्रेट
50.महाभारत ( वॉइस ओवर)
51.ढिशकियाऊं
52.आइ लव न्यू इयर
53.घायल वंस अगेन
54.पोस्टर बॉय्ज़
55.मोहल्ला अस्सी
56.भईया जी
57.पल पल दिल के पास

सनी देओल गदर 2 फिल्म की स्टोरी (Sunny Deol Gadar 2 Story)

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 की स्टोरी क्या होगा इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि गदर 2 की कहानी गदर पार्ट वन से बिल्कुल अलग है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि गदर -1 में सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से लाने के लिए जाते हैं। जबकि गदर 2 में वह अपने बेटे को पाकिस्तान से लाने के लिए जाएंगे। गदर 2 फिल्म की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी। गदर 2 में उनका बेटा एक सैनिक की भूमिका में रहेगा। फिल्म की पूरी कहानी इस बार बाप और बेटे के अटूट प्यार पर आधारित होगी।

Sunny Deol Biography in Hindi। सनी देओल जीवन परिचय ।
Sunny Deol Biography in Hindi। सनी देओल जीवन परिचय ।

सनी देओल की कुल संपत्ति (Sunny Deol Net worth)

नामसनी देओल
कुल संपत्ति 202316 मिलियन डॉलर
रुपए में उनकी संपत्ति120 करोड़ रुपए
पेशाअभिनेता और राजनेता
मंथली इनकम10000000 प्लस
वार्षिक इनकम12 करोड से अधिक

Gadar 2 Teaser

सनी देओल सोशल मीडिया लिंक  sunny Deol Social Media Links

Twitterclick here!
Facebookclick here!
Instagramclick here!

किशोर कुमार के बारे में भी पढ़िए ।

सनी देओल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब, भारत में हुआ था। सनी देओल का लालन पोषण काफी अच्छी तरह से हुआ क्योंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी इसकी सबसे प्रमुख वजह थी कि उनके पिता धर्मेंद्र मशहूर अभिनेता थे।

सनी देओल गदर 2 फिल्म की स्टोरी

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 की स्टोरी क्या होगा इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि गदर 2 की कहानी गदर पार्ट वन से बिल्कुल अलग है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि गदर -1 में सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से लाने के लिए जाते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Telegram Group Join Now