
आईएएस सर्जना यादव और आईएएस हिमांशु की लव स्टोरी
आज के समय में केवल फिल्मस्टार के लव स्टोरी ही नहीं बल्कि आईएएस और आईपीएस ऑफिसर की लव स्टोरी भी सुर्ख़ियों में रहता हैं। जैसे आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख, टीना डाबी, नवजोत सिमी, अतहर आमिर खान, ये वो ऑफिसर्स हैं जो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं।
आज हम आईएएस सर्जना यादव और आईएएस हिमांशु की लव स्टोरी के बारे में जानने वाले हैं। हिमांशु के दादा जी का सपना था कि हिमांशु अफसर बने। और हिमांशु दूसरी अटेम्प्ट में 4th रैंक प्राप्त के अपने दादा जी के सपने को साकार किया। बता दे कि हिमांशु जैन हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले हैं। आईएएस सर्जना यादव की मुलाकात आईएएस हिमांशु जैन से ट्रेंनिग के दौरान LBSNAA में होता हैं। अधिकरत आईएएस – आईपीएस ऑफिसर्स LBSNAA में आकर प्रेम के बंधन में बंध जाते हैं। यहाँ आकर ये सबसे पहले के दूसरे के दोस्त बनते हैं फिर शादी के लिए प्रपोज़ कर देते हैं।
पढ़े आईएएस सर्जना यादव की जीवनी

हिमांशु ने साल 2018 में पहली बार UPSC की परीक्षा दे लेकिन वह प्रिलिम्स में ही फेल हो गए। दूसरी अटेम्प्ट 2019 में दी और 4th रैंक प्राप्त करके टॉपर बने।
वही सर्जना यादव फूल टाइम जॉब के साथ UPSC की तैयारी करती थी। ये वही सर्जना यादव हैं जो बिना किसी कोचिंग के साल 2019 में 126वीं रैंक प्राप्त की थी। बता दे कि दिल्ली के टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई।
IAS VISHAKHA YADAV & IAS SARJANA YADAV DANCE | LBSNAA TRAINING
आप हमे Pinterest पर भी फॉलो कर सकते हैं।