Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Biography in Hindi।

Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Biography in Hindi।
Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Biography in Hindi।

राकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं । आज हम इस आर्टिक्ल में इनके जीवन से जुड़े लगभग हर जनकरी आपको बताने वाले हैं । तो आप इस आर्टिक्ल को एक बार जरूर पढ़े ।

राकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं । इन्होने अपने अभिनय कैरियर की शुरुरात वर्ष 2009 में आई कन्नड फिल्म “गिल्ली” से की थी । राकुल 2011 तक अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी थी । इसके बाद इनको एक तेलगु फिल्म केरतम में सिद्धार्थ राजकुमार के साथ काम करने का मौका मिला । लेकिन इस फिल्म में इनका बहुत छोटा सा किरदार था ।

Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह)

जन्म10 अक्टूबर 1990
पेशाअभिनेत्री
लम्बाई173 CM
1.73 M
5’8″ (फ़ीट इंच)
वजन57 KG
उम्र33 वर्ष (2024)
जन्म स्थाननई दिल्ली
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलआर्मी पुब्लिक स्कूल, धौला कुआँ दिल्ली
महाविधालययीशु और मैरी कॉलेज दिल्ली
शैक्षिणत योग्यतागणित (ऑनर्स) में स्नातक
डेब्यू फिल्मकन्नड़ फिल्म “गिल्ली” 2009
धर्मसिख

Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Family

माताकुलविंदर सिंह
पिताराजेंद्र सिंह ( भारतीय सेना)
भाईअमर सिंह

Rakul Preet Singh (2009-2014)

Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Biography in Hindi।

रकुल प्रीत सिंह अपने फ़िल्मी करियर की शुरुरात गिल्ली नामक कन्नड़ फिल्म से की थी। इसके 2 वर्ष बाद 2011 में इनकी पढ़ाई पूरी हो गई। इसके बाद इन्होंने तेलगु फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। इनकी पहली तेलगु फिल्म का नाम हैं “केरतम ” हालाँकि इस फिल्म में इनका छोटा रोल था। 2012 के तमिल फिल्म ठदाईयार थाक्का सहायक किरदार के रूप में काम करने का मौक मिला। साल 2013 में इन्हें तमिल फिल्म पुथग़म और तेलगु फिल्म वेंकटद्री एक्सप्रेस में काम का मौका मिला। दोनों फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफल रही। इसके साथ ही इसी साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 61वाँ फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके साथ ही करियर अब तेजी से आगे बढ़ने लगा।

Rakul Preet Singh (2015-वर्तमान)

2015 के बाद इनको फिल्मों मुख्य किरदार के रूप में काम करने का मौका मिलने लगा। मुख्य किरदार के रूप में 4 से अधिक तेलगु फिल्मों में काम किया हैं। इन फिल्मों में सुरेंद्र की किक 2 में रवि तेजा के साथ, श्रीनू की फिल्म ब्रूस ली में रामचरण के साथ, सुकुमार की फिल्म ननकू प्रेमथो में जूनियर एनटीआर के साथ और अल्लू अर्जुन के साथ भी काम करने का मौका मिला। इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

जिसमें अजय देवगन स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे शामिल हैं। ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई हैं। इसके अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इनको जो पहचान मिली हैं वो हिंदी फिल्मो के वजह से मिली हैं। लोगो इनको इन्ही फिल्मो के वजह से जानते हैं।

Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Biography in Hindi।

Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Marriage (21 फ़रवरी 2024)

Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Biography in Hindi।

21 फ़रवरी 2024 को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए। आपको बता दे कि इस कपल ने गोवा में 21 फ़रवरी को शाही शादी रचाई। इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके बाद हर कोई इनको बधाई दे रहा हैं। भूमि पेडनेकर ने रकुल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा “सबसे खूबसूरत 3 दिन”, सोनल चौहान ने लिखा “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई”, सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा “आप लोगो को बधाइयाँ”, अजय देवगन ने लिखा “बधाई हो” इनके अलावा कार्तिक आर्यन, नयनतारा, मौनी रॉय, वाणी कपूर, स्मृति खन्ना, काजल अग्रवाल, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख और भी कई लोगो ने इन्हे शादी की शुभकामनाएं दी।

Rakul Preet Singh song: HAULI HAULI : De De Pyaar De | Ajay Devgn, Tabu, Rakul | 

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing Rakul Preet Singh (राकुल प्रीत सिंह) Biography in Hindi।