निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest)

Nivesh Kya Hota hai? निवेश क्या है इसकी विशेषताएं बताएं। निवेश का अर्थ क्या है। निवेश के प्रकार। निवेश के फायदे

निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest)
निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest)

आजकल, ज्यादातर लोग पैसा निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest) की तलाश में रहते हैं। वहीं, मिडिल क्‍लास फैमिली वालों के लिए करोड़पति बनना आज भी एक सपने जैसा ही है। इस सपने को हर कोई पूरा करना चाहता है, पर कुछ ही लोग कर पाते हैं। और ऐसा इसलिए है कि पैसे से पैसे बनाने का तरीका हर कोई नहीं जानता। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest) बताने वाले हैं। इन तरीकों से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और खुद को करोड़पति भी बना सकते हैं।

निवेश क्या है?

किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपना पैसा स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), फिक्स्ड डिपॉजिट, जैसी जगह पर लगाने को इन्वेस्टमेंट या निवेश कहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनमें पैसा इन्वेस्ट  करने पर आपका पैसा समय के साथ बढ़ता है। इससे आप अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं। ज्यादातर लोग लॉन्ग टर्म के लिए ही निवेश करते हैं। लेकिन यह शॉर्ट टर्म के लिए भी किया जा सकता है। 

निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest)

म्युचुअल फंड (Mutual Fund)

म्यूचुअल फंड में बहुत सारे लोगों का पैसा एक साथ मिलाकर शेयर बाजार या फिर निवेश योजनाओं में लगाया जाता है। यानी कि म्यूचुअल फंड्स में आपके शेयर किए गए पैसे का सामूहिक निवेश किया जाता है। फिर जो भी प्रॉफिट मिलता है, वह सभी इन्वेस्टर्स को उनके निवेश के मुताबिक बांट दिया जाता है। एक प्रोफेशनल फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड को चलाता है। म्युचुअल फंड निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके में से एक है।

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) भारतीयों को निवृत्ति आय प्रदान करने के उद्देश्य से आया था। यह एक सेवानिवृत्ति बचत योजना है। इस योजना के तहत नियोक्ता और कर्मचारी दोनों ही संपत्ति के निर्माण में योगदान करते हैं। इस योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। एनपीएस को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा रेग्यूलेट किया जाता है। 

हालांकि, राष्ट्रीय पेंशन योजना निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके में से एक है, क्योंकि एक फाइनेंशल ईयर में दो लाख रुपये का योगदान टैक्स फ्री रहता है। निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट दी जाती है। राष्ट्रीय पेंशन योजना में निवेश के लिए 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग वाले भारतीय नागरिक ही पात्र हैं।

निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest)
निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest)

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)

एफडी निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके में शामिल है। एफडी यानी कि फिक्स्ड डिपॉजिट। एफडी में दी गई धन राशि को एक निश्चित अवधि के लिए छोड़ना पड़ता है। इस अवधि में बैंक में जमा की गई धन राशि पर बैंक ब्याज देता है। 

बता दें कि, किसी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए ही एफडी अकाउंट खुलवाया जाता है। आप तय समय से पहले एफडी के पैसे नहीं निकाल सकते हैं। हालंकि, कुछ विशेष परिस्थिति में इसे निकाला जा सकता है। इसे एफडी तोड़ना कहते हैं। 

रियल एस्टेट (Real Estate)

जिस तरह से म्यूचुअल फंड्स में आपके शेयर किए गए पैसे का सामूहिक निवेश किया जाता है, उसी प्रकार आरईआईटी इन्वेस्टर्स से पैसा लेकर रियल एस्टेट में निवेश करता है। ऐसा करने से आरईआईटी को नियमित आय होती है। दूसरी ओर जिस प्रॉपर्टी में उसने निवेश किया गया है, उसका मूल्य बढ़ता रहता है। ऐसे में भी उसका फायदा होता है। आरईआईटी कमर्शियल प्रॉपर्टी जैसे मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बिजनेस पार्क आदि में निवेश करता है। इस इन्वेस्टमेंट से आरईआईटी को किराए के तौर पर नियमित इनकम प्राप्त होती है।

सोना (Gold)

निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके में  गोल्ड यानि कि सोना भी शामिल है। बहुत समय से ही ज्यादातर लोग गोल्ड (Gold) में निवेश करना पसंद करते हैं। गोल्ड में निवेश करने पर बहुत से फायदे मिलते हैं। अगर आप भी गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो बहुत आसान तरीकों से अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, इन्वेस्टर्स ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या फिर फिजिकल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको सभी गोल्ड ईटीएफ के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर निवेश करना होगा। 

बीमा (Insurance)

यदि आप भी अचनाक होने वाले नुकसान से डरते हैं तो बीमा निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके में से एक है। यदि आप अपने फैमिली मेंबर्स को सिक्योर करना चाहते हैं, तो बीमा निवेश के लिए बेस्ट है। बीमा आपको और आपके परिवार को लाइफ टाइम प्रोटेक्शन प्रदान करता है। यह बिजनेस और इन्वेस्टर्स की लाइफ दोनों में अनिश्चितताओं या जोखिमों के दौरान फाइनेंशल हेल्प करता है। लोगों को प्रोटेक्ट करने के लिए बहुत तरह के बीमा पॉलिसी होती हैं जैसे कि स्वास्थ्य बीमा, संपत्ति का बीमा, दुर्घटना बीमा, यात्रा बीमा, दायित्व बीमा, इत्यादि। बीमा न सिर्फ अनिश्चितताओं के दौरान सहायता करता है, बल्कि ये इन्वेस्टमेंट के लिए भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। 

What is Investing? Investing Kya Hoti Hai? Investing Explained in Hindi

Priya

I am a content writer with a passion for crafting compelling narratives. For the past 3 years, I am been working with clients to create content that not only looks great but also drives conversions. I’m experienced in writing for a variety of industries, including finance, health-care, entertainment,technology and e-commerce, and I always looking for opportunities to help brands reach their goals.

Leave a Reply

You are currently viewing निवेश करने के लिए सबसे अच्छे तरीके (Best ways to invest)