इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
आज हम इस आर्टिक्ल अमेरीकन एक्ट्रेस जेन्ना ओर्टेगा के जीवन और कैरियर के बारे में जानने वाले हैं । इनकी हाल ही में एक वेब सिरीज़ आई थी जिसका नाम हैं Wednesday । जेन्ना ओर्टेगा के बारे में जानने के लिए इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़े ।

जेन्ना ओर्टेगा जीवन परिचय (Jenna Ortega Biography)
नाम (Name) | जेन्ना ओर्टेगा (Jenna Ortega) |
पूरा नाम (Full Name) | जेन्ना मारिएओर्टेगा (Jenna Marie Ortega) |
जन्मदिन (Birthday) | 27 सितंबर 2002 |
जन्म स्थान (Birthplace) | कोचेला वैली, पाम डेजर्ट, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य (Coachella Valley, Palm Desert, California, United States) |
उम्र (Age) | 20 वर्ष |
राष्ट्रीयता (Nationality) | अमेरीकन (American) |
धर्म (Religion) | ईसाई धर्म (Christianity) |
डेब्यू फिल्म (Debut Film) | Rob (2012) |
Jenna Ortega का पूरा नाम Jenna Marie Ortega है। उनका जन्म 27 September 2002 को Coachella Valley, California, United States में हुआ था। वो 6 भाई – बहन है और उन्होंने बचपन से ही फिल्मो और टीवी सीरियल में काम करना सुरु कर दिया था। जब वो 6 साल की थी तभी से उन्हें Acting करने में उसका interest बढ़ने लगा।
जेन्ना ओर्टेगा की परिवार (Jenna Ortega Family)
माता का नाम (Mother’s Name) | Natalie Ortega |
पिता का नाम (Father’s Name) | Edward A. Ortega |
भाई का नाम (Brother’s Name) | Isaac Ortega Markus Ortega |
बहन का नाम (Sister’s Name) | Aaliyah Ortega Mia Ortega Mariah Ortega |
Boyfriend’s Name | ***** |
इनके बारे में भी पढ़िए – | Tom Holland से स्पाइडर मैन बनाने की कहानी। |
Jenna Ortega की माता का नाम Natalie Ortega हैं । वो एक नर्स है। उनके पिता का नाम Edward A. Ortega है जो के एक बहुत बड़े बिज़नस मैन है। उनके पिता Mexican American तथा उनकी माता Puerto Rican है। Jenna 75 % Mexican और 25 % Puerto Rican है ऐसा कहा जा सकता है।

जेन्ना ओर्टेगा ने अपने कैरियर की शुरुआत कब की थी? (Jenna Ortega Career)
आठ साल की उम्र में उन्होने अपने जीवन का पहला auditions दिया था। उन्होने 10 साल की उम्र में एक टीवी सिरीज़ से डेब्यू किया । वह टीवी सिरीज़ 2012 में आई थी जिसका नाम “Baby Bug “ था। सही मायने में उन्हें थोड़ी बहुत जान पहचान बनाने का मौका मिला superhero blockbuster फिल्म “Iron Man 3” में उन्होंने उपराष्ट्रपति की बेटी का किरदार निभाया था जो लोगो को पसंद भी आया।
उन्होने कई फिल्मो तथा वेब सीरीज में काम किया है जैसे की “Jane the Virgin ” में Young Jane का किरदार निभाया था और “Richie Rich ” के अंदर उन्होंने Darcy का किरदार निभाया था जो की 2015 में Netflix पे आई थी।
वर्ष 2020 में आई एक horror फिल्म “The Babysitter: Killer Queen “ के अंदर एक Phoebe का किरदार निभाया था। उन्होने 15 television shows में lead role निभाया है।
वेडनसडे वेब स्टोरी की कहानी (Wednesday web series story in Hindi)
Wednesday एक वेब सीरीज है जो की नेट्फ़्लिक्स पर 23 November 2022 को प्रसारित हुई थी। इस वेब सिरीज़ की वजह से Jenna Ortega दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गयी है। इस में वो एक ऐसी लड़की का किरदार निभाती है जो की काफी निडर और बहादुर है जिसका नाम Wednesday है और वो The Addam’s Family से आती है। वो जिस स्कूल में पढ़ती है उसका नाम Nevermore Academy । इस वेब सिरीज़ का निर्देशन Tim Burton ने किया है जो एक Producer भी रह चुके है।
इस वेब सिरीज़ में वो हमेशा काले रंग के कपड़े में ही नज़र आती हैं और उसका पसंदीदा रंग भी कला है। उसे अकेला रहन और कम बात करना पसंद है। वो पढ़ाई में तथा और भी कई गतिविधि में अवल्ल है। वो अपने स्कूल की बेस्ट स्टूडेंट है। उसे खतरो से खेलना था उपन्यास लिखना पसंद है। उसका सबसे अच्छा साथी “Thing ” है जिसके केवल हाथ है और वो हमेशा wednesday की बात को मानता है। उसकी एक रूममेट है जिसका नाम Enid Sinclair और वो wednesday से बिलकुल ही अलग बर्ताव करती है, उसे रंग बिरंगे कपड़े पसंद है तथा वो बहोत ज्यादा बात करती है।
Enid हमेशा wednesday की बेस्ट फ्रेंड बनना चाहती है तथा वो उसकी केयर करती है। इस स्कूल की Principle का नाम Larissa Weems है जो की बहोत ही ज्यादा strict है। वो कोई गलती बर्दास्त नहीं करती है। Wednesday और उसके दोस्त कई सारी case को भी solve करती है। लेकिन कुछ चीजे अभी भी पूरी तरह से solve नही हुई थी इसी कारण से इस प्रसिद्ध वेब सिरीज़ का दूसरा पार्ट भी आने वाला है। ये वेब सिरीज़ , नेट्फ़्लिक्स की दूसरी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सिरीज़ में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

जेन्ना ओर्टेगा की कुल संपति (Jenna Ortega Net Worth)
जेन्ना ओर्टेगा कुल संपति लगभग 1 मिलियन डॉलर से अधिक हैं । इनके Audi A4 और Mercedes Benz GLS कार भी हैं ।
कुल संपति (Net Worth) | लगभग 1 मिलियन डॉलर से अधिक |
कार (Car) | Audi A4 और Mercedes Benz GLS |
जेन्ना ओर्टेगा कौन हैं?
जेन्ना ओर्टेगा अमेरीकन एक्ट्रेस हैं ।
जेन्ना ओर्टेगा की कुल संपति (Jenna Ortega Net Worth)
जेन्ना ओर्टेगा कुल संपति लगभग 1 मिलियन डॉलर से अधिक हैं । इनके Audi A4 और Mercedes Benz GLS कार भी हैं ।