
ये हैं IAS इंटरव्यू में सबसे अधिक नंबर पाने वाली लड़की
हमारे देश में आईएएस और आईपीएस बनने के पीछे एक अलग ही क्रेज हैं । हर उम्मीदवार चाहता हैं कि वह आईएएस या आईपीएस बन जाए । इसके लिए कड़ी से कड़ी मेहनत और प्रतिदिन कम से कम 6 घंटा पढ़ना पड़ता हैं । लेकिन आज के इस आर्टिक्ल में हम आईएएस इंटरव्यू में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाने वाले उम्मीदवार के बारे में जानने वाले हैं ।

हम आज बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर अपाला मिश्रा की। आईएएस ऑफ़िसर बनने के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की। साल 2018 में पहली बार अपाला ने UPSC परीक्षा में बैठी। लेकिन पहले प्रयास में इनको असफलता के अलावा और कुछ न मिला। कुछ समय के लिए अपाला ने कोचिंग ज्वाइन कर ली। लेकिन फिर वो कोचिंग छोड़कर सेल्फ स्टडी करने लगी। दूसरी बार फिर वो UPSC परीक्षा में शामिल हुई लेकिन अफ़सोस कि इस बार भी वो फेल हो गई।

सन्यासी बनकर की UPSC की तैयारी, 30वीं रैंक प्राप्त कर बनी आईएएस ।
दो बार फेल होने के बाद भी अपाला हार नहीं मानी। इसके बाद प्रतिदिन 7 से 8 घंटा पढ़ाई करना शुरू कर दी। फिर 2020 में तीसरी बार UPSC परीक्षा में शामिल हुई। तीसरी अटेम्पट में AIR 09 प्राप्त करके आईएएस ऑफिसर बनी। आपको बता दे कि 2020 तक अपाला ने इंटरव्यू राऊंड में सबसे अधिक नंबर हासिल करने का रिकॉर्ड बनाई हैं। 2019 तक UPSC इंटरव्यू राऊंड में 212 नंबर हासिल करने का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड था। लेकिन अपाला मिश्रा ने इंटरव्यू में 215 नंबर प्राप्त करके पुराने रिकॉर्ड को तोड़ी और एक नई रिकॉर्ड बना दी।

आप हमे Pinterest पर भी फॉलो कर सकते हैं ।
