Navjot Simi Biography in Hindi। IPS नवजोत सिमी जीवन परिचय।

Navjot Simi Biography

आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी का जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरदास पुर में हुआ था। गुरदासपुर में जन्मी नवजोत आज के समय में 34 साल के हो चुकी हैं। नवजोत ने अपनी प्रारंभिक पढाई पंजाब से ही की। इनका बचपन से एक ही सपना था कि ” मैं पहले डॉक्टर बनूँगी फिर आईपीएस ऑफिसर” और नवजोत ने अपना सपना पूरा भी किया।




डॉक्टर बनने के लिए नवजोत सिमी ने जुलाई 2010 मे, लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद नवजोत खुद एक डॉक्टर बन गई और इस दिशा में काम करने लगी।

Navjot Simi Biography in Hindi। IPS नवजोत सिमी जीवन परिचय।
Navjot Simi Biography in Hindi। IPS नवजोत सिमी जीवन परिचय।

नवजोत सिमी डॉक्टर बन तो गई थी लेकिन उनके अंदर अभी भी कही न कही आईपीएस बनने का सपना जिन्दा था। नवजोत आईपीएस अफसर बनना चाहती थी। अंततः UPSC के तैयारी के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई। और UPSC परीक्षा की तैयारिया शुरू कर दी।

इसके बाद साल 2016 में UPSC एग्जाम देने का मन बना ही लिया। और एग्जाम तो दिया लेकिन ओ पहली अटेम्प्ट में फेल हो गई। लेकिन उन्होंने हार नहीं माना और दूसरी अटेम्प्ट के लिए तयारी में जुट गई। अगले साल यानि 2017 में फिर से यूपीएससी की एग्जाम दी. इस बार नवजोत की मेहनत रंग लाई और उन्हें 735वीं रैंक मिली। इसके साथ ही वे डॉ नवजोत सिमी से आईपीएस डॉ नवजोत सिमी बन गईं। नवजोत सिमी को इसके बाद बिहार कैडर दिया गया। वे एसपी के पद पर तैनात हैं।




आपके द्वारा पूछा गया सवाल।

नवजोत सिमी का शादी कब हुआ ?(navjot simi marriage)

IPS नवजोत सिमी का विवाह वेलेंटाइनडे के दिन IAS तुषार से ऑफिस में ही शादी कर ली थी। जब लोगो ने पूछा की अपने अपनी शादी ऑफिस में क्यों की तो नवजोत ने जवाब दिया की समय न मिलने के कारण हमें शादी ऑफिस में ही करना पड़ा।जब इन्होंने लव मैरिज की तब सिमी बिहार के पटना में एसीपी और तुषार पश्चिम ​बंगाल के हावड़ा में एसडीओ के रूप में कार्यरत थे।

इनके बारे में भी पढ़िए : IPS मनुमहाराज

Navjot Simi Biography in Hindi। IPS नवजोत सिमी जीवन परिचय।
Navjot Simi Biography in Hindi। IPS नवजोत सिमी जीवन परिचय।

नवजोत को कई लोग ब्यूटी विथ ब्रेन के नाम से भी बुलाते।



नवजोत सिमी शिक्षा (navjot simi education)

नवजोत सिमी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरदासपुर के “सनराइज पब्लिक स्कूल” से हासिल की और आगे की पढ़ाई के लिए आर्ट स्ट्रीम को चुना उन्होंने क्लास 10th के बाद दाखिला गवर्नमेंट स्कूल में लिया। इन्होने 12th की पढाई भी सरकरी स्कूल से ही किया। आगे पढाई के लिए ये अमृतसर चली गई। फिर नवजोत सिमी ने जुलाई 2010 मे लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री प्राप्त की।

नवजोत सिमी UPSC रैंक( Navjot simi UPSC Rank)

735th rank holder

Navjot simi current posting 2022

Bihar Patna 

Navjot simi husband name

IAS Tushar

 

Navjot Simi Instagram

Click Here

Web Story



knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

Navjot Simi Biography in Hindi। IPS नवजोत सिमी जीवन परिचय।
Navjot Simi Biography in Hindi। IPS नवजोत सिमी जीवन परिचय।