आज हमलोग इस आर्टिक्ल में फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी के जीवन के बारे में जानने वाले हैं । अगर आप भी कियारा आडवाणी के फ़ैन हैं, तो उनके इस जीवनी को पूरा जरूर पढ़िएगा । और हाँ आर्टिक्ल अच्छा लगे तो इसे शेयर भी कीजिएगा
कियारा आडवाणी जीवन परिचय (Kiara Advani Biography in Hindi)
वास्तविक नाम (Real Name) | अलिया आडवाणी |
प्रसिद्ध नाम (Famous Name) | कियारा आडवाणी |
जन्मदिन (Birthday) | 31 जुलाई 1992 |
जन्म स्थान (Birthplace) | मुंबई, महाराष्ट्र |
उम्र (Age) | 30 वर्ष |
गृहनगर (Hometown) | मुंबई |
पेशा (Profession) | अभिनेत्री |
डेब्यू फिल्म (Debut Film) | फुगली |
वैवाहिकी स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
जाती (Caste) | सिंधी |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
पति (Husband) | सिद्धार्थ मल्होत्रा |
स्कूल (School) | कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल मुंबई |
कॉलेज (College) | जय हिन्द कॉलेज फॉर मास कम्युनिकेशन मुंबई |
कुल संपति (Net worth) | 3 मिलियन डॉलर |
सैलरी (Salary) | 30 लाख |

कियारा आडवाणी का प्रारम्भिक जीवन (Early Life of Kiara Advani)
आज के समय के सबसे अधिक पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक कियारा आडवाणी ने दम पर और एक्टिंग स्किल्स के बदौलत बॉलीवुड में अपना पहचान बनाई हैं । आपको बता कि कियारा का जन्म 31 जुलाई को 1992 में एक सिंधी परिवार में हुआ था । कियारा के माता का नाम जेनेविव तथा इनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी हैं ।
कियारा के माँ पेशे से एक शिक्षिका हैं तथा इनके पिता जगदीप आडवाणी पेशे से एक व्यवसाई हैं । कियारा की एक छोटा भाई भी हैं जिसका नाम मिसाल आडवाणी हैं ।
कियारा आडवाणी मैरिज (Kiara Advani Marriage)
कियारा आडवाणी के पति का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं । आपको बता दे कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी का उत्सव 4 फरवरी 2023 से शुरू हुआ, क्योकि इसी दिन कपल वेडिंग वेन्यू जैसलमर पहुंचे थे। 5 फरवरी को हल्दी रस्म और 6 फरवरी को मेहँदी रस्म तथा संगीत रस्म के बाद 7 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए ।
कियारा आडवाणी को अपना नाम क्यों बदलना पड़ा (Why Kiara Advani had to change her name)
इसका एकदम सीधा और आसान जवाब हैं और ओ हैं अलिया भट्ट । दरअसल आलिया भट्ट, महेश भट्ट की बेटी होने के कारण बचपन से ही बॉलीवुड में काफी प्रसिद्ध थी । अगर ऐसे में कियारा आडवाणी अपने वास्तविक नाम अलिया आडवाणी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करती तो शायद उन्हे पहचान नही मिल पता जो आज के समय में हैं । अगर कोई अलिया के बारे में बात भी करता तो लोग अलिया भट्ट समझ लेते, अलिया आडवाणी नही । इसीलिए अलिया आडवाणी को अपना नाम बदल कर कियारा आडवाणी रखना पड़ा । और आज के समय में कियारा आडवाणी के नाम से बॉलीवुड में धूम मचाई हुई हैं ।
कियारा आडवाणी का फिल्मी करियर (Kiara Advani’s film career)
कियारा आडवाणी 2014 में कबीर सदानंद की कॉमेडी एवं ड्रामा फिल्म फुगली से बॉलीवुड में डेब्यू की थी । ये फिल्म तो वैसे फ्लॉप हो गई थी लेकिन कियारा आडवाणी सहित इस फिल्म के सभी कलाकारों एक्टिंग को पब्लिक ने खूब सराहा था ।

इसके बाद कियारा आडवाणी को भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म M.S. Dhoni: The Untold Story में कियारा आडवाणी ने महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभाई थी, वही महेंद्र सिंह धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था । यह फिल्म बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । सुशांत की एक्टिंग की लोग तारीफ करते नही थक रहे थे ।
M.S. Dhoni: The Untold Story इस फिल्म के बाद कियारा आडवाणी को बॉलीवुड पहचान मिल चुका था लेकिन इनको पूरे देश भर में पहचान तब मिली जब इन्होने 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह फिल्म में काम की । कबीर सिंह फिल्म ने कियारा आडवाणी के नाम को एक ऊंचाई तक पहुंचा दिया ।
इनके बारे में भी पढ़िए ।
कियारा आडवाणी नेट वर्थ (Kiara Advani Net Worth)
कियारा आडवाणी का नेट वर्थ यानि की कुल संपति 3 मिलियन डॉलर से अधिक हैं । जो कि भारतीय रुपये में 23,75,85,000 रुपय होता हैं । वही कियारा एक महीने में 30 लाख से ज्यादा रुपय कमा लेती हैं ।
कियारा आडवाणी सबसे अच्छी पाँच फिल्मे (Kiara Advani Top Five Film)
M.S. Dhoni: The Untold Story |
Kabir Singh |
Shershaah |
Good Newwz |
Bhool Bhulaiyaa 2 |
कियारा आडवाणी को अपना नाम क्यो बदलना पढ़ा
इसका एकदम सीधा और आसान जवाब हैं और ओ हैं अलिया भट्ट । दरअसल आलिया भट्ट, महेश भट्ट की बेटी होने के कारण बचपन से ही बॉलीवुड में काफी प्रसिद्ध थी । अगर ऐसे में कियारा आडवाणी अपने वास्तविक नाम अलिया आडवाणी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करती तो शायद उन्हे पहचान नही मिल पता जो आज के समय में हैं । अगर कोई अलिया के बारे में बात भी करता तो लोग अलिया भट्ट समझ लेते, अलिया आडवाणी नही । इसीलिए अलिया आडवाणी को अपना नाम बदल कर कियारा आडवाणी रखना पड़ा ।
कियारा आडवाणी नेट वर्थ (Kiara Advani Net Worth)
कियारा आडवाणी का नेट वर्थ यानि की कुल संपति 3 मिलियन डॉलर से अधिक हैं । जो कि भारतीय रुपये में 23,75,85,000 रुपय होता हैं । वही कियारा एक महीने में 30 लाख से ज्यादा रुपय कमा लेती हैं ।