पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography in Hindi। Son of Bihar।

किसी भी न्यूज़ एंकर को पत्रकारिता का ट्रैंनिंग लेना हो , तो वे लोग मनीष कश्यप से बिल्कुल फ्री में ट्रैंनिंग ले सकते हैं। क्योंकि आज के समय में जितने भी न्यूज़ एंकर हैं वे लोग जात-पात, पार्टी (बीजेपी, कांग्रेस) उच्च-नीच, गरीब – अमीर को देखकर ही न्यूज़ सुनाते हैं या फिर अखबार में छापते हैं। आज मैं मनीष कश्यप के जीवन के बारे में ओ सभी बाते बताने वाला हूँ जो बाते इस देश के वासी इनके बारे में जानना चाहते हैं।

पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography in Hindi। Son of Bihar।
पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography। Son Of Bihar।

मनीष कश्यप जीवन परिचय

इनका पूरा नाम मनीष कश्यप ही हैं। इनके पिता का नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी हैं। इनका जन्म बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला के डुमरिया, महनवा गावं में हुआ था। मनीष कश्यप कुछ समय पहले एक लाइन बोले थे जो काफ़ी चर्चा में रहा था ओ लाइन कुछ इस प्रकार हैं – बिहारी हूँ मैं, और इस बिहार में पैदा होने के लिए संघर्ष करना पड़ता हैं और जब संघर्ष करके बिहार में पैदा हो ही गए हैं तो संघर्ष करके यहाँ के सिस्टम को भी सुधार दूंगा।

मनीष का ये लाइन कुछ समय पहले काफी चर्चा का विषय बना था और आज भी बना हुआ हैं। ये बात सच हैं कि बिहार के धरती पर केवल संघर्ष और मेहनत करने वाला ही व्यक्ति पैदा हो सकता हैं। यहाँ AC में बैठ कर मजे लेने वालो के लिए कोई जगह नहीं हैं। इसका उदहारण देश और दुनिया हमेशा देखती रहती हैं कि बिहार के लोग कितने मेहनती, संघर्षशील एवं सनशील होते हैं।

नाम मनीष कश्यप (Son of Bihar )
पिता का नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी
माता का नाम *****
जन्म दिवस 9 मार्च
जन्म स्थान पश्चिम चम्पारण बिहार
जाती ब्राह्मण
नागरिकता भारतीय
पेशा पत्रकारिता
धर्म सनातन (हिन्दू )
शिक्षा सिविल इंजीनियर

मनीष कश्यप शिक्षा (Manish Kashyap Education)

मनीष ने अपनी हाई स्कूल की पढाई 2007 में पूर्ण की तथा 12वी की पढाई 2009 में पूरी की। मनीष ने 2016 में सिविल इंजीनरिंग की डिग्री सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से प्राप्त की।

मनीष कश्यप कैरियर (Manish Kashyap Career)

जैसा कि मनीष कश्यप को देखकर ऐसा लगता हैं कि ये बंदा सच्चाई और अच्छाई का बहुत ही बड़ा और मजबूत स्तम्भ हैं जिसे सिर्फ हिलाने के लिए बड़े – बड़ो का पसीना छूट जायेगा खैर इस स्तम्भ को तोड़ने की बात बहुत दूर की हैं। इनका पत्रकारिता करने का तरीका नेक्स्ट लेवल का हैं।

अगर सच तक की तरह सच बोले तो आज के समय में लगभग सभी न्यूज़ एंकर नेताओं का चाटुकार हैं। आज के समय में कोई नहीं हैं सच तक यानि कि मनीष कश्यप की तरह बिल्कुल खुल कर पत्रकारिता करने वाला। एक ऐसा न्यूज़ एंकर था जिसका मात्र आवाज सुन कर पाकिस्तान तक का पतलून गीला हो जाता था , लेकिन महारष्ट्र सरकार ने इनकी इस तरह से पतलून गीली की, इस तरह खैरियत पूछी कि ये बब्बर शेर से भींगी हुई बिल्ली बन गए। खैर आपलोग समझदार हैं, समझ गए होंगे।

इस देश को मनीष कश्यप की तरह पत्रकारों की जरूरत हैं, जो नेताओं का चाटुकार न बने ओ इस देश के लिए काम करे, ओ इस देश के जनता के लिए काम करे , ओ केवल सच्चाई और अच्छाई के लिए ही काम करे। इसको कहते हैं पत्रकारिता, और ये सभी खुबिया मनीष कश्यप में हैं।



मनीष कश्यप परिवार ( Manish Kashyap Family)

Manish Kashyap (3)
पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography। Son Of Bihar।

मनीष कश्यप के परिवार में स्वयं मनीष कश्यप और इनके माता – पिता तथा इनका भाई हैं। सुनने में आया हैं कि इनका बड़ा भाई किसी निजी कंपनी में कार्यरत हैं। मनीष ने अभी तक शादी नहीं की हैं। वैसे भी क्रांतिकारी लोगों की शादी विवाह का उम्मीद मात्र 5 प्रतिशत ही होता हैं। और ओ पांच प्रतिशत लोग शादी कर भी लिया तो याद रखना एक से दो साल के अंदर में ओ पति – पत्नी अलग रहने लग जायेंगे। क्रांतिकारियों का ऐसा ही जीवन होता हैं।

खान सर के जीवन के बारे में विस्तार से जानिए

मनीष कश्यप को पुलिस ने क्यों गिरफ़दार किया?

तमिलनाडू में बिहारी मज़दूरों के साथ हिंसा और मारपीट के ख़िलाफ़ भ्रामक विडियो प्रसारित करने का आरोप लगा हैं । घर पर कुर्की जब्ती के करवाई शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया । बता दे कि मनीष काश्यप के घर पर बुलडोजर भी चलाया गया और घर के समान को जब्त कर लिया गया ।

पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography in Hindi। Son of Bihar।
I’m back again.

पूरे देश को पता हैं कि बिहारी मज़दूरों के साथ बिहार से बाहर क्या होता हैं, कभी इन्हे गुजरात से मार-पीटकर भगाया जाता हैं तो कभी महाराष्ट्र से तो कभी दिल्ली से तो कभी मणिपुर से और अब तमिलनाडू से लेकिन यही सच अगर कोई बिहार सरकार को दिखा दे तो उसे पकड़र कर जेल का चक्की पिसवाते हैं । बिहार सरकार के ऐसे करवाई से साफ स्पष्ट हो रहा हैं कि बिहार में एक बार फिर से जंगलराज की शुरुआत हो चुका हैं।

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ कि ये बिहार पुलिस कभी आर्मी को पकड़कर पीट देती हैं तो कभी बेकसूर लोगों पर अपनी पावर दिखाती हैं। इतना कुछ देखने के बाद क्या कहेंगे आप यही न कि बिहार में फिर से जंगलराज आ चुका हैं।

इनके बारे में भी पढ़िए ।

ऋषि सुनक
अक्षता मूर्ति
Paytm के founder विजय शेखर शर्मा
लूडो किंग के founder विकास जैसवाल

Web story

आपके द्वारा पूछे गए सवाल।

Q. मनीष कश्यप का घर कहाँ हैं ?

A. डुमरियाँ पश्चिम चम्पारण बिहार

Q. मनीष कश्यप ईमेल

A. Sachtakno1@gmail.com

Q. मनीष कश्यप फेसबुक

A. Click to visit FB Page

Q. मनीष कश्यप जन्म स्थान

A. पश्चिम चम्पारण

Q. मनीष कश्यप जन्मदिन

A. 9 मार्च

Q. मनीष कश्यप चैनल नाम

A. सच तक

पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography। Son Of Bihar।
पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography। Son Of Bihar।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Ramkrishan Mishra

    Pranam bade bhai,
    Mai Ramkrishan Mishra kanpur u.p se hu.
    Mujhe imaandar reporting krni hai isliye kya reporting k liye koi diploma jruri h ya koi certificate jisse reporting me pareshani na aaye. Aur kya mai bina ye sb certificate ya diploma k reporting kr skta hu jese school or kisi government office ki reporting krni h to oske liye kya kya document jruri h.
    Jrur margdarshan dijiyega.
    Aapka Anuj,
    Ramkrishan Mishra
    8871272673

पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography। Son Of Bihar।
पत्रकारिता का परिभाषा मनीष कश्यप का जीवन परिचय। Manish Kashyap Biography। Son Of Bihar।