Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय

Shahrukh Khan Biography, upcoming movie, net worth, age, son, daughter, wife

Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय
Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय

फिल्म जगत में बादशाह के नाम से प्रचलित शाहरुख खान भारतीय फिल्म के मशहूर अभिनेता और साथ ही साथ फिल्म निर्माता भी है। इनको फिल्म जगत में King of Bollywood, King of Romance, SRK  के नाम  से लोग जानते हैं। शाहरुख खान को भारत के अलावा विदेश के लोग भी अच्छी तरह से जानते हैं।

इन्होंने अपने जबरदस्त एक्टिंग के बदौलत पूरे फिल्म के दुनिया में अपना नाम प्रसिद्ध कर दिए हैं। इनके द्वारा की गई फिल्म अधिकतर काफी प्रसिद्ध हो गया। इन फिल्म के सूची में बाजीगर, दिल तो पागल है ,दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है ,मोहब्बतें ,देवदास ,कभी खुशी कभी गम ,आदि फिल्मों में इनका जबरदस्त एक्टिंग के बदौलत आम जनता के दिल में अपना जगह बना लिए।

तो आइए मैं आप लोगों को शाहरुख खान के जीवन से संबंधित सारी जानकारी उनका जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, पुरस्कार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आप लोगों इस आर्टिकल में दूंगा तो आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग हमारी इस आर्टिकल को ध्यान पूर्व के पढ़ें।

शाहरुख खान की जीवनी (Shahrukh Khan Biography)

नाम (Name)शाहरुख
पूरा नाम (Full Name)शाहरुख खान
पेशा (Profession)अभिनेता निर्माता निर्देशक
कुलसंपत्ति (Net worth)600 मिलियन
जन्मदिन (Birthday)2 नवंबर 1965
उम्र (Age)57 वर्ष
जन्म स्थान (Birthplace)दिल्ली
होमटाउन (Hometown)मुंबई महाराष्ट्रा ,इंडिया
नागरिकता (Nationality)भारतीय
स्कूल (School)संत कोलम्बिया स्कूल दिल्ली
कॉलेज (College)हंस राज कॉलेज यूनिवर्सिटी दिल्ली
शिक्षा (Education)इकोनॉमिक्स   मास्टर डिग्री-मास कम्युनिकेशन
ट्विटर (Twitter)ट्विट्टर
धर्म (Religion)मुस्लिम
पिता (Father)मीर ताजमोहम्मद खान
माता (Mother)लतीफ़फातिमा
पत्नी (Wife)गौरी खान(इंटीरियर डिज़ाइनर,प्रोडूसर)
बहन (Sister)शहनाज़ लालारुख
बच्चें (Children)आर्यन खान
अब्राम खान
सुहानी खान

शाहरुख खान का प्रारंभिक जीवन

शाहरुख खान फिल्म दुनिया के एक मशहूर अभिनेता है जिन्हें प्रत्येक वर्ग के लोग जानते हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली के एक मध्यवर्ग के परिवार में हुआ था। इनके घर के लोग इनका प्यार से मन्नत के नाम से पुकारते थे।

शिक्षा (Education)

शाहरुख खान का प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में स्थित सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल से की। इसके बाद इन्होंने हंसराज कॉलेज ज्‍वाइन किया स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए । लेकिन शाहरुख खान अपना ज्यादा से ज्यादा समय दिल्ली में स्थित एक्शन  थिएटर ग्रुप बिताते थे। इन्होंने एक्टिंग की कला  बेरी जॉन से सीखा। जनसंचार में स्नाकोत्तर की पढाई की शुरुआत जामिया मिलियाइस्लामिया से की । लेकिन उन्होंने अपने फिल्म करियर को बनाने के लिए स्नाकोत्तर की पढाई बीच में ही छोड़ दी।

Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय
Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय

पारिवारिक जानकारी

शाहरुख खान के पिताजी का नाम मीर ताज मोहम्मद खान हैं। इनकी माता जी का नाम लतीफ़ फातिमा जो एक मजिस्ट्र्रेट थी। उनके माता-पिता का प्रेम विवाह हुआ था। इनके पिता का मृत्यु सन 1981 में कैंसर रोग से हुआ। शाहरुख खान के पत्नी का नाम गौरी खान है जो इंटिरियर डिजाइनर है। शाहरुख खान के दो बेटे और एक बेटी है दोनों बेटों का नाम आर्यन और अब्राम है जबकि बेटी का नाम सुहानी खान है।

लव लाइफ और मैरिज लाइफ (Shahrukh Real Life Love Story):

शाहरुख खान का लव लाइफ और मैरिज लाइफ काफी रोमांचक रहा हैं। शाहरुख खान का लव स्टोरी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं हैं। सन 1984 पहली बार एक पार्टी में गौरी और शाहरुख खान का आमना-सामना हुआ तब उस समय गौरी आपने एक दोस्त के साथ डांस कर रही थी।

शाहरुख खान, गौरी से बात करना चाहते थे पर वह अपने शर्मीली व्यवहार के कारण नहीं कर पा रहे थे। शाहरुख खान ने गौरी के साथ डांस करने के लिए यह बात रखी पर गोरी ने डांस करने से मना कर दिया। लेकिन गौरी को शाहरुख खान का अंदाज काफी पसंद आया और इस तरह यह लोग मिलना जुलना शुरू कर दिए। इस तरह इन दोनों में प्यार बढ़ने लगा।

और एक दिन यह दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। लेकिन दोनों ही अलग धर्म से संबंध रखते थे इसलिए कार्य बहुत ही कठिन था। क्योंकि शाहरुख खान मुस्लिम और गौरी हिंदू परिवार से संबंध रखती थी। गौरी के परिवार इस शादी के खिलाफ थी । अंत में बहुत कोशिश करने के बाद गौरी के परिवार मान गए और इन दोनों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 25 अक्टूबर 1991 को शादी हो गया।

शाहरुख़ करियर (Career)

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन के माध्यम से की उन्होंने दिल दरिया ,फौजी ,सर्कस जैसे सीरियल में अभिनय का शुरुआत की था। उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत ‘दीवाना ‘ से की। इस फिल्म के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में काफी प्रचलित हो गई और इसी फिल्म के बाद शाहरुख खान फिल्म दुनिया में अपने का स्थान बना लिए।

Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय
Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय

इसके बाद वह कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते चले गए और आम जनता  इनको काफी पसंद करने लगी और खास करके लड़कियों  के बीच काफी प्रसिद्ध हो गए। वर्ष 1993 में बाजीगर फिल्म 1995 में दिलवाले दुनिया ले जाएंगे  से शाहरुख खान काफी प्रसिद्ध हो गए.

शाहरुख खान की प्रसिद्ध फिल्में

1.दीवाना
2.चमत्कार
3.दिल आशना है
4.राजू बन गया जेंटलमैन
5.माया मेमसाब
6.पहला नशा
7.किंग अंकल
8.बाज़ीगर
9.डर
10.कभी हाँ कभी ना
11.अंजाम
12. करन अर्जुन
13.जमाना दीवाना
14.गुड्डू
15.ओह डार्लिंग ! ये है इंडिया
16.दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
17.रामजाने
18.त्रिमूर्ति
19.इंग्लिश बाबू देसी मेम
20.चाहत
21.आर्मी
22.दुश्मन दुनिया का
23. गुदगुदी
24.कोयला शंकर
25.यस बॉस
26.परदेस
27.दिल तो पागल है
28.डुप्लीकेट
29.अचानक
30.दिल से
31.कुछ कुछ होता है
32.बादशाह
33.फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
34.हे राम
35.जोश
36.हर दिल जो प्यार करेगा
37.मोहब्बतें
38.गज गामिनी
39.वन टू का फोर
40.अशोका
41.कभी खुशी कभी ग़म
42.हम तुम्हारे हैं सनम
43.देवदास
44.शक्ति:द पावर
45.साथिया
46.चलते चलते
47.कल हो ना हो
48.ये लम्हें जुदाई के
49.मैं हूँ ना
50.वीर-ज़ारा
51.स्वदेश
52.कुछ मीठा हो जाए
53.काल
54.सिलसिलें
55.पहेली
56.पहेली
57.अलग
58.कभी अलविदा ना कहना
59.डॉन
60.आई सी यू
61. चक दे! इंडिया
62.हे बेबी
63.ओम शान्ति ओम
64.शौर्य
65.क्रेज़ी 4
67.भूतनाथ
68.किस्मत कनेक्शन
69.रब ने बना दी जोडी
70.लक बाय चांस
71.बिल्लू
72.माइ नेम इज़ ख़ान
73. दूल्हा मिल गया
74.शाहरुख बोला “खूबसूरत है तू”
75.आलवेज़ कभी कभी
76.लव ब्रेकअप्स ज़िंदगी
77.रा.वन
78.डॉन 2
79.जब तक है जान
80.बॉम्बे टॉकीज़
81.चेन्नई एक्सप्रेस
82.भूतनाथ रिटर्न्स
83.हैप्पी न्यू ईयर
84.दिलवाले
85.पठान
86.जवान (आगामी)
87.Dunki ( आगामी)

शाहरुख़ खान से जुड़े विवाद (Controversies)

हिंदी फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान के जुड़े कई  विवाद है तो आइए मैं आप लोगों को शाहरुख खान से से जुड़े हुए संबंधित विवादों की जानकारी आप लोगों को देता हूं जो निम्नलिखित है:-

  • फिल्म ‘डॉन’ के रीमेक के मुद्दे पर  शाहरुख खान और फरहान खान के बीच झगड़ा हुआ था।
  •  सन 2015  में शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे की शुभकामनाओं का जवाब नहीं दिया था, जिससे शिव सेना नाराज हो गई थी।
  •  उन्होंने एक  बार मीडिया संगठन के संस्थापक को जानबूझकर मारा था। इसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
  • कैटरीना कैफ  जन्मदिन पार्टी में है शाहरुख खान और सलमान खान के बीच में झगड़ा हो गया था। इसके बाद शाहरुख खान का नाम काफी चर्चा में रहा था।

शाहरुख खान की कुल संपत्ति

सैलरी (लगभग)₹45 करोड़ एक फ़िल्म (लगभग)
कमाई  (1 साल की)510 करोड़ (लगभग)
Net Worth 2023₹3780 करोड़ रुपए $600 मिलियन (लगभग)

कार संग्रह (Car Collections)

  • ऑडी ए 6 लक्जरी सैलून,
  •  बेंटले कॉन्टिनेंटल
  • जीटी,
  •  बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़
  • बीएमडब्लू 7 सीरीज, बीएमडब्लू i8
  • बुगाटी वेरॉन, मित्सुबिशी पजेरो एसएफ़एक्स, रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप, टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो

पुरस्कार और सम्मान

शाहरुख खान अपने जीवन में कई सारे पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं तो आइए मैं आप लोगों को इनके पुरस्कार और सम्मान के बारे में जानकारी प्रदान करता हूं:-

फिल्मफेयर पुरस्कार

  • वर्ष 1993 में, दीवाना फिल्म  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
  •  वर्ष 1994 में, उन्हें फिल्म बाजीगर के लिए Best Actor Awards
  • वर्ष 1995 में, उन्हें फिल्म  कभी हाँ कभी ना के  Best Actor  Awards
  • 1995 फिल्म अंजाम के लिए Best villain Awards
  • वर्ष 1996 में, उन्हें फिल्म दिलवाले दुल्हनिया  Best Actor Awards
  • वर्ष 1998 में, उन्हें फिल्म दिल तो पागल है के Best Actor Awards
  • वर्ष 1999 में, उन्हें फिल्म कुछ कुछ होता  Best Actor Awards
  •  वर्ष 2002 में, उन्हें विशेष पुरस्कार स्विस दूतावास ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2003 में, उन्हें फिल्म देवदास के लिए Best Actor Awards से सम्मानित किया गया।
  •  वर्ष 2005 में, उन्हें फिल्म स्वदेश के लिएBest Actor Awards से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2008 में, उन्हें फिल्म चक दे इंडिया के लिए Best Actor Awards से सम्मानित किया गया।
  •  वर्ष 2011 में, उन्हें फिल्म My Name Is Khan के लिए Best Actor Awards से सम्मानित किया गया।

ध्यान देने योग्य बात: शाहरुख खान पर कई बार आरोप लगा हैं कि वह अवार्ड उन्हे मिलता नहीं बल्कि खरीदते हैं ।

Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय
Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय

राजकीय पुरस्कार

  • वर्ष 2005 में, उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भारत सरकार ने सम्मानित किया।
  • वर्ष 2013 में,सद्भावना राजदूत सम्मान से उन्हें दक्षिण कोरिया सरकार ने सम्मानित किया।
  •  वर्ष 2014 में,Légion d’honneur सम्मान से फ्रांसीसी सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

अन्य पुरस्कार

  •  उन्हें NDTV Indian पुरस्कार से  वर्ष 2007 में सम्मानित किया गया।
  •  उन्हें युनेस्को (UNESCO) द्वारा वर्ष 2011 में Pyramide con Marni पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शाहरुख खान से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

  • शाहरुख खान के पिता स्वतंत्रता सेनानी  सुभाष चंद्र बोस के अच्छे रिश्तेदार थे, क्योंकि सुभाष चंद्र बोस के जो कमांडर थे इनके पिता   जी का  चचेरा भाई था
  • शाहरुख ने अपने जीवन के पहले पांच साल अपने नाना इफ्तियार अहमद के घर पर रहते थे जो जो एक इंजीनियर थे।
  • वर्ष 1981 में,  उनके पिता का कैंसर की बीमारी से मृत्यु हो गया उसे समय उनका वर्ष 15 वर्ष था
  • शाहरुख खान शिक्षा के अलावा खेलकूद में उनका बहुत रुचि था इसके चलते वह अपने स्कूल के हॉकी  और फुटबॉल टीम के कप्तान भी रहे थे
  • शाहरुख खान किसी भी मनुष्य को यार का कहा कर पुकारते थे
  • शाहरुख खान का जब पहला वेतन मिला तो उस पैसे से ट्रेन पकड़कर ताजमहल देखने गए
  • शाहरुख को पहली बार हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिल आशना है’ की पेशकश की गई थी, लेकिन उनकी पहली फिल्म दीवाना थी जो जून 1992 में रिलीज़ हुई थी।
  • कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 3 की मेजबानी भी की है शाहरुख खान ने जो सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होता हैं ।

Shahrukh Khan से एक ख़ास मुलाकात! | The Anupam Kher Show | Season 01 | Ep. 1

Vinod Paul

मेरा नाम विनोद पॉल हैं और मैं पिछले एक साल से Knowledge Folk के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूँ। आपको बता दूँ कि मुझे लिखने का बहुत शौक हैं खासकर पॉलिटीशन्स के बारे में। अब ज्यादा क्या ही बताऊँ मेरे बारे में। आप कमेंट करके बता सकते हैं कि मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको कैसा लगता हैं।

Leave a Reply

You are currently viewing Shahrukh Khan Biography in Hindi । शाहरुख खान का जीवन परिचय