Shriram Finance Personal loan लोन कैसे लें? Shriram Finance Personal loan in hindi

Shriram Finance Personal loan लोन कैसे लें? Shriram Finance Personal loan in hindi

Shriram Finance Personal loan in hindi 2023: दोस्तों क्या आपको भी पैसे की इमरजेंसी है? तो घबराइए मत श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) आपके लिए पर्सनल लोन लेकर आया है। Shriram Finance Personal Loan को आप कम ब्याज दर के साथ 72 घंटे के भीतर प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप श्रीराम फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें। ताकि आप यह जान सकें कि किस प्रकार श्रीराम फाइनेंस कंपनी (Shriram Finance Company) से पर्सनल लोन लिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं।

Shriram Finance क्या है? 

श्रीराम फाइनेंस कंपनी (Shriram Finance Company) एक नॉन फाइनेंसिग बैंकिंग कंपनी (NBFC) है। ये कंपनी श्रीराम ग्रुप कंपनी का पार्ट है। श्रीराम फाइनेंस कंपनी को साल 1986 में शुरु किया गया था। इस कंपनी का उद्देश्य लोगों की फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करना है। 

लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन संस्थाShriram City Finance कंपनी
ब्याज दर14.49% p.a.
ऋणआवेदक के जरूरत के अनुसार
प्रोसेसिंग शुल्क2.5 %+GST

Shriram Finance Personal Loan के लिए पात्रता मानदंड 

श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) अपने पुराने कस्टमर्स और श्रीराम ग्रुप के दूसरे इंस्टीट्यूट्स के कस्टमर्स को पर्सनल लोन देता है। आपको बता दें कि पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी एक उम्मीदवार से दूसरे उम्मीदवार के लिए अलग अलग हो सकती है। Shriram Finance Personal Loan के लिए पात्रता मानदंड नीचे बताए गए हैं :–

  • श्रीराम फाइनेंस लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले की आयु 21 साल से 59 साल के बीच होनी अनिवार्य है।
  • अगर लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति कहीं काम करता है तो उसके अकाउंट में लगभग एक साल तक लगातार वेतन जमा होने का प्रमाण होना चाहिए।
  • अगर लोन के लिए आवेदन करने वाले ने पहले से ही किसी दूसरे बैंक से लोन ले रखा है तो उसे इस बारे में नॉन फाइनेंसिग बैंकिंग कंपनी यानी कि NBFC को सूचित करना पड़ेगा।
  • अगर श्रीराम फाइनेंस लोन के लिए आवेदन करने वाला सेल्फ-एम्प्लॉइड है तो उसे लगभग दो सालों के लिए नियोजित होने की जरूरत है।
  • आवेदन करने वाला सैलरीड या फिर सेल्फ-एम्प्लॉइड होना चाहिए।
  • सैलरीड पर्सन को वर्तमान नियोक्ता के साथ कम से कम 1 साल के लिए नियोजित किया जाना चाहिए।
  • इसके अलावा सेल्फ-एम्प्लॉइड पर्सन के पास कम से कम 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • इसके साथ ही आवेदक लगभग बीते 1 साल से एक ही जगह रह रहा हो।

Shriram Finance Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़

श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन (Shriram Finance Personal Loan) लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ों के विषय में नीचे दिया गया है:

पहचान प्रमाण

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आई कार्ड
  • पैन कार्ड

पता प्रमाण 

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • गैस बुक के साथ गैस बिल

अन्य दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बीते 3 महीनों का इनकम प्रूफ
  • बीते 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग मैंडेट (eNACH) के लिए एक कैंसिल चेक और ACH फॉर्म

आपको बता दें कि ऊपर दिए गए दस्तावेजों के अलावा, एनबीएफसी पर्सनल लोन के लिए क्रेडिट प्रोफाइल के मुताबिक एप्लीकेंट से कुछ अन्य दस्तावेज़ भी मांग सकता है। 

Shriram Finance से लोन अमाउंट कितना मिलेगा?

आपको बता दें कि लोन का अमाउंट आपकी जरूरत के मुताबिक दिया जाएग। हालांकि आपको फिक्स्ड क्वांटिटी में ही लोन दिया जाएग। आपकी जरूरत के अनुसार आपको लोन दे दिया जाएगा बशर्ते आपको कंपनी के नियम मानने पड़ेंगे।

Shriram Finance Personal Loan के लिए आवेदन की प्रक्रिया

आप यह तो जानते ही होंगे कि जैसा कि Shriram Finance Personal Loan की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है।

Step 1: सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.shriramfinance.in/ पर विजिट करना पड़ेगा। 

Step 2: Shriram Finance की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको इसके होम पेज पर पर्सनल लोन का ऑपशन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

Step 3: पर्सनल लोन के ऑपशन पर क्लिक करने पर आपके सामने उस लोन से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ जाएगी। 

Step 4: दूसरी तरफ आपको Apply Now का ऑपशन दिखाई देगा, फिर आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Step 5: इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। आपको इस फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही से देनी है। इसमें आपको अपना नाम, माता-पिता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 6: ध्यान दें कि फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार ठीक से जांच लें। इस फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती नहीं होनी चाहिए।

Step 7: इस तरह से आप सफलतापूर्वक Shriram Finance Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि फॉर्म का प्रॉसेस पूरा होने पर ही आपको आपकी पात्रता के मुताबिक यह बता दिया जाता है कि आपको कितना लोन दिया जाएगा। आप इस लोन को ऑनलाइन भी ले सकते हैं। नहीं तो कुछ वक्त बाद इस लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Shriram Finance Personal Loan चुकाने का समय

यदि आप Shriram Finance कंपनी से पर्सनल लोन प्राप्त करते हैं तो लोन चुकाने का समय न्यूनतम 1 साल और अधिकतम 3 साल है।

Shriram Finance Personal Loan के लिए सिबिल स्कोर 

श्रीराम सिटी फाइनेंस कंपनी (Shriram Finance Citi Company) से लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर कम से कम 700 या फिर उससे ऊपर होना चाहिए। इससे लोन आसनी से मिल जाता है। इससे यह साबित होता है कि लोन लेने वाला क्रेडिट योग्य हैं और समय पर अपना डेट चुकाने के काबिल भी है।

Shriram Finance Personal Loan कस्टमर केयर नंबर 

श्रीराम सिटी फाइनेंस से कॉन्टेक्ट करने के लिए बहुत से ग्राहक-केंद्रित ऑपशन अवेलेबल हैं।

Shriram Housing Finance Customer Care Number 

  • 1800 103 4959
  • 1800 103 6369

ग्राहक श्रीराम फाइनेंस के रजिस्टर्ड ऑफिस या कॉर्पोरेट ऑफिस भी जा सकते हैं, इसका पता नीचे बताया गया है।

श्रीराम फाइनेंस के कॉर्पोरेट ऑफिस का पता

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड

वॉकहार्ट टावर्स,

तीसरी मंजिल, वेस्ट विंग, G ब्लॉक

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व)

मुंबई 400,051

महाराष्ट्र

टेलीफोन नंबर: +91 2240 959596/97

श्रीराम फाइनेंस का रजिस्टर्ड ऑफिस का पता

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड

14A, श्री टावर्स

साउथ फेस, इंडस्ट्रियल एस्टेट

गिंडी, चेन्नई- 600 032

तमिलनाडु

टेलीफोन नंबर: 044 485 24 666

Priya

I am a content writer with a passion for crafting compelling narratives. For the past 3 years, I am been working with clients to create content that not only looks great but also drives conversions. I’m experienced in writing for a variety of industries, including finance, health-care, entertainment,technology and e-commerce, and I always looking for opportunities to help brands reach their goals.

Leave a Reply

You are currently viewing Shriram Finance Personal loan लोन कैसे लें? Shriram Finance Personal loan in hindi