Sarvadaman Banerjee Biography in Hindi सर्वदमन बनर्जी जीवन परिचय।

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

सर्वदमन बनर्जी जीवन परिचय।

टीवी के दुनिया के दो कृष्णा काफी प्रसिद्ध हैं एक सर्वदमन बनर्जी और दूसरे नितीश भारद्वाज। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम सर्वदमन बनर्जी के जीवन के बारे में जानेंगे। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा।

कौन हैं सर्वदमन बनर्जी?

रामानंद सागर के कृष्ण लीला में भगवान श्री कृष्ण का करिदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी पेशे से एक एक्टर हैं। लेकिन लोग इन्हें भगवान से कम नहीं मानते हैं। इन्होंने इतनी अच्छी तरह से भगवान कृष्ण का किरदार निभाया हैं कि इनके किरदार में साक्षात् भगवान श्री कृष्ण का झलक दिख जाता हैं।

वास्तविक नाम सर्वदमन बनर्जी
जन्म दिन 14 मार्च 1965
जन्मस्थान गावं मगरवारा, जिला उन्नाओ उत्तर प्रदेश
पेशाएक्टर (कलाकार )
प्रसिद्ध किरदार भगवान श्री कृष्ण
धर्म सनातन (हिन्दू)
जाति बंगाली ब्राह्मण
नागरिकता भारतीय

 

Sarvadaman Banerjee Biography in Hindi सर्वदमन बनर्जी जीवन परिचय।
Sarvadaman Banerjee Biography in Hindi सर्वदमन बनर्जी जीवन परिचय।

सर्वदमन बनर्जी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

सर्वदमन बनर्जी का जन्म 14 मार्च 1965 को गावं मगरवारा, जिला उन्नाओ उत्तर प्रदेश में हुआ था। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कानपुर के St Aloysius School से पूरी की। प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद इन्होंने इन्होने पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट FTII से ग्रेजुएशन किया।

सर्वदमन बनर्जी को कृष्ण का रोल कैसे मिला?

ये बात उस समय की हैं जब कृष्णा धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा था। मैं जो अभी बात बताने जा रहा हूँ उस पर हर किसी को विश्वास नहीं होगा जो व्यक्ति भगवान में सच्ची श्रद्धा और रखता हैं केवल उन्हीं लोगो को इस बात पर विश्वास होगा। तो चलिए जान लेते हैं।




जब रामानंद सागर ने सर्वदमन बनर्जी को भगवान श्री कृष्ण का किरदार ऑफर किया तो सर्वदमन बनर्जी ने बिना सोचे समझे इस ऑफर को ठुकरा दिया , कहाँ मेरे अंदर केवल शिव हैं मैं भगवान श्री कृष्ण का किरदार नहीं निभा सकता। हाँ मैं भगवन शिव का किरदार निभा सकता हूँ। रामानंद सागर के बार – बार कहने पर सर्वदमन बनर्जी ने 10 दिन का समय माँगा और कहाँ कि मैं इन 10 दिनों में बता दूँगा कि मुझे ये रोल करना चाहिए या नही। रामानंद सागर ने भी 10 दिन का समय दे दिया।

फिर सर्वदमन बनर्जी मन ही मन भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करने लगे और कहने लगे प्रभु अगर आप सच में मेरे साथ अगर आप चाहते हो कि मैं ये रोल करू तो आप मुझे एक बार दर्शन दो , कोई संकेत दो भगवान कृष्ण ताकि विश्वास हो सके कि ये आप किरदार मुझे निभाना चाहिए।



एक दिन कि बात जब सर्वदमन बनर्जी वासु भट्टाचर्या के घर ऑटो से जा रहे थे , रास्ते में एक समुंद्र भी आता हैं। उसी रास्ते से सर्वदमन बनर्जी ऑटो से गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कि समुंद्र के लहरों पर साक्षात् भगवान श्री कृष्ण नृत्य कर रहे हैं। ये चमत्कार देखते ही सर्वदमन बनर्जी ऑटो में ही बेहोस हो गए। जब उनका आखँ खुला तब ओ ऑटो वाले से कहे कि अब आप वासु भट्टाचर्या के घर नहीं बल्कि रामानंद सागर के घर ले चलो।

इनके बारे में भी पढ़े।

सर्वदमन बनर्जी रामानंद सागर के घर जाकर ये स्वीकार किया कि अब मैं ही भगवान श्री कृष्ण का रोल करूँगा। और उन्होंने इस प्रकार से भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया कि आ हा हा हा ऐसा लगता हैं मानो भगवान श्री कृष्ण अपना किरदार स्वयं निभा रहे हो। 

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join




सर्वदमन बनर्जी ने MS धोनी फिल्म सुशांत सिंह राजपूत यानि की धोनी के कोच का किरदार निभाया था।

FAQ

Q. सर्वदमन बनर्जी का जन्म कब हुआ था?

A. 14 मार्च 1965

Q. सर्वदमन बनर्जी का जन्म कहाँ हुआ था?

A. गावं मगरवारा, जिला उन्नाओ उत्तर प्रदेश

Follow

Instagram 




knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Hail Porn

    Long living the peace

Sarvadaman Banerjee Biography in Hindi सर्वदमन बनर्जी जीवन परिचय।
Sarvadaman Banerjee Biography in Hindi सर्वदमन बनर्जी जीवन परिचय।