
IAS Pari Bishnoi Biography, Age, Current Posting, Education
यह बात सबको पता हैं कि UPSC परीक्षा को क्रैक करना कोई आसान बात नहीं होता हैं। इस परीक्षा को क्रैक करके के लिए उमीदवारों को प्रतिदिन 6 से 10 घंटे के बीच पढ़ाई करनी पड़ती हैं। यही कारण हैं कि यह भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। आज हम एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में जानने वाले हैं जिन्होंने एक सन्यासी की तरह जीवन जी कर UPSC परीक्षा पास की।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बीकानेर में जन्मी आईएएस परी बिश्नोई की। उनकी माँ सुशीला विश्नोई वर्तमान में JRP में एक पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात हैं। उनके पिता का नाम मनीराम बिश्नोई हैं जो कि पेशे से एक वकील हैं। वही परी बिश्नोई के दादा गोपीराम बिश्नोई गावं के चार बार सरपंच रह चुके हैं।

परी बिश्नोई कि माँ सुसीला बिश्नोई एक इंटरव्यू में कही थी कि ” मेरी बेटी ने सोशल मीडिया अकाउंट यूज़ करना छोड़ दिया था और परीक्षा के तैयारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करती थी।” उनके अनुसार परी बिश्नोई UPSC परीक्षा के तैयारी के दौरान एक साधु और सन्यासी की तरह जीवन व्यतीत की।
आईएएस परी बिश्नोई की शिक्षा (IAS Pari Bishnoi Education)
आईएएस परी बिश्नोई ने अपनी स्कूल की शिक्षा अजमेर के सेंट मैरी स्कूल से पूरी की । अपनी स्कूल की शिक्षा समाप्त करने के बाद परी बिश्नोई दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की । इसके बाद बाद एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर से राजनीतिक विज्ञान में पोस्ट ग्राजुएशन की पढ़ाई पूरी की । आपको बता दे कि परी बिश्नोई ने अपने तीसरे अटैम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की और 30वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस ऑफिसर बनी ।
इन महिला आईएएस को ट्रेंनिग के दौरान हो गया था प्यार।
आईएएस परी बिश्नोई का जन्म कब और कहाँ हुआ था (IAS Pari Bishnoi Birthday)
आईएएस परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ था । उनके माता का नाम सूसीला बिश्नोई हैं जो कि पेशे से अजमेर में जेआरपी थाना अधिकारी हैं तथा इनके पिता का नाम मनी राम बिश्नोई हैं जो कि पेशे से एक वकील हैं एवं इनके दादा का नाम गोपीराम बिश्नोई हैं जो कि गाँव के 4 बार सरपंच रह चुके हैं ।

आईएएस परी बिश्नोई करेंट पोस्टिंग (IAS Pari Bishnoi Current Posting)
बता दे कि वर्तमान में परी बिश्नोई गंगटोक में एसडीएम के पद पर तैनात हैं ।
IAS Pari Bishnoi Instagram
आईएएस परी बिश्नोई करेंट पोस्टिंग (IAS Pari Bishnoi Current Posting)
बता दे कि वर्तमान में परी बिश्नोई गंगटोक में एसडीएम के पद पर तैनात हैं ।
आईएएस परी बिश्नोई का जन्म कब और कहाँ हुआ था (IAS Pari Bishnoi Birthday)
आईएएस परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ था .