पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan)

पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan)
पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan)

आजकल हर कोई अपनी कमाई से कुछ न कुछ बचाकर उसे ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करना चाहता है, जिससे बुढ़ापे में उसे फाइनेंशल प्रॉब्लम्स से न जूझना पड़े। इसके लिए आज बाजार में बहुत प्रकार के रिटायरमेंट प्लान भी उपलब्ध हैं। लेकिन आज हम आपको चार सबसे बेहतरीन पेंशन योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको बताएंगे कि इन पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan) । 

एनपीएस (Nation Pension System)

एनपीएस (Nation pension System) एक लंबे समय का इन्वेस्टमेंट प्लान है। इस योजना की शुरुआत  रिटायरमेंट के बाद भी नियमित आमदनी देने के लिए की गई है। यह एक कंट्रीब्‍यूटरी पेंशन स्‍कीम है, जिसे सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। एनपीएस में पैसे इन्वेस्ट करने के बाद रिटायरमेंट के दौरान एक बड़ा फंड एक साथ दिया जाता है। इसके अलावा आपका एन्‍युटी का अमाउंट और उसकी परफॉर्मेंस के मुताबिक मासिक पेंशन दिया जाता है।

एनपीएस पेंशन योजना में निवेश कैसे करें?

एनपीएस अकाउंट में आप महीने में या फिर सालभर में निवेश कर सकते हैं। एनपीएस में आप निवेश की शुरुआत 1,000 रुपये महीने से कर सकते हैं। इसे आप आप 70 वर्ष की आयु तक चला सकते हैं। एनपीएस में इन्वेस्टमेंट करने पर आपको 40 प्रतिशत एन्युटी खरीदना आवश्यक है। वहीं, 60 प्रतिशत अमाउंट आप 60 साल के बाद एक साथ निकाल सकते हैं। इस प्रकार आप इस पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं।

एपीवाई (Atal Pension Yojana)

साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना में कोई भी भारतीय इंवेस्ट कर सकता है। इसमें निवेश करने के लिए आपके पास बस आपका बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। अटल पेंशन योजना के तहत पहले आपको इसमें निवेश करना होता है और फिर उसके बाद जब आप 60 वर्ष के जाएंगे तो फिर आपको 5 हजार रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं। आपको बता दें कि इस योजना में आपको हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होता है।

पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan)
पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan)

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेशक की व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को पेंशन दिया जाता है। वहीं, पत्नी की भी मृत्यु होने पर बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है।

एपीवाई पेंशन योजना में निवेश कैसे करें?

  • अटल पेंशन योजना में निवेश करने के लिए  आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना पड़ेगा। 
  • इसे खोलने के बाद आपको अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन के ऑप्शन पर टैप करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको अपनी आधार कार्ड डिटेल्स देनी पड़ेगी। 
  • इतना करने के बाद आपके फोन पर ओटीपी प्राप्त होगा, फिर उसे सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरनी पड़ेगी, फिर ये वेरिफाई हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको प्रीमियम और नॉमिनी की डिटेल्स देनी हैं। 
  • लास्ट में आपको ई-साइन करने हैं। इसके वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा हो जाएगा।

एससीएसएस (Senior Citizen Saving Scheme) 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को भारत सरकार ने बुजुर्गों के लिए शुरू किया था। यह सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। हिंदी में इसे वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी कहते हैं। इसका अकाउंट आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं।

जो 60 वर्ष या उससे ज्यादा की आयु के हो गए हैं उनके लिए सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश करना एक शानदार विकल्प है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम में इंवेस्ट करके आप अच्छा खासा ब्याज कमा सकते हैं।

एससीएसएस पेंशन योजना में निवेश कैसे करें?

  • एससीएसएस पेंशन योजना में निवेश करने के लिए आपको किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में इस खाते को खोलने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • इस फॉर्म के साथ साथ आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र व केवाईसी के दूसरे डाक्यूमेंट्स की कॉपी भी देनी होगी।
  • आपको बता दें कि बैंक में अकाउंट खोलने का बेनिफिट यह है कि जमा ब्याज को सीधे बैंक ब्रांच में जमा करने वाले के सेविंग बैंक अकाउंट में जमा किया जा सकता है।
  • अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल या पोस्ट के माध्यम से जमाकर्ताओं को भेजे जाते हैं।

पीओएमआईएस (Post Office Monthly Income Scheme)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (पीओएमआईएस) एक सरकारी सेविंग्स स्कीम है। पीओएमआईएस में आप हर महीने ब्याज के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। पीओएमआईएस डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट या इंडिया पोस्ट के द्वारा चलाया जाता है। फिलहाल आपको इस स्कीम के अन्तर्गत 7.4 प्रतिशत सालाना के दर से ब्याज दिया जाता है। बता दें कि आप पीओएमआईएस में जो इंवेस्ट करते हैं, उसपर टीडीएस नहीं काटा जाता, पर जो इंटरेस्ट आपको दिया जाता है, वो टैक्सेबल होता है।

इस स्कीम के तहत आपको एक बार एक फिक्स्ड अमाउंट जमा करना होता है और फिर ब्‍याज के रूप में हर महीने इससे आपकी कमाई होती है।

5 वर्ष में स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है। फिर आपको आपकी अमाउंट वापस दे दी जाती है। इसका मतलब यह है कि एक बार पैसा इंवेस्ट करने के बाद आपको अगले पांच सालों तक हर महीने फिक्‍स्ड अमाउंट दिया जाता है और इसके बाद स्कीम मैच्योर होने पर आपको आपके पूरे पैसे वापस कर दिए जाते हैं।

आप स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड पर फिर से पूरा कॉर्पस डाल सकते हैं। आपको बता दें कि मैच्योरिटी पीरियड पर स्कीम से पैसे न तो निकाले जाते हैं और न ही रीइन्वेस्ट किए जाते हैं तो पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट इंटरेस्ट रेट के हिसाब से आपकी पूरी अमाउंट पर ब्याज मिलता रहता है।

पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan)
पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan)

पीओएमआईएस पेंशन योजना में निवेश कैसे करें?

पीओएमआईएस पेंशन योजना में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म लेना है और फिर सभी डिटेल्स भरनी हैं।

इसके साथ ही आपको पहचान का प्रमाण और पते का जैसे सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स भी जमा करने पड़ेंगे। फिर आपको अपने डॉक्यूमेट्स खुद ही वेरिफाई करने पड़ेंगे। 

इसके बाद यदि कोई नॉमिनी है तो उसकी सारी डिटेल्स दर्ज करें। आपको बता दें कि आप हालांकि, नॉमिनी के सारी डिटेल्स बाद में भी दे सकते हैं। 

इसके बाद आप नकद या चेक जमा कार दें। फिर एक एमआईएस अकाउंट खोलें। बता दें कि खाता खोलने के लिए आपको न्यूनतम 1 हजार रुपए देने होंगे।

Priya

I am a content writer with a passion for crafting compelling narratives. For the past 3 years, I am been working with clients to create content that not only looks great but also drives conversions. I’m experienced in writing for a variety of industries, including finance, health-care, entertainment,technology and e-commerce, and I always looking for opportunities to help brands reach their goals.

Leave a Reply

You are currently viewing पेंशन योजना में निवेश कैसे करें (Investing in a pension plan)