IAS Success Story 2022: रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाला कैसे बना आईएएस अधिकारी। ias srinath biography in hindi

आज मैं जिस आईएएस ऑफिसर के बारे में लिख रहा हूँ उनकी सफ़लता की कहानी काफी संघर्ष भरी हैं। जो आईएएस बनने का सपना देख रहे उसके लिए पढाई कर रहे हैं उन लोगों के लिए श्रीनाथ प्रेरणा के स्रोत हैं।

KPSC की तैयारी और शुरुआत।

UPSC को मन में रख कर श्रीनाथ ने केरल पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी शुरू कर दी। रेलवे स्टेशन के फ्री WIFI से उन्हें काफी मदद मिली। वे अपने फ़ोन में ही लेक्चर डाउनलोड करते और काम करते वक्त ईरफ़ोन लगा कर सुना करते थे। लेकिन श्रीनाथ का टारगेट KPSC नहीं बल्कि UPSC था। श्रीनाथ अपने प्रयास को जारी रखे। और चौथे एटेम्पट में UPSC एग्जाम पास कर गए।

IAS Srinath’s struggle story in Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं UPSC एग्जाम को क्लियर करने के लिए केवल मानसिक रूप से मजबूत होना प्रयाप्त नहीं हैं इसके लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना भी अत्यंत आवश्यक हैं। लेकिन श्रीनाथ आर्थिक रूप से बिल्कुल भी मजबूत नहीं थे। वे रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते थे। लोगों का सामान ट्रैन से उतारना और उस सामान को दूसरे स्थान तक पहुंचना ही इनका काम था।

कुली का काम करके दो वक्त के रोटी का पैसा तो कमा लेते थे। लेकिन ये इतना भी नहीं कमा पाते थे जिस से ये नोट्स, किताब खरीद सके। यहाँ तक कि इनके पास अपना घर तक नहीं था। ये स्टेशन पर ही कमाते, स्टेशन पर ही खाते, स्टेशन पर ही पढ़ाई करते और स्टेशन पर ही सो जाते थे। एक तरह से बोले तो स्टेशन ही इनका घर था।




IAS Success Story 2022 रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाला कैसे बना आईएएस अधिकारी। ias srinath biography in hindi
IAS Success Story 2022 रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाला कैसे बना आईएएस अधिकारी। ias srinath biography in hindi

इतना अधिक लाचारी इतनी गरीबी के वावजूद भी आईएएस बनने के सपने को नहीं छोड़ा। ऐसे लोग काफी स्पेशल होते हैं। ऐसे लोगों के रस्ते में चाहे कितना भी बड़ा बाधा क्यों न आ जाये ऐसे लोग तनिक भी विचलित नहीं होते और अंत में अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही मानते हैं। हर साल लाखों बच्चे UPSC के तैयारी के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। लेकिन श्रीनाथ के पास एक छोटा सा स्मार्टफ़ोन था जिसे रेलवे के फ्री wifi से कनेक्ट करके पढाई किया करते थे।




इनके बारे में भी पढ़िए।

श्रीनाथ अपने फ़ोन में ही नोट्स बनाए करते थे। काम के दौरान श्रीनाथ ऑडियोबुक और डिजिटल कोर्सेज को एक earbuds के माध्यम से काम करते वक्त भी रहते थे। जिससे उनका पढाई काम करने के दौरान सिर्फ क्लास को सुन कर हो जाता था। इसको कहते हैं टेक्नोलॉजी का सही उपयोग।

FAQ

Q. कौन हैं श्रीनाथ?

A. श्रीनाथ अब एक आईएएस अफसर हैं जो पहले रेलवे स्टेशन पर कुली का काम किया करते थे।

Q. आईएएस श्रीनाथ कहाँ के रहने वाले हैं?

A. केरल।

Q. श्रीनाथ ने कितने एटेम्पट UPSC एग्जाम पास किया?

A. चौथे अटेम्प्ट में। 4th .




IAS Success Story 2022 रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाला कैसे बना आईएएस अधिकारी। ias srinath biography in hindi
IAS Success Story 2022 रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाला कैसे बना आईएएस अधिकारी। ias srinath biography in hindi

knowledgefolk

You are all welcome to our website Knowledge Folk. Friends, my name is Chandan Maurya and I am a blogger as well as a YouTuber and BCA student. The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technology, Biography, games, Facts, Global Knowledge, or the Blogger, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in