Akshay Kumar Biography in Hindi। अक्षय कुमार जीवन परिचय। [ Akshay Kumar Biography, net worth, age, wife]

इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। Join

आज हम लोग इस आर्टिकल में अक्षय कुमार के जीवन के बारे जानने वाले हैं जैसे अक्षय कुमार का जीवन परिचय, अक्षय की आने वाली फिल्मे, जन्म तारीख, जन्म स्थान , उम्र, माता – पिता, पत्नी , बेटा – बेटी टॉप फिल्मे, कुल संपति तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ियेगा।

Akshay Kumar Biography in Hindi। अक्षय कुमार जीवन परिचय। [ Akshay Kumar Biography, net worth, age, wife]
Akshay Kumar Biography in Hindi। अक्षय कुमार जीवन परिचय। [ Akshay Kumar Biography, net worth, age, wife]

अक्षय कुमार का जन्म कब और कहाँ हुआ था [Akshay Kumar Birthday]

इनका जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर के पंजाब में हुआ था, आज के समय में इनकी उम्र 55 साल हैं । अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भटिया हैं । इनके माता का नाम अरुणा भाटिया हैं तथा इनके पिता का नाम हरिओम भाटिया हैं । आज के समय में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपर स्टार हैं । लोग इनको खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जानते हैं । अक्षय के आने वाली फिल्म का नाम हैं रामसेतु

अक्षय कुमार जीवन परिचय [Akshay Kumar Biography]

प्रसिद्ध नाम (Famous Name)अक्षय कुमार
वास्तविक नाम (Real Name)राजीव हरिओम भाटिया
माता का नाम (Mother’s Name)अरुणा भाटिया
पिता का नाम (Father’s Name)हरिओम भाटिया
पत्नी का नाम (Wife’s Name)ट्विंकल खन्ना
बेटे का नाम (Son’s Name)आरव कुमार
खास दोस्त (Best Friend’s Name)अजय देवगन
जन्म दिन (Birthday)9 सितंबर 1967
जन्म स्थान (Birthplace)अमृतसर पंजाब भारता
धर्म (Religion)हिन्दू
नागरिकता (Citizenship)2011 से पहले भारतीय
2011 के बाद कैनेडियन
कॉलेज (College)गुरुनानक खालसा कॉलेज (किंग सर्किल)
पेशा (Profession)एक्टर

अक्षय कुमार की शिक्षा [Akshay Kumar Education]

अक्षय कुमार ने अपनी स्कूल की पढ़ाई डॉन बोस्कों हाई स्कूल मिरिक दार्जिलिंग से की । अक्षय जब सातवीं कक्षा में थे उसी समय वें कराटे की क्लास ज्वाइन की थी। इन्होंने 11वीं की पढ़ाई गुरुनानक खालसा कॉलेज से की।

अक्षय कुमार निजी जानकारी [Akshay Kumar Personal Information]

  1. आपको बता दे कि अक्षय कुमार मार्शल आर्ट सीखने के लिए बैंकांक गए हुए थे । बैंकांक में अक्षय कुमार ने टाई ची की प्रशिक्षण ली और ब्लैक बेल्ट होल्डर बनकर लौटे ।
  2. बैंकांक में अक्षय कुमार ने मेट्रो गेस्ट हाउस भी ज्वाइन किया , जहाँ वें खाना पकाने का काम करते थे ।
  3. अक्षय कुमार वापस मुंबई लौटकर अपना खुद का मार्शल आर्ट की स्कूल खोली ।
  4. अक्षय कुमार के पहली फिल्म का नाम सौंगंध हैं । जिसे प्रमोद चक्रवर्ती नामक निर्देश ने डायरेक्ट किया था । इस फिल्म के लिए अक्षय को मात्र 5000 रूपय की चेक दी गई थी ।
  5. अगली फिल्म के लिए 5000 रूपय का चेक दिया गया और तीसरी फिल्म के लिए उन्हे 1.5 लाख का चेक दिया गया था ।
  6. अक्षय के पिता की मृत्यु कैंसर के कारण हुई थी । अक्षय ने अपने पिता के कैंसर के इलाज के दौरान देखा की, मुंबई में ट्रीटमेंट के लिए बाहर से आने वाले लोगों को रहने और खाने के लिए कितनी समस्याओं से जूझना पड़ता हैं । इसीलिए अक्षय ने अपने पिता के नाम पर हरिओम कैंसर शेल्टर खोला ।

अक्षय कुमार का परिवार [ Akshay Kumar Family]

राजीव हरिओम भाटिया यानि की अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया हैं तथा इनके माता का नाम अरुणा भाटिया । इनकी एक बहन हैं जिनकी नाम आलका भाटिया हैं । अक्षय के पत्नी का नाम ट्विंकल खन्ना हैं जो खुद एक अभिनेत्री रह चुकी हैं । अक्षय कुमार के बेटे का नाम आरव भाटिया हैं तथा इनके बेटी का नाम नीतारा भाटिया हैं ।

अक्षय कुमार ने फिल्मी कैरियर की शुरुआत कब की ?

अक्षय कुमार ने अपने कैरियर की शुरुआत 1991 में सौंगंध फिल्म से की थी । इसके बाद अक्षय ने 1992 में दीदार, मिस्टर बॉन्ड, खिलाड़ी जैसे फिल्मों में काम किया । इसके बाद अक्षय ने 1993 में असहमत, सैनिक, वक्त हमारा हैं, कायदा कानून एवं दिल जैसे फिल्मों में काम किया । 1994 में अक्षय ने बेमिसाल, जालिम, जख्मी दिल, सुहाग, इक्के पे इक्का, मैं अनारी तू खिलाड़ी, मोहरा जैसे फिल्मों में काम किया । और इसके बाद अक्षय एक से बढ़कर एक फिल्म करते गए और आज के समय में यानि की 2022 के दिवाली पर रामसेतु फिल्म आने वाली हैं ।

अक्षय कुमार की टॉप 10 फिल्मे [ Akshay Kumar top 10 movies]

1.केशरी
2.मिशन मंगल
3.हेरा फेरी
4.फिर हेरा फेरी
5.पैडमैन
6.टॉइलेट, एक प्रेम कथा
7.होलीडे, ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी
8.वैल्कम
9.नमस्ते लंदन
10.हाउसफूल (1,2,3,4)
Akshay Kumar Biography in Hindi। अक्षय कुमार जीवन परिचय। [ Akshay Kumar Biography, net worth, age, wife]
Image Credit: Akshay Kumar Instagram [ Akshay Kumar Biography in Hindi। अक्षय कुमार जीवन परिचय। [ Akshay Kumar Biography, net worth, age, wife]

अक्षय कुमार की कुल संपति [ Akshay Kumar Net Worth]

आज के समय में अक्षय कुमार की कुल संपति के बारे एकदम सही जानकारी तो नहीं हैं । लेकिन इंटरनेट पर मिले जानकारी के अनुसार उनका कुल संपति 290 मिलियन डॉलर हैं । जो कि भारतीय रूपय में तकरीबन 2304 करोड़ रूपय के आसपास होता हैं । आपको बता दे कि अक्षय कुमार विश्व कबड्डी लीग में टीम खालसा वारियर्स के मालिक हैं। 2015 और 2019 तक, अक्षय फोर्ब्स की दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले मनोरंजनकर्ताओं की सूची में 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 52वें स्थान पर थे।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म [ Akshay Kumar Upcoming movies]

अक्षय कुमार के आने वाले फिल्म का नाम हैं राम सेतु । राम सेतु फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार हैं – राम सेतु फिल्म की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित हैं । इस फिल्म में भगवान राम के निर्देश के अनुसार वानर सेना द्वारा लंका ( आज का श्रीलंका ) पहुचने के लिए बनाया गए सेतु पर आधारित हैं । इस फिल्म का कहानी हमारे शास्त्रों से प्रेरित हैं । देखना यह होगा कि बॉलीवुड इतनी अच्छी वास्तविक कहानी को बड़े पर्दे पर कैसे दिखाता हैं ।

इनके बारे में भी पढ़िए ।

अजय देवगन
किशोर कुमार
विजय देवरकोंडा
कियारा आडवाणी

अक्षय कुमार की कुल संपति

आज के समय में अक्षय कुमार की कुल संपति के बारे एकदम सही जानकारी तो नहीं हैं । लेकिन इंटरनेट पर मिले जानकारी के अनुसार उनका कुल संपति 290 मिलियन डॉलर हैं । जो कि भारतीय रूपय में तकरीबन 2304 करोड़ रूपय के आसपास होता हैं । आपको बता दे कि अक्षय कुमार विश्व कबड्डी लीग में टीम खालसा वारियर्स के मालिक हैं। 2015 और 2019 तक, अक्षय फोर्ब्स की दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले मनोरंजनकर्ताओं की सूची में 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 52वें स्थान पर थे।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म

अक्षय कुमार के आने वाले फिल्म का नाम हैं राम सेतु । राम सेतु फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार हैं – राम सेतु फिल्म की कहानी वास्तविक घटना पर आधारित हैं । इस फिल्म में भगवान राम के निर्देश के अनुसार वानर सेना द्वारा लंका ( आज का श्रीलंका ) पहुचने के लिए बनाया गए सेतु पर आधारित हैं । इस फिल्म का कहानी हमारे शास्त्रों से प्रेरित हैं । देखना यह होगा कि बॉलीवुड इतनी अच्छी वास्तविक कहानी को बड़े पर्दे पर कैसे दिखाता हैं ।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing Akshay Kumar Biography in Hindi। अक्षय कुमार जीवन परिचय। [ Akshay Kumar Biography, net worth, age, wife]