
Akanksha Dubey Biography, Age, Song, Movies, Boyfriend, News
भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री के उभरती हुई अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर लिया हैं। इस बात पर किसी को भी तनिक भी विश्वास नहीं हो रहा हैं कि आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या कर लिया हैं। fफिलहाल पुलिस जाँच करने में लगी हुई हैं कि यह हत्या है या आत्महत्या। आज हम इस आर्टिकल में आकांक्षा दुबे के बारे ओ सारी जानकारी देने वाले हैं जो उनके फैंस जानना चाहते हैं।
Akanksha Dubey Biography (आकांक्षा दुबे का जीवन परिचय)
नाम (Name) | आकांक्षा दुबे |
माता का नाम (Mother’s Name | मधु दुबे |
भाई का नाम (Brother’s Name) | हरी ॐ दुबे अदित्या दुबे |
बॉयफ्रेंड (Boyfriend) | समर सिंह ( सिंगर, एक्टर) |
होमटाउन (Hometown) | मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश |
जन्मदिन (Birthday) | 21 अक्टूबर 1997 |
जन्मस्थान (Birthplace) | मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश |
उम्र (Age) | 25 वर्ष |
पेशा (Profession) | एक्ट्रेस |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
क्लिक करे । |

आकांक्षा दुबे का जन्म कब और कहाँ हुआ था (Akanksha Dubey Birthday)
आकांक्षा दुबे का जन्म मिर्जापुर उत्तरप्रदेश में हुआ था । इनके माता का मधु डुबे हैं । बता दे कि आकांक्षा दुबे पेशे से एक अभिनेत्री, डांसर, सिंगर थी । आकांक्षा भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री की उभरती हुई अभिनेत्री थी । इनके मौत से कुछ घंटे पहले पवन सिंह के साथ इनका एक गाना रिलीस हुआ था । जिस गाने का बोल था आरा कभी हारा नहीं । उस गाने को हम नीचे दे रहे हैं चाहे तो उनकी आखरी गाने को आप देख सकते हैं ।
पढ़े अपने चहेते पावर स्टार पवन सिंह की जीवनी
आकांक्षा दुबे कौन हैं (Kaun Hai Akanksha Dubey)
आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री एक जानी मानी अभिनेत्री थी । जिन्होने बनारस के होटल में अत्महत्या कर ली हैं । इनके मौत से पूरी भोजपुरी इंड्रस्ट्री सदमे में हैं । क्योकि इनके अत्महत्या के कुछ घंटे पहले सुपर स्टार पवन सिंह के साथ एक गाना रिलीस हुआ था आरा कभी हारा नहीं । इस गाने के रिलीस होने के कुछ ही घंटे बाद खबर आती हैं कि आकांक्षा दुबे ने अत्महत्या कर लिया हैं । ये खबर सुनने के बाद किसी को भी अपने कानो पर विश्वास नहीं हो रहा था ।

आकांक्षा दुबे का मौत हत्या हैं या अत्महत्या
आकांक्षा दुबे मौत हत्या हैं या अत्महत्या फिलहाल इसकी जाँच पुलिस कर रही हैं । लेकिन जिस तरह की खबरे समाने आ रही हैं उस से यही लगता हैं कि यह अत्महत्या नहीं ह्त्या हैं । आकांक्षा की माँ मधु दुबे का कहना हैं कि एक बस्ती में शूटिंग कर रही थी तभी उनके मोबाइल पर भोजपुरी गायक समर सिंह के भाई संजय सिंह का फोन आया था ।
संजय सिंह फोन पर धमकी दे रहा था कि तुमको जान से मरवा देंगे । आकांक्षा दुबे के असिस्टेंट रेखा का भी कहना हैं कि मैडम सेट पर जोड़ जोड़ से रो रही थी । ऐसा न्यूज़ में आ रहा हैं कि इन सब के पीछे समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह का हाथ हो सकता हैं ।
6 अगस्त 2021 आकांक्षा दुबे ने फ़ेसबूक पर रोते हुए एक फोटो शेयर की थी। जिसके कैप्शन में लिखा था कि ज़िंदगी में खूश रहना हैं तो अपना दर्द छुपना सीख लो। नीचे दिये हुये फोटो में साफ-साफ देखा जा सकता हैं । बता दे कि उस वक्त आकांक्षा डिप्रेशन और हार्टब्रेक से गुजर रही थी ।

आकांक्षा दुबे फिल्मी कैरियर (Akanksha Dubey Film Career)
बता दे कि आकांक्षा दुबे के माता पिता चाहते थे कि आकांक्षा एक्ट्रेस नहीं बल्कि आईपीएस ऑफिसर बने । लेकिन आकांक्षा एक्ट्रेस बनना चाहती थी और अपने मुकाम तक पहुँच भी गई थी । बता दे उन्होने अपने कैरियर की शुरुआत 17 वर्ष के उम्र में ही कर दी । भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री में आने के बाद उन्होने कई सुपर हिट एल्बम में काम किया । बता की आकांक्षा दुबे भोजपुरी के फिल्मों में भी काम कर चुकी थी ।
मेरा जंग मेरा फैसला |
मुझ से शादी करोगी |
फाइटर किंग |
वीरों के वीर |
आकांक्षा दुबे कई सुपर हिट गाने में काम कर चुकी थी जैसे : काशी हिले पटना हिले, तू जवान हम लईका जैसे गानो में काम कर चुकी थी ।
पढ़े भोजपुरी के सुपर स्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी जी जीवनी
आकांक्षा दुबे का बॉयफ्रेंड (Akanksha Dubey Boyfriend)
आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड का समर सिंह जो भोजपुरी के जाने माने गायक हैं । बता दे कि समर सिंह का भाई संजय सिंह ने जान से मारने कि धमकी भी दी थी । इसीलिए इनके मौत का आरोप समर सिंह पर लगते दिख रहा हैं । फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही हैं ।

आकांक्षा दुबे की उम्र कितनी हैं ?
25 वर्ष
आकांक्षा दुबे का बॉयफ्रेंड (Akanksha Dubey Boyfriend)
आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड का समर सिंह जो भोजपुरी के जाने माने गायक हैं ।
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
I just like the helpful information you provide in your articles
very informative articles or reviews at this time.
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.