इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
आज मैं इस आर्टिकल में आईपीएस पूजा यादव के जीवन के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देने वाला हूं। तो आप इस आर्टिकल को पुरा जरूर पढ़िए और आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर भी कीजिए।
कौन हैं आईपीएस पूजा यादव ?
आईपीएस पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हरियाणा में हुआ था। पूजा यादव का बचपन हरियाणा में ही बीता। पूजा ने गोधरा के SP डॉ लीना पाटिल के अंडर अपनी ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के बाद इन्हें सितम्बर 2020 में गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में एएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली। ये थराद में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईपीएस अफसर हैं।
आईपीएस पूजा यादव की शिक्षा। (IPS Pooja Yadav ka Education)
पूजा ने अपनी शुरुआती शिक्षा गांव से ही पूरी की है स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद पूजा ने Biotechnology & Food Technology से M.Tech की डिग्री प्राप्त की हुई है।
पढ़ाई खत्म करने के बाद पूजा ने जर्मनी और कनाडा जैसे देशों में कुछ समय तक काम करने का मन बनाए और काम करने के जर्मनी चली भी गई।
देश से बाहर काम करने के बाद पूजा को एहसास हुआ कि “यहां काम करके मैं अपने देश के लिए कुछ भी नहीं कर पाऊंगी”यही बात जो पूजा के अंदर देशभग्ति का जुनून को जगा दिया था और बहुत ही जल्द ओ अपने देश भारत खींची चली आई ।
पूजा भारत आते ही यूपीएससी करने का फैसला लिया। और जी जान से यूपीएससी के तैयारी में जुट गई। पूजा पहली प्रयास में असफल रही । और अपने हिम्मत को बनाए रखा एवम् दूसरी बार यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए और ज्यादा कड़ी मेहनत करने लगी । 2018 में पूजा ने दूसरी कोशिश में यूपीएससी के एग्जाम को क्रैक कर दिया यानी कि ओ दूसरी अटेम्प्ट में सफल हो गई।
गुजरात के थराद में पोस्टिंग के बाद यहाँ इन्होंने कई सारे महत्वपूर्ण काम किए हैं इन्होंने शराब माफियाओं को अच्छा सबक सिखाया है। इसके अलावा लड़कियों के देह व्यापार पर पूरी तरीके से पाबंद लगा दिया है और दोषियो को जेल की सलाखों में भेजकर अपने कर्तव्य को बखूबी निर्वाह कर रही हैं।
आईपीएस पूजा यादव ने जर्मनी की नौकरी क्यों छोड़ी थी?
पूजा यादव का कहना हैं कि ” मैं जर्मनी का नौकरी इस लिए छोड़ी क्योंकि मुझे ऐसा लगने लगा था कि जो मैं जर्मनी में काम कर रही हूँ उससे जर्मनी को फायदा हो रहा हैं मैं जर्मनी को कही न कही और ज्यादा मजबूत बना रही हूँ”। आगे पूजा कहती हैं कि “मेरे अंदर जो देशभगति की भावना थी ओ जाग चूका था, इसीलिए मैं जर्मनी का जॉब छोड़ कर अपने देश भारत आ गई। और यहाँ आकर मैंने upsc एग्जाम की तयारी शुरू कर दी। एवं दूसरी प्रयास में मैं आईपीएस अफसर बन गई।
आईपीएस पूजा यादव की शादी
आईपीएस पूजा यादव ने 18 फ़रवरी 2021 आईएएस अफसर विकल्प भरद्वाज से शादी की। विकल्प साल 2016 के केरल कैडर के अधिकारी हैं। पूजा और विकल्प भारद्वाज की पहली मुलाकत मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में हुआ था। शादी के बाद विकल्प भी कैडर बदलकर गुजरात आ गए।
इनके बारे भी पढ़े :
- आईएएस अभिषेक सिंह
- आईएएस अथर आमिर खान
- आईपीएस मनुमहाराज
- आईपीएस नवजोत सिमी
- आईएएस तुषार सिंगला
- आईएएस प्रियंका शुक्ला
आईपीएस पूजा यादव का उल्लेखनीय काम
पूजा कहती हैं कि थराद के एक तरफ़ पाकिस्तान और दूसरी तरफ़ राजस्थान का सीमा लगता हैं थराद गम्ब्लिंग का हब हैं। पूजा यादव थराद में 1.5 करोड़ का शराब जब्त कर चुकी हैं वही दूसरी तरफ स्त्रियों के शरीर व्यापर का पर्दाफास किया और उसे बंद भी करवाया।
आईपीएस पूजा की खूबशूरती
पूजा यादव एक सफल आईपीएस अफसर होने के साथ – साथ बेहद खूबशूरत भी हैं इनकी खूबशूरती किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। जैसे आईपीएस नवजोत सिमी खूबशूरती के सामने बॉलीवुड के बड़ी बड़ी खूबशूरत हेरोइन फीकी पड़ जाती हैं। अगर आप नवजोत सिमी के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिए।
इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
FAQ
Q.आईपीएस पूजा यादव के पति का क्या नाम हैं?
A. आईएएस विकल्प भारद्वाज
Q. आईपीएस पूजा यादव अभी कहाँ की आईपीएस अधिकारी हैं?
A. थराद, गुजरात
Q. आईपीएस पूजा यादव का जन्म कब हुआ था?
A. 20 सितम्बर 1988
Q.आईपीएस पूजा यादव का जन्म कहाँ हुआ था?
A. हरियाणा
Q. आईपीएस पूजा यादव upsc रैंक
A. 174
Q.पूजा यादव किस बैच के आईपीएस अधिकारी हैं?
A. 2018 बैच