Katrina Kaif Biography in Hindi। कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।

Katrina Kaif Biography in Hindi। कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।
Katrina Kaif Biography in Hindi। कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।

Katrina Kaif Biography in Hindi – कैटरीना कैफ बॉलीवुड की मुख्य अभिनेत्रियों में से है और इनकी सुपरहिट फिल्मों लिस्ट बहुत लंबी है। जिसके तहत इनके फॉलोवर्स की संख्या भी बहुत है और वे सभी अपनी पसंदीदा कैटरीना कैफ के जीवन के जुड़े तथ्यों के बारे में जानना चाहते है।

उन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने तक किस प्रकार मेहनत की। क्योंकि कैटरीना कैफ एक विदेशी महिला है और इसके बाबजूद भी उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करके ये मुकाम हांसिल किया है। जो सामान्यतः आसान नहीं है। इसके बाद भारतीय अभिनेता और निर्देशक विक्की कौशल के साथ शादी करने के बाद कैटरीना कैफ के बारे में लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है।

जिसको जहन में रखते हुए। हमने इस आर्टिकल को तैयार किया है। जिसमें हम आपको कैटरीना के जीवन जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताएंगे। जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।

Katrina Kaif In Hindi Biography (कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।)

पूरा नाम (Full Name)Katrina Turqotte
उप नाम (Nick Name)कैटरीना कैफ
जन्म तिथि (Date of Birth)11 जुलाई 1983
जन्म स्थान (Birth Place) विक्टोरिया, होन्ग कोंग
राष्ट्रीयता ( Nationality)ब्रिटिश
पिता (Father) मोहम्मद कैफ
जाति (Caste)
प्रसिद्ध (Famous)एक्टिंग और मॉडलिंग
इंस्टाग्राम (Instagram)@katrinakaif
कुल फिल्मों की संख्या (Total Number Of Movies)61
माता (Mother)सुजेन
स्कूली शिक्षा (Schooling)Homeschooled
विवाहित स्थिति (Married Status)विवाहित (9 December 2021)
पति (Husband)विक्की कौशल

कैटरिना कैफ का प्रारम्भिक जीवन

कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। इनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ था। जो मूल रूप से कश्मीर के निवासी थीं और माता का नाम सुजेन था, जो ब्रिटेन के वकील थी और सोशल वर्क भी करती थीं और बहुत सी सामाजिक कल्याण संस्थाओं से जुड़ी हुई थी। जिसके कारण इन्हें बहुत अलग – अलग देशों में जाना होता था और जब कैटरीना छोटी ही थीं। तभी इनके माता – पिता का डिवोर्स हो गया था।

और ये अपनी माता के साथ रहने लगी और प्रेरेंट्स के डिवॉर्स के बाद कैटरीना अपनी मम्मी और अन्य बहनों के साथ चीन, फ्रांस आदि देशों में रही और अंत में अपने पिता मोहम्मद कैफ के साथ भारत में रहने लगी और पिता के सरनेम के कारण इन्हें भारत में कैटरीना कैफ के नाम से लोग जानने लगे । इससे पहले जब ये अपनी माता के साथ ब्रिटेन में या अन्य यूरोपियन देशों में रहती थी। इनका नाम Katrina Turqotte था।

इसके अलावा आपको बता दें कि कैटरीना कैफ़ कि 6 और बहने भी है। जिनमें से मेलिस्सा, सोनिया, इसाबेल इनसे छोटी और वहीं स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा इनसे बढ़ी है और कैटरीना का एक बड़ा भाई भी है। जिसका नाम माइकल है।

Katrina Kaif Biography in Hindi। कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।
Katrina Kaif Biography in Hindi। कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।

कैटरीना कैफ शुरुआती कैरियर

कैटरीना कैफ ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। जिसके बाद बॉलीवुड में अपना डेब्यू वर्ष 2003 में “बूम” मूवी से की थी। जिसने वर्ष 2003 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में धूम मचा दी। जिसके बाद वर्ष 2004 में तेलगु फिल्म मल्लीस्वरी में इन्होंने मुख्य भूमिका निभाई और अच्छा अभिनय किया। जिसके बाद इन्हें भविष्य में बहुत से बॉलीवुड और टॉलीवुड मूवीज में अभिनय करने का मौका मिला और अब तक ये लगभग 61 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। जिसमें से मुख्य नीचे लिस्ट में उल्लेखित है .

Movie NameRelease DateVerdict
Phone Bhoot04 Nov 2022Pending
sooryavanshi05 Nov 2021Super Hit
Bharat05 June 2019Semi Hit
zero21 Dec 2018Flop
Thugs Of Hindustan08 Nov 2018Flop
Tiger Zinda Hai22 Dec 2017Blockbuster
Jagga Jasoos14 July 2017Flop
Baar Baar Dekho9 Sept 2016Flop
Fitoor12 Feb 2016Flop
phantom28 Aug 2015Flop
Bang Bang02 Oct 2014Semi Hit
Dhoom 320 Dec 2013Blockbuster
Jab Tak Hai Jaan13 Nov 2012Hit
Ek Tha Tiger15 Aug 2012 Super Hit
Mere Brother Ki Dulhan09 September 2011Semi Hit
Zindagi Na Milegi Dobara15 July 2011Hit
Tees Maar Khan21 Dec 2010Average
Raajneeti04 Jun 2010Semi Hit
De Dana Dan27 Nov 2009Average
Ajab Prem Ki Ghazab Kahani06 Nov 2009Semi Hit
Blue16 Oct 2009Flop
Partner20 July 2009Hit
New York26 Jun 2009Semi Hit
Yuvraaj21 Nov 2008Flop
Singh Is Kinng08 Aug 2008Hit
Race21 March 2008Semi Hit
Welcome27 Dec 2007Hit
Apne29 Jun 2007Average
Namastey London23 March 2007Average
Humko Deewana Kar Gaye14 Apr 2006Flop
Maine Pyaar Kyun Kiya15 July 2005Semi Hit
Katrina Kaif Biography in Hindi। कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।
Katrina Kaif Biography in Hindi। कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।

कैटरीना कैफ से जुड़े रोचक तथ्य

अगर आप कैटरीना कैफ़ के बारे में पढ़ते हुए यहां तक आ पहुंचे है। तो आपको इन से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में भी जान लेना चाहिए। जिनके बारे में शायद आप पहले से नहीं जानते होंगे। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

  • कैटरीना को भारत की बार्बी गर्ल कहा जाता है। जब ये ब्रिटिश नागरिकता को रखती है।
  • ये अपनी किसी भी फिल्म से पहले सिद्धिविनायक मंदिर, अजमेर शरीफ और माउंट मर्री चर्च पर जाती है।
  • इनको अंधेरे और कीड़े – मकोड़ों से बहुत डर लगता है।
  • कैटरीना की शादी 09 दिसंबर 2021 को Six Senses Fort Barwara, Rajasthan में हुई।
  • कैटरीना कैफ़ एक फिल्म में एक्टिंग करने के लिए न्यूनतम 50 लाख रूपये की फीस लेती है।
  • इनको हेल्थी और सदा खाना पसंद है और ये साधारणतया दही और चावल खाना पसंद करती है।
  • कैटरीना अपना कैरियर मॉडलिंग में बनाना चाहती है। लेकिन वे एक्टिंग में भी अच्छी थी। जिसके चलते उन्होंने इसमें अपना हाथ आजमाया और काफ़ी सफल रही।
  • अगर कैटरीना कैफ़ की संपत्ति की बात करें। तो औसतन इनकी 205 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है।
  • कैटरीना के पास वर्तमान में कार कलेक्शन में Audi A8L और BMW X5 SUV आदि गाडियां मौजूद है।

कैटरीना कैफ़ से जुड़े समान्य सवाल – जवाब

Q.1 – कैटरीना कैफ़ की सबसे पहली फिल्म कौन सी थी?

कैटरीना कैफ की पहली फिल्म “बूम” थी। जो इनके द्वारा वर्ष 2003 में की गई थी।

Q.2 – कैटरीना के कितने भाई – बहन है?

कैटरीना के अलावा इसकी अन्य 6 बहन और एक भाई है यानि ये कुल 8 भाई बहन है।

Q.3 – कैटरीना कैफ़ के पति कौन है और वे क्या करते है?

कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल है। जो फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्देशक है।

Swag Se Swagat Song | Tiger Zinda Hai | Salman Khan, Katrina Kaif | 

निष्कर्ष –

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में Kaitrina Cafe Biography in Hindi के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई और उनके जीवन से जुड़े बहुत से तथ्यों के बारे में बताया। हम आशा करते है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इसके अलावा अगर आप किसी भी व्यक्ति की बायोग्राफी या ट्रेडिंग टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते है। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके लिए जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध करवाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। धन्यवाद!

Dushyant Kumar

मैं उत्तर प्रदेश के बरेली डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला हूं और पिछले 4 वर्ष में विभिन्न Blogs पर कंटेंट राइटर के रूप में कार्य कर चुका हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा लेखों के माध्यम से दी जाने वाली इंफॉर्मेशन आपके लिए Useful साबित होती होगी।

Leave a Reply

You are currently viewing Katrina Kaif Biography in Hindi। कैटरीना कैफ जीवन परिचय ।