अगर सूरज गायब हो जाये तो क्या होगा ? कभी सोचा हैं आपने !

आपने कभी सोचा हैं कि यदि आसमान से सूरज गायब हो जाये तो क्या होगा। 

आप ज़रा सोचो अगर एक महीने या एक साल के लिए सूरज गायब हो जाये तो क्या होगा?

ये हमारी पृथ्वी कैसी दिखेंगी, हम सब जीवित बचेंगे या फिर मर जायेंगे। 

जैसा कि आपको पता ही होगा कि सूरज ही ओ चीज़ हैं जो अपने गुरुत्वाकर्षण बल से धरती को अपने चारों तरफ़ घुमाते रहता हैं। 

सूरज ही हमारी धरती को गुरुत्वाकर्षण बल के मदद से कण्ट्रोल (निंयत्रित ) करता हैं। 

ज़रा सोचिए ये सूरज ही ब्रह्मांड से गायब हो जाये तो क्या होगा? हमारी पृथ्वी को कौन नियंत्रित करेगा?

ऐसे में हमारी पृथ्वी ब्रह्मांड में कही खो जाएगी क्योंकि सूरज के अनुपस्थिति में हमारी पृथ्वी को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं होगा।

सूरज के गायब होने से सिर्फ हमारी पृथ्वी ही नहीं बल्कि अन्य ग्रह भी 

जैसे: मंगल, बुध, बृहस्पति, अपने जगह से हिलकर अलग – अलग हो जाएगी और अंतरिक्ष में कहीं इधर – उधर घूम रही होगी। 

अब अंतरिक्ष में हमारी पृथ्वी भी बिना किसी कण्ट्रोल के तैर रहीं होगी । ये सब सूरज के अनुपस्थिति में हो रहा होगा।

अगर अंतरिक्ष से सूरज गायब जायेगा तो इसका असर पृथ्वी पर 8 मिनट 20 सेकंड के बाद देखने को मिलेगा

क्योंकि सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट 20 सेकंड का वक़्त लागत हैं।

और पढ़े: अगर सूरज गायब हो जाये तो क्या होगा ? कभी सोचा हैं आपने !