गरिमा लोहिया जीवन परिचय। Garima lohia Biography in Hindi

गरिमा लोहिया जीवन परिचय। Garima lohia Biography in Hindi
गरिमा लोहिया जीवन परिचय। Garima lohia Biography in Hindi

Garima lohia biography, rank, age, interview, upsc

गरिमा लोहिया आजकल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उन्होंने सिविल सेवा की एग्जाम में पूरे भारत में दूसरा नंबर प्राप्त किया है। बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले गरिमा लोहिया के पिता एक बिजनेसमैन है। उनका बचपन से ही सपना सिविल सेवा तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनना था और ऐसे में 2022 में आईएएस के एग्जाम में उन्होंने पूरे भारत में दूसरा नंबर प्राप्त किया है।

ऐसे में लोगों के मन में गरिमा लोहिया के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है कि गरिमा लोहिया का प्रारंभिक जीवन, परिवार, शिक्षा, आईएएस की तैयारी उन्होंने कैसे की, सोशल मीडिया लिंक, यूपीएससी एग्जाम का मार्कशीट, अगर आप भी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े-

कौन है गरिमा लोहिया (Who is Garima Lohia)

2022 के सिविल सेवा एग्जाम में पूरे इंडिया में उन्होंने दूसरा नंबर प्राप्त किया है। गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर जिले के रहने वाली हैं और उनकी उम्र आज केवल 26 साल है और उन्होंने सिविल सेवा के एग्जाम में टॉप कर साबित कर दिया है कि लड़कियां लड़कों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है और वह दूसरे यूपीएससी के उम्मीदवारों प्रेरणा बन गई ।

हालांकि हम आपको बता दें कि इनके पिता का निधन हो चुका है और पिता के निधन के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लगातार परिश्रम और प्रयास किया और इसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें 2022 के सिविल सेवा एग्जाम में पूरे भारत में दूसरा नंबर प्राप्त किया है।

गरिमा लोहिया का प्रारंभिक जीवन

गरिमा लोहिया का जन्म बिहार के बक्सर जिले में 1995 में हुआ था इनके पिता एक कारोबारी थे और उनकी माता कुशल हाउसवाइफ हालांकि 2015 में उनके पिता की मृत्यु हो गई और मृत्यु के बाद घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। इसके बावजूद भी उनकी मां इन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और आईएएस बनने में इनकी मां का विशेष योगदान है।

UPSC Topper 2022: जानिए यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर के बारे में।

गरिमा लोहिया की शिक्षा (Garima Lohia Qualification)

गरिमा लोहिया ने अपने शुरुआती स्कूली शिक्षा बक्सर जिले के वुड स्‍टॉक स्‍कूल से  पूरा किया था  इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली आ गई  यहां उन्होंने

 इसके बाद आगे की पढाई के लिए दिल्ली आ गई यहां पर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया जहाँ से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गई ।

गरिमा लोहिया का परिवार

पिता का नामनारायण प्रसाद लोहिया
मातासुनीता लोहिया
भाई बहन का नामआस्था लोहिया
वरुण लोहिया

गरिमा लोहिया का यूपीएससी सफ़र (Garima Lohia UPSC Journey)

गरिमा लोहिया ने बताया कि उनका सिविल सेवा एक्जाम का सफर काफी कठिन रहा क्योंकि ग्रेजुएशन करने के बाद उनके पिता का देहांत हो गया और घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई। ऐसे में उनका मन पढ़ाई के बजाय नौकरी करने में ज्यादा था लेकिन उनकी मां ने उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि उन्हें सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से करनी चाहिए।

2020 में जब देश में लॉकडाउन लगा उस समय गरिमा ने यूपीएससी की अपनी पढ़ाई शुरू की। लेकिन उनका पहला प्रयास असफल रहा और प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं कर पाई। इसके बाद उन्हें दोबारा से एक्जाम की तैयारी की और दिन-रात कड़ी मेहनत और परिश्रम किया और दूसरे प्रयास में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल कर कर इतिहास रच दिया।

गरिमा लोहिया जीवन परिचय। Garima lohia Biography in Hindi
गरिमा लोहिया जीवन परिचय। Garima lohia Biography in Hindi

गरिमा का ऑप्शनल सब्जेक्ट  कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी था, जिसकी कोचिंग इन्होने ऑनलाइन ही ली थी। गरिमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह सिविल सेवा के एग्जाम की तैयारी करी थी तो उनके मम्मी भी उनके साथ रात भर जगा किया करती थी और उन्हें चाय और कॉफी दिया करती थी। उन्होंने कहा कि आज अगर वह सिविल सेवा परीक्षा पास कर पाई हैं तो इसके पीछे उनकी मां का सबसे बड़ा हाथ है।

गरिमा ने बताया कि ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि आप अगर सही कोचिंग है तो आप सिविल सेवा एग्जाम पास कर सकते हैं अगर आपको एग्जाम पास करना है तो आपके पास सही मार्गदर्शन और रणनीति होनी चाहिए। तभी जाकर आप बिना कोचिंग के भी सिविल सेवा एग्जाम पास कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दिन के बजाय रात में पढ़ा करती थी रात 9:00 बजे रात से लेकर सुबह 9:00 बजे दिन तक उनका पढ़ाई का शेड्यूल रहता था। क्योंकि उनका मानना था कि रात में काफी शांति होती है और कोई भी व्यक्ति उन्हें डिस्टर्ब नहीं कर सकता। गरिमा लोहिया रोजाना 8 से 10 घंटे पढाई की। जब कभी पढने का मन नही करता तो 2-3 घंटे ही पढ़ लेती थी। इस परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण बात कंसिस्टेंसी बनाए रखना है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि दूसरे प्रयास में उन्होंने अपना सिविल सेवा एग्जाम क्लियर किया है।

गरिमा लोहिया की मार्कशीट (Garima Lohia Marksheet)

प्रीलिम्स मार्कशीट

पेपर-I     –

पेपर-II   –

कुल        –

फाइनल मार्कशीट

निबंध :250

सामान्य अध्ययन पेपर :250

सामान्य अध्ययन पेपर 2: 250

सामान्य अध्ययन पेपर 3: 250

सामान्य अध्ययन पेपर 4: 250

सामान्य अध्ययन कुल नंबर : 1000

कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी 1:  /250

कॉमर्स एंड एकाउंटेंसी 2: 250

वैकल्पिक विषय कुल नंबर:  500

लिखित कुल नंबर: 1750

साक्षात्कार : 275

कुल 1063/2025

knowledge folk को Pinterest पर फॉलो करे ।

Vinod Paul

मेरा नाम विनोद पॉल हैं और मैं पिछले एक साल से Knowledge Folk के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूँ। आपको बता दूँ कि मुझे लिखने का बहुत शौक हैं खासकर पॉलिटीशन्स के बारे में। अब ज्यादा क्या ही बताऊँ मेरे बारे में। आप कमेंट करके बता सकते हैं कि मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको कैसा लगता हैं।

Leave a Reply

You are currently viewing गरिमा लोहिया जीवन परिचय। Garima lohia Biography in Hindi