ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले। ICICI Bank se loan Kaise le in Hindi

ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले। ICICI Bank se loan Kaise le in Hindi

ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले | icici bank se loan Kaise le in Hindi । icici bank instant personal loan । icici personal loan

icici bank se loan kaise le: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ICICI Bank से लोन कैसे लिया जाता है। वर्तमान समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ रही है कि लोग अपनी Income से परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते हैं इसलिए वह किसी बैंक से लोन लेते हैं।

ICICI Bank भारत के निजी बैंकों में से एक है जो कि आपकी सपनों को पूरा करने के लिए आपकी मदद करती है इस बैंक से आप net banking, personal loan, credit card, home loan gold लोन जैसी सुविधाओं को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप ICICI Bank से लोन कैसे ले इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज इस लेख में हम आपको लोन से संबंधित सभी जानकारियां देंगे। बस आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा तो आइए जानते हैं।

आईसीआई बैंक से लोन कैसे प्राप्त कर। icici bank se loan kaise le in hindi

यदि आप ICICI Bank के करंट खाता धारक है तो bank के द्वारा मात्र 3 सेकंड में आपको लोन की राशि उपलब्ध हो जाती है। यह बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधाएं देती है एवं बैंक अपने विश्वसनीय हैं ग्राहकों को pre-Approved इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा भी बहुत ही आसानी से देती है।

Personal Loan लेने पर आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देती है जिन लोगों का वेतन अकाउंट जिस बैंक से जुड़ा रहता है। उन्हें ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है। यदि आप भी किसी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो इस बैंक के माध्यम से आसानी से ले सकते हैं।

आईसीआई बैंक में लोन के प्रकार (Types of Loan ICICI Bank)

1. Educational loan
2. Personal loan
3. Instant Loan
4. Cash loan
5. Home loan
6. Gold loan

    ICICI Bank होम लोन कैसे ले सकते हैं (How-to take-home loan)

    अपना घर बनाने का सबका सपना होता है परंतु वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि लोग अपने रोजमर्रा  के खर्चों को ही बहुत कठिनाई से निकाल पा रहे हैं ऐसे में घर बनाना बहुत ही मुश्किल भरा हो जाता है।

    परंतु आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आज से लेख में हम आपको होम लोन से संबंधित सभी जानकारियां देने जा रहे हैं। जिन्हें पढ़कर आप बहुत ही आसानी से अपने सपने को पूरा कर सकते हैं और अपने  सपनों के घर को बना सकते हैं।

    इस बैंक के द्वारा आपको होम लोन लेने की सुविधा साल तक के लिए दी जाती हैं और आपको इसमें 6.70% की वार्षिक दर पर ही लोन की सुविधा मिलती है। सैलरी अकाउंट वाले लोग को ICICI Bank अप्रूव्ड होम लोन ले सकते हैं। जिन लोगों की इनको बहुत ही कम है बैंक द्वारा उन्हें भी लोन की सुविधा दी जाती है।

    इसे भी पढ़े : Paytm se loan Kaise le। पेटीएम से लोन कैसे ले ?

    होम लोन लेने के लिए योग्यता (Home Loan Eligibility)

    जो भी Home loan ले लेना चाहता है उसमें निम्न प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए।

    1.होम लोन की सुविधा उस व्यक्ति को भी मिल सकती है जो भारत का निवासी हो या एनआरआई हो।
    2.किसी भी ग्राहक की उम्र 25 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    3.किसी भी नौकरी पेशा वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    4.आईसीआई बैंक विदेश में रहने वाले उस व्यक्ति को ही लोन देता है जो 1 साल से अधिक नौकरी में हो।

      आईसीआईसीआई होम लोन की ब्याज़ दरें (ICICI Home Loan Interest Rates)

      लोन की राशिब्याज दर प्रति वर्ष के अनुसार
      35 लाख की राशि पर6.70% – 7.15%          
      35 लाख से लेकर 75 लाख70% – 7.30%
      75 लाख या उससे अधिक राशि पर6.70% – 7.40%

      होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for taking home loan)

      यदि आप हम लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास मैं में लिख डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है।

      1.पहचान पत्र
      2.जन्म प्रमाण पत्र
      3.निवास प्रमाण पत्र
      4.प्रोसेसिंग प्लीज चेक
      5.छे महीने पुराने खाते की जानकारी
      6.आयकर रिटर्न भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म आवेदक के हस्ताक्षर सहित

      आईसीआई बैंक में होम लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for ICICI Bank Home Loan)

      1.ICICI Bank से होम लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Home loan EMI होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर इंटरेस्ट रेट के लिंक मिलेंगे। आप सभी इस लिंक के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
      2.सभी जानकारियों को विस्तार से जानने के बाद आप इस लिंक पर क्लिक करें।
      3.सबसे पहले आपको ICICI Bank में लोन लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.icicibank.com पर जाएं।
      4.आपकी सामने आप काम पर जा जाएगा जिस पर आपको होम लोन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      5.इसके बाद जैसे ही शॉपिंग पर आप क्लिक करते हैं आप होम लोन के पेज पर आ जाएंगे।
      6.इसके बाद अब आप आवेदन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे इस फॉर्म में आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम लोन की राशि शाखा का नाम मोबाइल नंबर और सभी जानकारियां अच्छे से  भर दें।
      7.इसके बाद आप सभी दस्तावेजों को  स्कैन कर अपलोड कर दे।
      8.उसके बाद अब आप समझ बटन पर क्लिक कर दें।
      9.जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है आपका आवेदन सफल हो जाता है।
      10.आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें आपकी आवेदन  नंबर भी होती है इस नंबर को आप को संभाल कर रखना होता है।
      11.ICICI Bank द्वारा जैसे ही आपके लोन को स्वीकार कर लिया जाएगा आपके खाते में लोन की राशि भेज दी जाएगी।
      12.इसके बाद इस लोन की राशि को आपको ब्याज के साथ किस्तों में चुकाना होगा।

      ICICI Bank में आवेदन की स्थिति देखें (Check Application Status in ICICI Bank)

      1.यदि आप अपने होम लोन आवेदन को चेक करना चाहते हैं तो आप पहले बैंक की Official Website पर जाएं।
      2.इसके बाद अब आप लोन वाले सेक्शन में जाकर होम लोन को चुनें।
      3.इस पेज पर आपको track my loan इस लिंक  पर क्लिक करना होगा।
      4.अब आपके सामने लोन ट्रैकिंग का पेज खुल जाता है इसमें आप एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर को एंटर करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
      5.इसके बाद आपके सामने होम लोन आवेदन की संपूर्ण स्थिति आ जाएगी।

      Conclusion

      दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको आई सी आई बैंक से लोन कैसे लेते हैं (icici bank se loan kaise le in hindi) इसके बारे में विस्तार से सब जानकारी बताइए आईसीआई बैंक प्राइवेट बैंक है जो आज के समय में अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के लोन को ऑर्गेनाइज करती है.

      यह बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के फायदे उपलब्ध करवाते हैं हमने आईसीआई बैंक से लोन कैसे लेते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी आज के लिए साझा की है आज के लिए आज के आज के इस लेख में हमने आपके लिए साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे धन्यवाद.

      knowledge folk

      The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

      Leave a Reply

      This Post Has One Comment

      1. Yorum Satın Al

        Useful article, thank you. Top article, very helpful.

      You are currently viewing ICICI बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले। ICICI Bank se loan Kaise le in Hindi