इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
जो भी कैंडिडेट UPSC का तैयारी करते हैं उनका एक ही सपना होता हैं कि किसी भी तरह पहले प्रयास में UPSC परीक्षा क्लियर हो जाये। हालाँकि ऐसा बहुत ही कम उमीदवारों के साथ होता हैं। आज हम आपको एक ऐसे लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मात्र 22 साल के उम्र में UPSC परीक्षा क्लियर कर दी। उस लड़की का नाम हैं सुलोचना मीणा। जिन्होंने UPSC 2021 के परिणाम में 415वीं रैंक हासिल की थीं। तो चलिए जान लेते हैं कि उन्होंने किस रणनीति से UPSC की तैयारी की थी।
सुलोचना मीणा कहती हैं कि मैंने कॉलेज के सेकंड ईयर में ही सोच लिया था कि मुझे UPSC की तैयारी करनी हैं। तभी से मैंने स्टडी मैटेरियल इक्कठा करना शुरू कर दिया था। बेसिक किताबों में पॉलिटी के लिए लक्ष्मीकांत, हिस्ट्री के लिए स्पेक्ट्रम, जियोग्राफी के लिए NCERT को पढ़ना शुरू कर दिया था। 2020 में ग्रेजुएशन ख़त्म होने के बाद मैंने पूरी तरह से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी।
इनके बारे में भी पढ़िए : 1 साल की सेल्फ स्टडी की तैयारी में पास की UPSC परीक्षा और बन गई
सुलोचना ने आगे बताया कि,’ तैयारी के दौरान मैं यूट्यूब पर UPSC टॉपर्स का वीडियो देखा करती थी। मैंने आईएएस कनिष्ठ कटारिया की वीडियो देखी। उन्होंने बहुत ही अच्छे से UPSC परीक्षा के बारे में एक्सप्लेन किया हुआ था। मैंने उनके द्वारा बताई कई सभी फॉलो किया। इसी के साथ जब मैं कोई नया सब्जेक्ट की तैयारी करती थी। तो यूट्यूब पर सर्च करती थी “how to prepare economy of upsc”. फिर वीडियो देखकर अपनी प्लांनिग करती थी।
It’s awesome designed for me to have a web page, which is useful in favor of
my knowledge. thanks, admin