इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
आज हम इस आर्टिक्ल में आईएएस ऑफिसर रानु साहू के जीवन के बारे में जानने वाले हैं । अगर आप भी आईएएस ऑफिसर रानु साहू के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़िएगा ।

रानु साहू जीवन परिचय (Ranu Sahu Biography)
नाम (Name) | रानु साहू |
पति का नाम (Husband’s Name) | जयप्रकाश मौर्य |
माता का नाम (Mother’s Name) | लक्ष्मी साहू |
पिता का नाम (Father’s Name) | अरुण साहू |
उम्र (Age) | ***** |
जन्मस्थान (Birthplace) | छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका में हुआ था। |
शिक्षा (Education) | B.sc |
बैच (Batch) | 2010 |
रैंक (Rank) | ***** |
कैडर (Cadre) | छतीसगढ़ |
Ranu Sahu IAS I’D No | 109E03 |
Ranu Sahu Email | ranu.sahu@ias.nic.in |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
इनके बारे में भी पढ़े – | आईएएस टीना डाबी आईपीएस अम्बिका |
IAS Ranu Sahu Biography in Hindi। आज हम आपको बता रहे आईएएस रानु साहू के बारे में। जिनकी गिनती देश के सबसे तेज़ दिमाग वाली आईएएस ऑफिसर में किया जाता हैं। आईएएस रानू साहू 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका में हुआ था। आपको बता दे कि रानू 2005 में ही DSP बन गई थी।
एक इंटरव्यू में रानू बताई कि ” मुझे पुलिस की वर्दी बहुत ही पसंद थी और मैं खुद को हमेशा एक पुलिस वर्दी में देखना चाहती थी। इसीलिए ग्रेजुएशन करने के बाद मैंने एग्जाम दिए और फिर मुझे DSP पद के लिए चुन लिया गया।हालंकि मेरे पिता नाराज हो गए थे क्योंकि वे मुझे पुलिस के वर्दी में नहीं देखना चाहते थे लेकिन कुछ समय बाद मान भी गए। “
DSP बनने के बाद भी रानू पुलिस के ट्रेनिंग के साथ – साथ UPSC की भी तैयारी करती रही। उन्होंने अपने – आप से कठोर वादा कर लिया था कि चाहे अब कुछ भी हो जाये आईएएस बनकर चैन की साँस लुंगी। साल 2009 में रानू ने UPSC का एग्जाम दिया और UPSC एग्जाम पास कर गई। फिर उनका चुनाव एक आईएएस अफसर के रूप में हुआ। आईएएस बनने के बाद रानू को होम कैडर मिला यानि छत्तीसगढ़।
जब रानू कोरबा जिला के कलेक्टर थी तब उनके काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए गए थे। और आईएएस रानू साहू की शिकायत CM से भी कर दी गई थी। एक मंत्री से विवाद के चलते रानू साहू का रातो – रात कोरबा से रायगढ़ कर दिया गया। आपको बता दे कि रानू साहू के पति का नाम जयप्रकाश मौर्या हैं। जयप्रकाश मौर्य भी 2010 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं । रानु साहू के माता का नाम लक्ष्मी साहू हैं जो जिला पंचायत के सदस्य हैं तथा इनके पिता का नाम अरुण साहू हैं जो एक हार्डवेर दुकान को चलाते हैं । आईएएस रानु साहू के दो बहन और एक भाई भी हैं ।

रानु साहू का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका में हुआ था। इनके माता का नाम लक्ष्मी साहू तथा इनके पिता का नाम अरुण साहू हैं । इनके माता लक्ष्मी साहू जिला पंचायत के सदस्य हैं तथा इनके पिता पेशे से एक हार्डवेर दुकान चलते हैं । रानु साहू के दो बहन तथा एक भाई भी हैं ।
रानु साहू शिक्षा (Ranu Sahu Education)
रानु साहू बचपन से पढ़ाई में काफी होनहार छात्रा रही हैं । उन्होने 10वीं कक्षा में 90 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करके सबके मन को खुश कर दिया ।
रानु साहू DSP से कैसे बनी IAS ऑफिसर?
आपको बता दे कि रानु साहू का चयन पहले पुलिस सेवा के लिए हुआ था । राज्य पुलिस सेवा में चयन होने के बाद इनकी नियुक्ति डीएसपी के पद पर हो गई । रानु पुलिस के ट्रेनिंग के साथ – साथ आईएएस (UPSC) की भी तैयारी करती रही । आखिरकार साल 2009 में उन्होने यूपीएससी एक्जाम क्लियर कर ही लिया । यूपीएससी क्लियर करने के बाद फिर उनकी चयन एक आईएएस ऑफिसर के रूप में हुआ । आईएएस बनने के बाद उनको छतीसगढ़ कैडर मिला ।

रानु साहू के पति का क्या नाम हैं?

जयप्रकाश मौर्य
रानु साहू का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका में हुआ था। इनके माता का नाम लक्ष्मी साहू तथा इनके पिता का नाम अरुण साहू हैं ।