मनीष कश्यप बिहार और देश में कितने प्रसिद्ध हैं यह सबको पता हैं।

मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कभी बिहार के छात्रों का मुद्दा तो कभी बिहार के मजदूरों का मुद्दा उठाते रहते हैं। 

मनीष अपने चैनल के माध्यम से बिहार में हो रहे भष्ट्राचार के ऊपर आवाज उठाते रहते हैं।

अपने चैनल के माध्यम से मनीष बिहार के भष्ट्र नेताओं का कड़े शब्दों के साथ निंदा करते रहते हैं।

यही कारण हैं कि मनीष कश्यप जिन्हें son of bihar के नाम से भी जाना जाता हैं वह बिहार के नेताओं को बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते हैं।

जिसके कारण बिहार के बड़े - बड़े नेता इस मनीष कश्यप को अपने रास्ते से हटाने के लिए कोई न कोई मुद्दा ढूंढते रहते हैं। 

और वह मुद्दा बिहार के नेताओं को मिल गया, बिहार के मजदूरों के पिटाई का गलत वीडियो वायरल करने का। 

सबको पता हैं कि बिहार के मजदूरों के साथ गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब तमिलनाडु में क्या हुआ। 

लेकिन इसके खिलाफ बिहार के भ्रष्ट नेता कभी भी आवाज नहीं उठाते हैं। 

और जो कोई बिहार के मजदूरों पर दूसरे राज्यों में हो रहे अत्याचार पर आवाज उठाता हैं,उस पर मुक्कादमा चलवाकर जेल में डलवाते हैं। 

वह चाहे कोई छात्र हो जो रोज़गार के लिए आवाज उठता हैं या कोई ईमानदार पत्रकार हो जो बिहार के मजदूरों के लिए आवाज उठता हैं।

बिहार सरकार के अनुसार तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रहे पिटाई का गलत वीडियो दिखाने के कारण मनीष कश्यप को बिहार पुलिस कभी भी गिरफदार कर सकती हैं।  

मनीष कश्यप जीवन परिचय