Vicky Kaushal Biography in Hindi। विक्की कौशल जीवन परिचय ।

Vicky Kaushal Biography in Hindi। विकी कौशल जीवन परिचय ।
Vicky Kaushal Biography in Hindi। विकी कौशल जीवन परिचय ।

Vicky Kaushal Biography, Age, Wife, Film, Movie List, Education, Net worth

Vicky Kaushal Biography in Hindi: विक्की कौशल भारतीय सिनेमा के एक उभरते हुए युवा कलाकार हैं। द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान सिंह शेरगिल और सरदार उधम में उधम सिंह की भूमिका उन्होंने निभाया था। जिसे दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा विकी कौशल को फिल्म मसान में निभाए गए दमदार किरदार के लिए पुष्कर से नवाजा जा चुका है।

हालांकि आप लोगों को मालूम होगा कि विक्की कौशल मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ के हस्बैंड भी हैं क्योंकि हाल के दिनों में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी की है ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि विक्की कौशल प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, फिल्मी करियर, कुल संपत्ति, सोशल मीडिया लिंक अवार्ड अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बना रहे हैं आइए जानते हैं-

पढ़े सारा अली खान की जीवनी

विक्की कौशल का प्रारंभिक जीवन

विक्की कौशल  का जन्म 16 मई सन 1988 मुंबई के एक मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था। हालांकि इनका परिवार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है। किन्तु विक्की का जन्म मुंबई में ही मलाद के चौल में हुआ था। यहीं पर इनका लालन पोषण किया गया। उनके पिता शाम कौशल एक जाने-माने एक्शन निदेशक है। इसलिए हम कह सकते हैं कि बचपन से ही इनके ऊपर फिल्मों का विशेष प्रभाव रहा था। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि उनके भाई सनी कौशल भी एक सहायक निर्देशक है। जिन्होंने ‘माय फ्रेंड पिंटू’ एवं ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है और साथ में और फिल्मों में अभिनय भी सकते हैं।

विक्की कौशल की शिक्षा (Vicky Kaushal Education)

विकी कौशल की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के शेठ चुनीलाल दामोदरदास बर्फिवाला हाई स्कूल से पूरी हुई। विकी कौशल स्कूल के दिनों में स्कूल में आयोजित होने वाले ड्रामा में में बढ़ चढ़कर भाग लिया करते थे। उनके पिता चाहते थे कि विक्की कौशल उच्च शिक्षा हासिल करें। जिसके लिए उन्होंने विकी कौशल का दाखिला राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में करवाया। जहां से उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियर की डिग्री उन्होंने प्राप्त किया।

विक्की कौशल का परिवार

पिता का नाम (Father’s Name)शाम कौशल (एक्शन निर्देशक)
माता का नाम (Mother’s Name)वीणा कौशल
भाई का नाम (Brother’s Name)सनी कौशल (अभिनेता)
पत्नी का नाम(Wife’s Name) कैटरीना कैफ( अभिनेत्री)

विक्की कौशल का फिल्मी करियर

  • 2012 में अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना फिल्म में  छोटा सा को मिला था।
  •  सन 2015 में आई फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’, एवं सन 2013 में आई प्रयोगात्मक लघु फिल्म ‘गीक आउट’ में भी में काम करने का मौका दिया गया था।
  • सन 2015 में नीरज घायवन द्वारा निर्देशित स्वतंत्र ड्रामा फिल्म ‘मसान’ में विक्की कौशल ने मुख्य किरदार के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
  • 2016 में विक्की की 2 फिल्में आई थी, जिसमें उनकी पहली फिल्म थी जुबान,  जिसमें विक्की के साथ सारह जेन ने भी काम किया था। दूसरी फिल्म थी ‘रमन राघव 2.0’, इस फिल्म में वैसे तो मुख्य किरदार नवाजुद्धीन सिद्दीकी का था, इस फिल्म में विकी कौशल का किरदार काफी दमदार है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था ।
  • 2018 में विक्की की  रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फूट’ आई थी।
  • 2018 में जासूसी थ्रिलर फिल्म में काम किया था, जिस फिल्म का नाम राज़ी था। यह फिल्म एक नॉवेल पर आधारित थी।
  • 2018 में संजू फिल्म विकी कौशल ने सहायक अभिनेता का किरदार निभाया था।
  • सन 2018 में आखिरी फिल्म ‘मनमर्जियाँ’ थी।
  • 2019 की शुरुआत में ‘उरी  द सर्जिकल स्ट्राइक’. फिल्म में मुख्य किरदार निभाया और इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार की खूब तारीफ हुई और उन्हें पुरस्कार भी दिया गया था।
Vicky Kaushal Biography in Hindi। विकी कौशल जीवन परिचय ।
Vicky Kaushal Biography in Hindi। विकी कौशल जीवन परिचय ।

विक्की कौशल की (Awards)

  • सन 2016 में फिल्म ‘मसान’ के लिए विक्की ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू कैटेगरी में ज़ी सिने अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड्स प्राप्त किया था। इसके अलावा इसी फिल्म के लिए स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर – मेल केटेगरी में इन्होंने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स भी प्राप्त किया था।
  • सन 2018 में फिल्म ‘संजू’ में विक्की द्वारा अभिनय किये गये सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शन केटेगरी के लिए उन्हें आईआईएफएम अवार्ड (इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड) उनको प्रदान या गया था।

विक्की कौशल मूवी लिस्ट

  • गैंग्स ऑफ वासेपुर
  • लव शव ते चिकन खुराना
  • बॉम्बे वेलवेट
  • मसान
  • जुबान
  • रमन राघव २.०
  • प्रति वर्ग फुट प्यार
  • राज़ी
  • वासना की कहानियां
  • मनमर्जियां
  • उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
  • भूत – भाग एक: द हॉन्टेड शिप
  • जरा हटके, जरा बचके
  • सरदार उधम सिंह (आगामी)
  • सैम बहादुर (आगामी
  • महान भारतीय परिवार (आगामी)
  • मिस्टर लेले (आगामी)

विकी कौशल के कुल संपत्ति (Vicky Kaushal Net worth)

विकी कौशल के कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास आज की तारीख ₹37 करोड़ रुपए है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि विक्की कौशल एक फिल्म करने के लिए 4 करोड़ों से लेकर 5 करोड़ रुपए लेते हैं।

विकी कौशल का सोशल मीडिया लिंक

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

Vicky Kaushal & Katrina Kaif Interview | TapeCast | Film Companion

आप हमे Pinterest पर भी फॉलो कर सकते हैं ।

Vinod Paul

मेरा नाम विनोद पॉल हैं और मैं पिछले एक साल से Knowledge Folk के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूँ। आपको बता दूँ कि मुझे लिखने का बहुत शौक हैं खासकर पॉलिटीशन्स के बारे में। अब ज्यादा क्या ही बताऊँ मेरे बारे में। आप कमेंट करके बता सकते हैं कि मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको कैसा लगता हैं।

Leave a Reply

You are currently viewing Vicky Kaushal Biography in Hindi। विक्की कौशल जीवन परिचय ।