इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
बॉलीवुड एक्ट्रेस पहली बार में क्लियर किया UPSC एग्जाम, बन गई IPS
कौन हैं शिमला प्रसाद [ Simla Prasad Kaun Hai]
शिमला प्रसाद पेशे से एक आईपीएस ऑफिसर हैं, इसके अलावा ये एक अभिनेत्री भी हैं । ये बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं । इसके ये अलावा ये कविताए भी लिखती हैं । आईपीएस शिमला प्रसाद मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं ।

आईपीएस शिमला प्रसाद पहले एक एक्ट्रेस थी लेकिन बाद में UPSC एग्जाम क्लियर करके आईपीएस अधिकारी बन गई। आज हम इनके बारे में ही जानेंगे कि इन्होंने ये सब कैसे किया।
सिमला प्रसाद को बचपन से ही एक्टिंग करना, डांस करना काफी पसंद था। सिमला अपने स्कूल के दिनों में हमेशा डांस और एक्टिंग में हिस्सा लिया करती थी। सिमला प्रसाद ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में बहुत सारे नाटकों में काम किया हैं।
सिमला कई बॉलीवुड सारे बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी हैं। इनके पहली फिल्म का नाम हैं अलिफ़। यह फिल्म 2017 में रिलीज़ हुई थी। इनकी दुसरी फिल्म का नाम हैं नक्काशा, यह फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी।
IAS Simala Prasad Biography [ आईएएस शिमला प्रसाद जीवन परिचय ]
वास्तविक नाम (Real Name) | आईपीएस सिमला प्रसाद |
उम्र (Age) | 42 साल |
पेशा (Profession) | आईपीएस ऑफिसर, एक्ट्रेस |
जन्मदिन (Birthday) | 8 अक्टूबर 1980 |
जन्म स्थान (Birthplace ) | भोपाल |
स्कूल (School) | सेंट जोसेफ़ कोएड स्कूल |
विश्वविधालय (University) | सिमला प्रसाद ने पीजी भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविधालय से की। |
बॉलीवुड डेब्यु फिल्म | इनके पहली फिल्म का नाम हैं अलिफ़ |
सिमला प्रसाद का जन्म कब और कहाँ हुआ था।
सिमला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ था। और इन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई भोपाल से ही पूरी की। सिमला प्रसाद का शुरूआती शिक्षा सेंट जोसेफ़ कोएड स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बीयू से पीजी करने के बाद पीएससी की परीक्षा पास की सिमला प्रसाद ने पीजी भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविधालय से की। आपको बता दे कि सिमला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं।
पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सिमला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के रूप में हुई थी । इस नौकरी के दौरान ही उन्होने यूपीएससी की तैयारी की । सिमला प्रसाद अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की और आईपीएस अफसर बन गई। सिमला आईपीएस बनने के लिए किसी कोचिंग संस्थान का मदद नहीं लिया। स्लेफ़ स्टडी के जरिए ही उन्होंने UPSC एग्जाम को क्लियर किया और आईपीएस ऑफिसर बनी।
इनके बारे में भी पढ़िए ।
सिमला प्रसाद का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
सिमला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ था। और इन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई भोपाल से ही पूरी की।
कौन हैं शिमला प्रसाद?
शिमला प्रसाद पेशे से एक आईपीएस ऑफिसर हैं, इसके अलावा ये एक अभिनेत्री भी हैं । ये बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं ।
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |