SBI se loan Kaise le। एसबीआई से लोन कैसे ले पूरी जनकरी ।

SBI se loan Kaise le। एसबीआई से लोन कैसे ले पूरी जनकरी ।
SBI se loan Kaise le

SBI se loan Kaise le puri jankari, sbi se loan kaise milega, sbi se loan kaise liya jata hai, sbi se loan lene ka Tarika, sbi se loan lene ki prakriya

Contents hide

आज जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है वैसे में पैसे बचा पाना हमारे लिए संभव नहीं है। कई बार हमारे घर में ऐसे काम आ जाते हैं जिन्हें करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है और हमारे पास पैसे ही नहीं होते हैं तो ऐसी स्थिति में हम अपने दोस्तों से पैसे उधार के तौर पर लेते हैं लेकिन पैसे की जरूरत बहुत ज्यादा है तब आप को बैंक के माध्यम से लोन लेना पड़ता है। हालांकि आज के समय में सभी प्रकार के बैंक आपको कई प्रकार के लोन ऑफर करते हैं आज के आर्टिकल में हम आपको SBI se loan kaise le से संबंधित पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे आइए जानते हैं-

Loan Kya Hai?

लोन क्या है तो हम आपको बता दें कि जब कोई बैंक किसी व्यक्ति को वित्तीय सहायता के तौर पर पैसे प्रदान करता है और पैसे लेने वाला व्यक्ति निश्चित अवधि के बाद बैंक को पैसे ब्याज सहित वापस करता है तो इस प्रक्रिया को हम लोन कहते हैं।

SBI  से लोन कैसे लें?

एसबीआई के माध्यम से लोन कैसे लें? इसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आप नजदीकी एसबीआई की शाखा या इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि एसबीआई के द्वारा कई प्रकार के लोन कस्टमर को दी जाती हैं ऐसे में आपको जिस भी लोन की जरूरत है उस लोन के लिए आपको आवेदन करना होगा। तभी जाकर आप एसबीआई से लोन ले सकते हैं। एसबीआई के द्वारा कौन-कौन से लोन दी जाती हैं। उसकी पूरी जानकारी हम अगले पैराग्राफ में बताएंगे इसलिए आर्टिकल को पढ़ते रहिएगा।

SBI home loan

एसबीआई के द्वारा आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। होम लोन के अंतर्गत घर बनाने के लिए या घर की मरम्मत करना है तो आप यहां पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं एसबीआई के द्वारा होम लोन की ब्याज दर दूसरे बैंक के मुकाबले काफी कम होती है।

SBI Personal loan

एसबीआई कस्टमर को पर्सनल लोन ऑफर करती है। जैसा कि आप लोगों को मालूम है निजी जरूरत को पूरा करने के लिए हमें पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में आप एसबीआई के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि इसकी ब्याज दर थोड़ी अधिक है।

SBI se loan Kaise le। एसबीआई से लोन कैसे ले पूरी जनकरी ।
SBI se loan Kaise le। एसबीआई से लोन कैसे ले पूरी जनकरी ।

Education loan

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में अगर आप उचित शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अधिक पैसे फीस के तौर पर देने पड़ते हैं तभी जाकर आपका एडमिशन उच्चतम शैक्षणिक संस्थानों में हो पाता है। इसलिए अगर आपको भी एडमिशन लेने के लिए पैसे की जरूरत है तो आप एसबीआई एजुकेशन लोन ले सकते हैं। एसबीआई के द्वारा एजुकेशन लोन काफी आसान शर्तों पर दिया जाता है।

Business loan

आज हर एक युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन आप लोगों को मालूम है कि बिजनेस शुरू करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप एसबीआई के द्वारा बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं एसबीआई काफी कम ब्याज पर युवाओं को बिजनेस लोन प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई के शाखा में विजिट कर सकते हैं।

SBI loan के लिए पात्रता (Eligibility criteria for SBI Loan)

एसबीआई से लोन लेने के लिए निम्नलिखित प्रकार की योगिता का मापदंड निर्धारित किया गया है जिसका विवरण हम आपको  नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

1.भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
2.उम्र 21 साल से 58 साल के बीच में होना चाहिए ।
3.आपके पास कोई न कोई टिकाऊ रोजगार होना अवश्यक हैं।
4.आय का स्रोत होना आवश्यक है।
5.क्रेडिट स्कोर 750 होना आवश्यक है।

SBI loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

1.पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि पहचान पत्र के तौर पर होना अवश्यक हैं ।
2.पिछले 3 महीने की बैंक की स्टेटमेंट।
3.6 महीने की बैंक की पासबुक की स्टेटमेंट।
4.पते का प्रमाण पत्र।
5.आय प्रमाण ।

SBI loan  ब्याज दर

SBI loan कि ब्याज दर को दो भागों में विभाजित कर सकते है –

1.कर्मचारी/ स्वरोजगार के लिए 
2.पेंशनर के लिए

कर्मचारी/ स्वरोजगार

1.ब्याज दर: 9.60% – 15.65% प्रतिवर्ष |
2.लोन अवधि: 72 months.
3.Processing fee:  1.5%
4.आयु:  21 – 58 वर्ष तक।
5.Salary: 15,000

पेंशनर के लिए ब्याज की दर

1.लोन राशि: 25,000 से 14 लाख।
2.ब्याज दर: 9.75% – 10.25% प्रतिवर्ष।
3.लोन अवधि: 84 months।
4.Processing fee:  0.5%
5.आयु:  78 वर्ष तक ।

SBI Personal Loan Types

कोई भी व्यक्ति अगर एसबीआई के द्वारा पर्सनल लोन लेना चाहता है तो हम आपको बता दे की एसबीआई कई प्रकार के पर्सनल लोन अपने कस्टमर को ऑफर करती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक एसबीआई से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है। उन सभी पर्सनल लोन का विवरान हम आपको नीचे दे रहे हैं-

एसबीआई कोविड पर्सनल लोन (SBI COVID Personal Loan)
लोन की राशि25,000 रु.- 5 लाख रु.
लोन चुकाने की समय अवधि5 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसजीरो
लोन का उद्देश्यस्वयं या परिवार के सदस्यों के कोविड के इलाज के लिए
2. एसबीआई पेंशन लोन
केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए-14 लाख तक
रक्षा पेंशनर के लिए- 14 लाख तक
फैमिली पेंशनर के लिए 5 लाख रुपए
केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए- 5 साल तक
रक्षा पेंशनर के लिए- 7 साल तक
फैमिली पेंशनर के लिए- 5 साल तक
3. एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन
लोन की राशि2000000 रुपए तक
लोन चुकाने का समय6 महीने से लेकर 6 साल तक
लोन लेने का उद्देश्यव्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए
4. एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन
लोन की राशि₹800000
लोन लेने का उद्देश्यतत्काल में पैसे की जरूरत को पूरा करना
SBI se loan Kaise le। एसबीआई से लोन कैसे ले पूरी जनकरी ।
SBI se loan Kaise le। एसबीआई से लोन कैसे ले पूरी जनकरी ।
 
5. एसबीआई क्विक पर्सनल लोन
लोन की राशि200000 Lack
लोन चुकाने की समय अवधि6 महीने- 6 साल
प्रोसेसिंग फीसजीरो
लोन का उद्देश्यलोन राशि की 1.50% (1,000- 15,000 रुपये) + GST
6. एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन
लोन की राशिन्यूनतम लोन राशि: 25000 रु. अधिकतम लोन राशि: RTXC के लिए 30,00,000 रु. और RTXC एलीट के लिए 35,00,000 रु.
लोन चुकाने की समय अवधि6 महीने -6 साल
प्रोसेसिंग फीसजीरो
लोन का उद्देश्यलोन राशि की 0.75% तक
7. एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी पर्सनल लोन
लोन की राशि1 लाख रुपये से 25 लाख रुपये, नेट
लोन चुकाने की समय अवधि6 महीने से 6 साल
प्रोसेसिंग फीसजीरो
लोन का उद्देश्यइसका लाभ केवल ऐसे लोगों को जय जाएगा जिनका एसबीआई बैंक में डायमंड या प्लेटीएम कैटेगरी में सैलरी अकाउंट है

SBI  लोन लेने की प्रक्रिया

एसबीआई के द्वारा अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आप दो तरीके से आवेदन कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

ऑनलाइन तरीके से

1.सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
2.अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
3.यहां पर आपको लोन के सेक्शन में जाना है।
4.जिसके बाद आपके सामने कई प्रकार के लोन आएंगे आप जिस भी लोन को लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे।
5.इसके बाद आवेदन पत्र ओपन होगा। आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसे अच्छे से भर देंगे।
6.इसके बाद आपसे आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर मांगा जाएगा जिसे आपको अपलोड करना।
7.इसके बाद आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर देंगे।
8.जिसके बाद बैंक आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेगा। अगर आप यहां पर लोन लेने के योग्य होंगे तो आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
9.इस तरीके से आप एसबीआई से ऑनलाइन तरीके से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

ऑफलाइन तरीके से

एसबीआई से ऑनलाइन लोन लेने में आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी एसबीआई के शाखा में जाना होगा। यहां पर बैंक में उपस्थित अधिकारी से लोन के बारे में बातचीत करनी होगी फिर बैंक का अधिकारी आप से पूछेगा कि आप को किस प्रकार का लोन चाहिए। इससे संबंधित आपको आवेदन पत्र दिया जाएगा। फिर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर कर बैंक की शाखा में जमा कर देंगे।

इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे। अगर आप यहां पर लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो बैंक आपको इस बात की सूचना देगा और कुछ दिनों के भीतर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस तरीके से आप एसबीआई से ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई कस्टमर केयर

आपको एसबीआई से लोन लेने में कोई भी दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर के अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

टोल फ्री नंबर: 1800-1234 / 1800-11-2211 / 1800-425-3800

●      आप ऑनलाइन कस्टमर कंप्लेंट फॉर्म भी सबमिट कर सकते हैं

●      आप अपनी रिक्वेस्ट/शिकायत की जानकारी देते हुए contactcentre@sbi.co.in पर ईमेल भेज सकते।

    knowledge folk

    The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

    Leave a Reply

    You are currently viewing SBI se loan Kaise le। एसबीआई से लोन कैसे ले पूरी जनकरी ।