किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

मशहूर सिंगर और एक्टर किशोर कुमार के जयंती के मौके पर खंडवा जिले में गौरव दिवस मनाया जा रहा हैं। किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था। उनकी स्कूल की शिक्षा खांडवा से ही पूरी हुई जबकि कॉलेज की शिक्षा इंदौर से की।

आपको बता दे कि किशोर कुमार का पैतृक निवास आज भी खंडवा में ही मौजूद हैं। उनके चाहने वाले उनके याद में उनकी समाधी भी बनाई हुई हैं। जहाँ उनके चाहने वाले उन से जुड़ी यादे ताज़ा करने जाते हैं। और तो और लोग इनके प्यार में इतने अंधे हैं उनकी पसंदीदा भोजन दूध और जलेबी भी चढ़ाते हैं। हमारे यहाँ अँधा केवल कानून नहीं बल्कि प्यार भी होता हैं। किशोर कुमार की सम्मान पूरा देश करता हैं लेकिन ऐसे अन्धविश्वास कोई नहीं फैलाता हैं। किशोर कुमार एक साधारण इंसान थे भगवान नहीं।

किशोर कुमार जीवन परिचय [ Kishore Kumar Biography In Hindi]

वास्तविका नाम ( Real Name)आभास कुमार
प्रसिद्ध नाम ( Famous Name)किशोर कुमार
धर्म परिवर्तन करने के बाद का नामकरीम अब्दुल ( मधुबाला से शादी करने के लिए किशोर कुमार ने धर्म परिवर्तन कर लिया और इस्लाम धर्म को अपना लिया क्योकि मधुबाला एक मुस्लिम अभिनेत्री थी )
जन्मदिन (Birthday)4 अगस्त 1929
जन्म स्थान ( Birth Place)खंडवा, मध्यप्रदेश
पसंदीदा भोजन (Favourite Meal)दूध और जलेबी
पेशा ( Profession)सिंगर, एक्टर, निर्देशक और निर्माता
धर्म (Religion)हिन्दू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
पत्नी ( Wife)रूपा गुहा ठाकुरता, मधुबाला, योगीता बली, लीना चंद्रावरकर
मृत्यु (Death)1986
किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]
किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]

किशोर कुमार की कितनी पत्नियाँ थी [Kishore Kumar ki Kitni Patniya Thi]

किशोर कुमार एक के बाद एक चार औरतों से विवाह की थी । ये हैं उनके चारों पत्नियों का नाम : रूपा गुहा ठाकुरता, मधुबाला, योगीता बली, लीना चंद्रावरकर ।

किशोर कुमार के पहली पत्नी का नाम [Kishor kumar First Wife]

किशोर कुमार ने 4 विवाह किए थे । पहली पत्नी का नाम रूपा गुहा ठाकुरता उर्फ रुमा घोष था। ये पेशे से एक अभिनेत्री और बंगाली गायक थी । यह विवाह मात्र 8 साल तक चला यानि कि 1950 से 1958 तक फिर तालक हो गया ।

किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]
किशोर कुमार के पहली पत्नी

किशोर कुमार के दूसरी पत्नी का नाम [Kishor kumar Second Wife]

किशोर दा ने दूसरा विवाह अभिनेत्री मधुबाला से किया था । जब किशोर दा मधुबाल के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा तब मधुबाल बीमार थी । और इलाज के लिए लंदन जाने की तैयारी कर रही थी । मधुबाला के दिल में छेद था, इसके इलाज के लिए लंदन जाने की तैयारी कर रही थी ।

किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]
किशोर कुमार के दूसरी पत्नी मधुबाला

किशोर कुमार ने क्यो इस्लाम धर्म को अपनाया [ Kishore kumar ne kyo islam dharm ko Apnaya]

आपको बता दे कि मधुबाल एक मुस्लिम अभिनेत्री थी । और मधुबाला से शादी करने के लिए किशोर दा मुस्लिम बन गए यानि कि इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया । और अपना नाम बदलकर करीम अब्दुल कर दिया । धर्म परिवर्तन करने के कारण किशोर कुमार के माता – पिता उनसे बहुत नाराज हो गए थे और इस शादी के खिलाफ थे, यहाँ तक कि उनके बड़े भाई अशोक कुमार भी इस शादी के खिलाफ थे। उनके माता – पिता तथा भाई का कहना था कि चलो शादी तो ठीक थी पर धर्म परिवर्तन करने कि क्या अवशकता थी । इन्हीं सभी कारणो से किशोर और मधुबाला के विवाह में उनके परिवार के कोई भी सदस्य सम्मिलित नही हुआ था।

किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]
किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]

माता – पिता को नाराज करके अभिनेत्री मधुबाला के संग किशोर कुमार ने निकाह का ली । उनके माता-पिता को सिर्फ एक ही बात की चिंता थी कि विवाह के लिए अपना धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने की अवशकता ही क्या थी । कहते हैं न माता – पिता को नाराज करके के कोई भी पुत्र एक पल भी के लिए भी चयन का सांस नही ले सकता ।

ठीक ऐसे ही हुआ किशोर कुमार के साथ । मधुबाला और किशोर कुमार की निकाह ज्यादा दिन तक नही चल सकी । दिल में छेद होने के कारण मधुबाला बीमार हो गई । और इस गंभीर बीमारी के कारण उनकी कम उम्र में ही मृत्यु हो गई ।

योगिता बाली के संघ किशोर कुमार की तीसरी शादी ।

किशोर कुमार एक के बाद एक शादी किए जा रहे थे । मानों उनके जंदगी में शादी के अलावा दूसरा कोई लक्ष्य ही शेष न हो । रूपा गुहा ठाकुरता और मधुबाला के बाद किशोर कुमार ने तीसरी शादी साल 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली से की थी । लेकिन घोर अफसोस कि यह शादी 2 साल से अधिक समय तक नहीं टिक सकी और टूट गई । इसके बाद भी किशोर कुमार ने हार नहीं मानी और चौथी शादी की ।

इनके बारे में भी पढे ।

अजय देवगन ।
सुशांत सिंह राजपूत ।
पवन सिंह ।
यश ( KGF)
किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]

किशोर कुमार ने अपनी चौथी शादी अपने से 21 साल चोटी एक विधवा औरत से की शादी ।

जैसा कि मैंने आपलोगो को बताया कि किशोर कुमार के ज़िंदगी में शादी के अलावा शायद दूसरा कोई लक्ष्य ही नहीं बचा था । इसीलिए तो वें एक के बाद एक शादी किए जा रहे थे । रूपा गुहा ठाकुरता, मधुबाला, योगीता बाली के बाद किशोर कुमार ने अपनी चौथी शादी अपने से 21 साल छोटी एक विधवा औरत लीना चंद्रावरकर से की थी ।

लीना पेशे से एक अभिनेत्री थी । किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर की पहली मुलाक़ात फिल्म के सेट पर हुई थी । किशोर कुमार ने फिल्म के सेट पर ही लीना चंद्रावरकर को प्रपोज किया और लीना भी शादी के राजी हो गई । इन दोनों का एक बेटा भी हैं जिसका नाम सुमित कुमार हैं ।

किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]
किशोर कुमार ने अपनी चौथी शादी अपने से 21 साल चोटी एक विधवा औरत से की शादी ।

किशोर कुमार ने 16 हजार गाने गए

आपको जानकार हैरानी होगा कि किशोर कुमार ने अपने जीवन भर में 16 हजार से अधिक गाने गए । किशोर अपने गानो में खुद एक्टिंग भी करते थे । इसके लिए इनको फिल्म फेयर अवार्ड से भी स्ममानित किया गया था । 1970 से 1986 तक किशोर कुमार सबसे महंगे गायक थे । गायकी के इतिहास में किशोर कुमार एकलौते ऐसे गायक हैं जिनके गायकी और गीतों पर एक समय बैन लगा दिया गया था ।

किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]
किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]



आपको बता दे कि किशोर कुमार इंदौर के क्रिशचन कॉलेज से ग्रेजुएशन की हुई हैं। किशोर कुमार को कॉलेज के कैंटीन में पोहा और जलेबी का काफी पसंद था। किशोर कुमार कॉलेज के हॉस्टल में रहते थे। वे अक्सर गर्ल्स हॉस्टल के खिड़की के तरफ देखकर फिल्म पड़ोसन का गाना “मेरे सामने वाली खिड़की में एक चाँद के टुकड़ा रहता हैं” गुनगुनाया करते थे।

किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]
किशोर कुमार जीवन परिचय । Kishore Kumar Biography In Hindi । [ kishore kumar wife, Brithday, Death]

किशोर कुमार ने क्यो इस्लाम धर्म को अपनाया

आपको बता दे कि मधुबाल एक मुस्लिम अभिनेत्री थी । और मधुबाला से शादी करने के लिए किशोर दा मुस्लिम बन गए यानि कि इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया । और अपना नाम बदलकर करीम अब्दुल कर दिया ।

किशोर कुमार की कितनी पत्नियाँ थी ?

किशोर कुमार एक के बाद एक चार औरतों से विवाह की थी । ये हैं उनके चारों पत्नियों का नाम : रूपा गुहा ठाकुरता, मधुबाला, योगीता बली, लीना चंद्रावरकर ।

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

Kishore Kumar Biography In Hindi