Amisha Patel Biography in Hindi। अमीषा पटेल जीवन परिचय ।

Amisha Patel Biography, Age, Education, Date of Birth, Net Worth, Husband

Amisha Patel Biography in Hindi। अमीषा पटेल जीवन परिचय ।
Amisha Patel Biography in Hindi। अमीषा पटेल जीवन परिचय ।

Amisha Patel Biography in Hindi: अमीषा पटेल ने अपने फिल्मी सफर  की शुरुआत कहो ना प्यार हैं फिल्म से की थी। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। जिसके बाद उनकी गिनती उस समय के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में होने लगी थी। हालांकि उनका फिल्मी करियर औसतन रहा था। ऐसे में अमीषा पटेल आज चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उनकी फिल्म गदर 2 बहुत जल्दी सिनेमाघरों में आने वाली है।

इसमें उनके ऑपोजिट सनी देओल हैं और आप लोगों को मालूम ही होगा कि गदर पार्ट – 1 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। यही वजह है लोगों के मन में अमीषा पटेल के निजी जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ रही हैं। आज हम अमीषा पटेल के इस आर्टिक्ल में अमीषा पटेल से संबन्धित सभी जानकारी देने वाले हैं ।

Amisha Patel Bio 2023

पूरा नाम (Full Name)अमीषा पटेल
जन्मतिथि (Birthday)9 जून 1975
जन्म (Birth)मुंबई
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)ग्रेजुएट
होमटाउन (Hometown)मुंबई
उम्र (Age)47 साल
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
कुल संपत्ति (Net Worth)220 करोड़

अमीषा पटेल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई में हुआ में था। वह अभी 47 साल की है। अमीषा के पिता का नाम अमित पटेल (Ameesha Patel Father) है और उनकी माता का नाम आशा पटेल (Ameesha Patel Mother) है उनके पिता एक मशहूर बैरिस्टर थे ।

काजोल देवगन के बारे में भी पढ़े ।

अमीषा पटेल की शिक्षा (Amisha Patel Education)

अमीषा पटेल ने अपनी शिक्षा केथेड्रल और जॉन कॉनन हाई स्कूल से पूरी की। इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए मेडफोर्ड, मैसाचुसेट्स में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी चली और वहाँ अपनी पढ़ाई पूरी की। जहां पर उन्होंने इकोनॉमिक्स की पढाई की।  यूनिवर्सिटी से पढ़ने के बाद वह आगे की पढाई के लिए फॉरेन चली गयी। इसके बाद जब भारत में वापस आई तो उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया।

अमीषा पटेल का परिवार Amisha Patel Family

पिता का नामअमित पटेल (व्यवसायी)
माता का  नामआशा पटेल
भाई का नामअश्मित पटेल है।
बहन का नामनहीं है
बॉयफ्रेंड का नामविक्रम भट्ट (निर्देशक, निर्माता, 1999-2008)  कणव पुरी (व्यवसायी, 2008-2010)

अमीषा पटेल का फिल्मी करियर (Amisha Patel Filmi Career)

अमीषा पटेल का फिल्मी करियर (Amisha Patel Filmi Career)
अमीषा पटेल का फिल्मी करियर (Amisha Patel Filmi Career)

अमीषा पटेल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2000 में कहो ना प्यार हैं फिल्म से की थी। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्हें 2001 में ब्लॉकबस्टर मूवी गदर में काम किया था। जिसमें सनी देओल उनके ऑपोजिट में थे। इस फिल्म के बाद अमीषा पटेल का फिल्मी करियर काफी बुलंदियों पर पहुंच गया था । जिसके लिए उन्हें स्पेशल परफॉर्मर्स का अवार्ड भी दिया गय।

हालांकि बाद में जितनी भी फिल्में अमीषा पटेल कि आई वे सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अमीषा पटेल ने इसके अलावा तेलुगू, तमिल जैसी फिल्मों में भी काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। आसान शब्दों में कहें तो अमीषा पटेल का फिल्मी करियर एवरेज रहा है। आज के वक्त में बॉलीवुड में अमीषा पटेल निर्माता के तौर पर सक्रिय हैं। और एक बार फिर से गदर 2 में नजर आने वाली हैं ।

अमीषा पटेल बॉयफ्रेंड (Amisha Patel Boyfriend)

अमीषा पटेल का डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ 5 सालों तक अफेयर चला जिसके बाद दोनों शादी करने वाले थे लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से दोनों अलग हो गए। इसके बाद अमीषा पटेल का अफेयर बिज़नेस मैन कनव पुरी के साथ सुनने को मिली थी जिसके बाद साल 2010 अमीषा पटेल ने रिश्ता को आगे बढ़ाने से साफ मना कर दिया।

अमीषा पटेल को मिलने वाले अवार्ड (Amisha Patel Awards)

साल फिल्म अवार्ड
2001कहो न प्यार हैंबेस्ट फीमेल डेब्यू और सेंसेशनल डिस्कवरी
2001कहो न प्यार हैंफेस ऑफ़ द ईयर
2002ग़दर – एक प्रेम कथापरफॉरमेंस अवार्ड
2002ग़दर – एक प्रेम कथा  बेस्ट एक्ट्रेस

अमीषा पटेल के फिल्मों की सूची (Amisha Patel Film list)

Mangal Pandey
Zameer          
Elaan
Chatur Singh
Ankahee
Teesri Aankh
Humko Tumse Pyaar Hai      
Mere Jeevan Saathi
Shart – The Challenge           
Parwana         
Yeh Hai Jalwa
Humraaz
Aap Mujhe Achche Lagne Lage
Kya Yehi Pyaar Hai   
Kranti   Yeh Zindagi Ka Safar
Kaho Naa Pyaar Hai  
Gadar – Ek Prem Katha        
om shanti om
Tauba tera jalwa
Aap Ki Khatir  
Race
Naani  
Bhool Bhulaiyaa

अमीषा पटेल की गदर 2 फिल्म की स्टोरी (Gadar 2 Story)

अमीषा पटेल की अपकमिंग मूवी फिल्म गदर 2 की स्टोरी क्या होगा इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि गदर 2 की कहानी गदर पार्ट वन से बिल्कुल अलग हैं। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि गदर -1 में सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से लाने के लिए जाते हैं। जबकि गदर 2 में वह अपने बेटे को पाकिस्तान से लाने के लिए जाएंगे।

गदर 2 फिल्म की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी। इस फिल्म में अमीषा पटेल के बेटे को उनका पति यानी सनी देओल पाकिस्तान से इंडिया वापस लेने के लिए जाएंगे। गदर 2 में उनका बेटा एक सैनिक की भूमिका में रहेगा। फिल्म की पूरी कहानी इस बार बाप बेटे और मां के अटूट प्यार पर आधारित होगी।

अमीषा पटेल की कुल संपत्ति (Amisha Patel Net Worth)

अमीषा पटेल की कुल संपत्ति 2023 के डेटा के मुताबिक 220 करोड़ रुपए है। इसके अलावा भी उनकी और भी कई संपत्ति है जिसका विवरण अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।

अमीषा पटेल सोशल मीडिया हैंडल (Amisha Patel Social Media Handle)

Twitterclick here!
Facebookclick here
Instagramclick here!

अमीषा पटेल की गदर 2 फिल्म की स्टोरी

अमीषा पटेल की अपकमिंग मूवी फिल्म गदर 2 की स्टोरी क्या होगा इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल आ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि गदर 2 की कहानी गदर पार्ट वन से बिल्कुल अलग हैं। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि गदर -1 में सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से लाने के लिए जाते हैं। जबकि गदर 2 में वह अपने बेटे को पाकिस्तान से लाने के लिए जाएंगे।

अमीषा पटेल का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई में हुआ में था। वह अभी 47 साल की है। अमीषा के पिता का नाम अमित पटेल (Ameesha Patel Father) है और उनकी माता का नाम आशा पटेल (Ameesha Patel Mother) है उनके पिता एक मशहूर बैरिस्टर थे ।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing Amisha Patel Biography in Hindi। अमीषा पटेल जीवन परिचय ।