IPS Manish Kumar Biography in Hindi। आईपीएस मनीष कुमार जीवन परिचय ।

IPS Manish Kumar Biography in Hindi। आईपीएस मनीष कुमार जीवन परिचय ।
IPS Manish Kumar Biography in Hindi। आईपीएस मनीष कुमार जीवन परिचय ।

आज हम इस आर्टिक्ल में टीना डाबी के बहन रिया डाबी के पति आईपीएस मनीष कुमार के आईपीएस बनने तक के सफर के बारे में जानने वाले हैं । अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिक्ल को अंत तक जरूर पढ़े ।

पूरा नामआईपीएस मनीष कुमार
पत्नी का नामआईएएस रिया डाबी
जन्मदिन2 अक्टूबर 1994
जन्मस्थानदिल्ली
कास्टअनुसूचित जाती (SC)
उम्र29 वर्ष
UPSC रैंक581वीं

IPS Manish Kumar Family

पितात्रिलोक चंद्र
मातासुदेश
बहनचेतना राणा ( सरकारी कर्मचारी)
भाई*****

Civil Service

बैच 2021
रैंक581वीं
सर्विसइंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस )
कैडर1. महाराष्ट्र (दिसंबर 2021 से जून 2023 तक)
2. जून 2023 से राजस्थान में हैं।

IPS Manish Kumar Education

कॉलेज/यूनिवर्सिटीदिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, दिल्ली
एजुकेशनल क्वालिफिकेशनबैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बी.टेक ) (2012 – 2016)
कॉलेजदिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, दिल्ली
UPSC रैंक581वीं

IPS Manish Kumar Wife

IAS ria dabi

आईपीएस मनीष कुमार के पत्नी का नाम आईएएस रिया डाबी हैं जो प्रसिद्ध आईएएस अफसर टीना डाबी की बहन हैं। मनीष और रिया इसी साल कुछ महीने पहले शादी के बंधन में बंध गए। आपको बता दे कि इन दोनों ने शादी पहले ही कर ली थी लेकिन मीडिया को कुछ महीने पहले बताया। देखा जाये तो इन दोनों बिना किसी को बताए गुप्त रूप से शादी कर लिए। इनके शादी में केवल इनके परिवार के लोग ही सम्मिलित हो पाए थे।

बड़ी बहन टीना डाबी के शादी के वक्त पुरे देश को पता चल गया था कि टीना डाबी ने दूसरी शादी कर ली हैं। ट्वीटर(X) पर ट्रेंड कर रहा था। सभी न्यूज़ चैनल छाई हुई थी हालाँकि ये अपने पहली शादी के वक्त भी चर्चा का विषय बनी हुई थी। हिन्दू होकर मुस्लिम से शादी करने को लेकर पुरे देशभर में इनकी जमकर आलोचना हुई थी। वही, इनकी छोटी बहन रिया डाबी के शादी के वक्त किसी को कानो-कान भनक तक नहीं लगा।

आईपीएस मनीष कुमार और आईएएस रिया डाबी की मुलाकात LBSNAA में हुई थी। इन दोनों ने पहले एक दूसरे से दोस्ती की। कुछ समय तक अच्छे दोस्त बनकर रहे। फिर ये दोस्ती धीरे-धीरे इश्क़ में बदल गया। फिर दोनों ने बिना देर किये शादी कर लिए। इसीलिए कहाँ जाता हैं कि हर प्यार की शुरुआत दोस्ती से होता हैं। पहले दोस्ती होती हैं फिर प्यार होता हैं और फिर शादी।

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

You are currently viewing IPS Manish Kumar Biography in Hindi। आईपीएस मनीष कुमार जीवन परिचय ।