Parineeti Chopra Biography in Hindi। परिनीति चोपड़ा जीवन परिचय ।

Parineeti Chopra Biography in Hindi। परिनीति चोपड़ा जीवन परिचय ।

Parineeti Chopra biography, Age, Boyfriend, Sister, Father

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड के एक मशहूर और जानी-मानी अभिनेत्री हैं हालांकि आज के दिनों में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि इन्हें मशहूर राजनेता राघव चड्ढा के साथ होटल में लंच करते हुए देखा गया है। इसके कारण इस बात की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है कि परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा को डेट कर रही हैं। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि परिणीति चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन है।

ऐसे में लोगों के मन में परिणीति चोपड़ा के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ गई है। परिणीति चोपड़ा का प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, फिल्मी करियर, अवार्ड, कुल संपत्ति, अफेयर इत्यादि अगर आप भी इनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े तभी जाकर आपको पूरी बात समझ में आएगी। आइए जानते हैं-

Parineeti Chopra Biography। परिनीति चोपड़ा जीवन परिचय।

पूरा नाम (Full Name)परिणीति चोपड़ा
जन्मतिथि (Birthday)22 अक्टूबर 1988
जन्म स्थान (Birthplace)अंबाला हरियाणा
उम्र (Age)34 साल
धर्म (Religion)सिख धर्म
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualifications)व्यापार, वित्त और अर्थशास्त्र में ऑनर्स डिग्री
वैवाहिक  स्थिति (Marital Status)अविवाहित
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
होमटाउन (Hometown)अंबाला हरियाणा
पेशा (Profession)अभिनेत्री
कुल संपत्ति (Net Worth)₹60 करोड़ रुपए

परिणीति चोपड़ा का जन्म कब और कहाँ हुआ था (प्रारंभिक जीवन)

परिणीति चोपड़ा का जन्म हरियाणा के शहर अंबाला में 22 अक्टूबर 1988 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था। परिणीति चोपड़ा को लोग प्यार से परी कहकर भी बुलाते हैं, परिणीति चोपड़ा का लालन पोषण काफी अच्छी तरह से किया गया क्योंकि इनके पिता बिजनेसमैन है। परिणीति चोपड़ा मशहूर बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन है। ऐसे में फिल्मों में आने का कोई भी इरादा परिणीति चोपड़ा का नहीं था लेकिन वह अपनी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा से बहुत ज्यादा प्रभावित है और इसलिए उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

Parineeti Chopra Biography in Hindi। परिनीति चोपड़ा जीवन परिचय ।

परिणीति चोपड़ा का शिक्षा (Parineeti Chopra Education)

परिणीति चोपड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी, अम्बाला स्कूल से प्राप्त की थी। जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए परिणीति चोपड़ा इंग्लैंड चली गई। जहां पर मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल कॉलेज में दाखिला करवाया और वहां से व्यापार  फाइनेंस और अर्थशास्त्र में ऑनर्स डिग्री डिग्री हासिल की। इसके बाद इंडिया वापस आ गई उनका तो सपना था बैंकिंग इन्वेस्टर बनने का था लेकिन अचानक से उनके मन में अभिनेत्री बनने का ख्याल आया और वह बॉलीवुड में आ गई।

परिणीति चोपड़ा का परिवार (Parineeti Chopra Family)

पिता का नाम (Father’s Name)पवन चोपड़ा
माता का नाम (Mother’s Name)रीना चोपड़ा
भाई का नाम (Brother’s Name)शिवांग चोपड़ा’ सरज चोपड़ा
चचेरी बहन का नाम (Cousin’s Name)प्रियंका चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और बार्बी हांडा

पढ़े बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की जीवनी ।

परिणीति चोपड़ा का फिल्मी करियर (Parineeti Chopra Career)

परिणीति चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में रिलीज फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल से किया था। जो यशराज फिल्म बैनर तले बनाया गया था यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उनका छोटा सा सहायक अभिनेत्री का किरदार था लेकिन उन्होने अपने इस किरदार से लोगों को काफी प्रभावित किया और उसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड भी दिया गया था।

इसके बाद परिणीति चोपड़ा को साल 2012 में फिल्म इश्कजादे में  अर्जुन कपूर के साथ दिखी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था जिसके बाद परिणीति चोपड़ा धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने आप को अभिनेत्री के तौर पर स्थापित करने लगी। इसके बाद उनकी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस फिल्म आई। इस फिल्म में उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया और यह एक रोमांटिक फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब हुई।

साल 2014 में परिणीति चोपड़ा को रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हंसी तो फंसी में काम करने का मौका मिला। स्क्रीन के अंदर सिधार्थ मल्होत्रा, अदा शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया हालांकि या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी  सफल साबित नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी।

Parineeti Chopra Biography in Hindi। परिनीति चोपड़ा जीवन परिचय ।

साल 2014 में दावत-ए-इश्क’ फिल्म में काम करने का मौका मिला यह फिल्म एक दहेज पर आधारित कॉमेडी फिल्म थी। इसके बाद परिणीति चोपड़ा का कैरियर धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। 2017 में उनकी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ उन्होंने काम किया यह कॉमेडी फिल्म थी। गोलमाल फिल्म के चौथे सिरीज़ गोलमाल अगेन 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार अजय देवगन के साथ काम किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। कुल मिलाकर फिल्म ने 327 करोड़ का बिजनेस किया था। साल 2018 में परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ रोमांटिक फिल्म नमस्ते लंदन में काम किया  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

2019 में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी में उन्हें काम करने का मौका मिला। हालांकि फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था लेकिन उनके इस रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साल 2019 में परिणीति चोपड़ा को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में काम करने का मौका मिला, जोकि एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म ‘साइना नेहवाल’ मैं भी नजर आ चुकी है।

परिणीति चोपड़ा पुरस्कार और उपलब्धियां (Parineeti Chopra Awards and Achievements)

  • 2012, फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ – ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’
  • 2012, फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी भेल’ – ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’
  • 2012, फिल्म ‘इश्कबाज़’ – ‘स्पेशल मेंशन’
  • 2015, ‘स्टाइल आइकॉन ऑफ़  ईयर’

परिणीति चोपड़ा बॉयफ्रेंड और अफेयर (Parineeti Chopra Boyfriend and Affair)

परिणीति चोपड़ा का बॉयफ्रेंड और अफेयर को लेकर मीडिया में कई प्रकार की चर्चा चलती रहती है। कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा थी कि उनका अफेयर असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई  के साथ चल रहा है हालांकि इस बात की पुष्टि उन्होंने आधिकारिक तौर पर नहीं की थी और हाल के दिनों में परिणीति चोपड़ा को मशहूर राजनेता राघव चड्ढा के साथ देखा गया है जिसके बाद इस बात की चर्चा तेजी के साथ हो रही है कि क्या नीति चोपड़ा राघव चड्ढा को डेट कर रही हैं और उनके बीच में कोई प्रेम संबंध स्थापित नहीं हो रहा है हालांकि इसकी पुष्टि दोनो तरफ से नहीं की गई है।

Parineeti Chopra Biography in Hindi। परिनीति चोपड़ा जीवन परिचय ।

परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति (Parineeti Chopra Net worth)

परिणीति चोपड़ा की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास कुल मिलाकर ₹60 करोड़ की संपत्ति है जिसमें उनके कई घर गाड़ियां गहने और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। परिणीति चोपड़ा महीने में ₹4000000 तक कमाती हैं और साथ में साल में ₹50000000 तक इसके अलावा कई प्रकार के विज्ञापन से भी पैसे कमाती हैं। हालांकि संपत्ति के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है क्योंकि एक अनुमानित राशि है उनकी संपत्ति इससे ज्यादा भी हो सकती है।

परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया

Twitterclick here
Facebook Click Here
Instagram Click Here

परिणीति चोपड़ा का जन्म कब और कहाँ हुआ था (प्रारंभिक जीवन)

परिणीति चोपड़ा का जन्म हरियाणा के शहर अंबाला में 22 अक्टूबर 1988 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था। परिणीति चोपड़ा को लोग प्यार से परी कहकर भी बुलाते हैं, परिणीति चोपड़ा का लालन पोषण काफी अच्छी तरह से किया गया क्योंकि इनके पिता बिजनेसमैन है।

परिणीति चोपड़ा बॉयफ्रेंड और अफेयर

परिणीति चोपड़ा का बॉयफ्रेंड और अफेयर को लेकर मीडिया में कई प्रकार की चर्चा चलती रहती है। कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा थी कि उनका अफेयर असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई  के साथ चल रहा है हालांकि इस बात की पुष्टि उन्होंने आधिकारिक तौर पर नहीं की थी और हाल के दिनों में परिणीति चोपड़ा को मशहूर राजनेता राघव चड्ढा के साथ देखा गया है.

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing Parineeti Chopra Biography in Hindi। परिनीति चोपड़ा जीवन परिचय ।