
Ias Sonal Goel Success Story, Biography, Age, Husband, Rank, Current Posting, Award, Salary, Instagram, Posting
आज हम इस आर्टिक्ल में देश के चर्चित आईएएस अधिकारी सोनल गोयल के बारे में जानने वाले हैं। जैसे सोनल गोयल आईएएस अधिकारी कब बनी? सोनल गोयल का करेंट पोस्टिंग का कहाँ हैं? आईएएस सोनल गोयल की सफलता की कहानी । आईएएस सोनल गोयल के बारे में आज हमलोग इस आर्टिक्ल में सबकुछ जानने वाले हैं। आईएएस सोनल गोयल के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिक्ल को अंत तक जरूर पढ़िएगा।
Ias Sonal Goel Biography (आईएएस सोनल गोयल जीवन परिचय)
पूरा नाम (Full Name) | आईएएस सोनल गोयल |
पति का नाम (Husband’s Name) | अदित्या यादव (IRS) |
माता का नाम (Mother’s Name) | रेणु गोयल |
पिता का नाम (Father’s Name) | आईसी गोयल |
जन्मदिन (Bithday) | 5 नवम्बर 1982 |
जन्मस्थान (Birthplace) | पानीपत, हरियाणा |
उम्र (Age) | 40 वर्ष |
पेशा (Profession) | आईएएस अधिकारी |
स्कूल (School) | डीएवी पब्लिक स्कूल |
विश्वविधालय | इन्दिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
आईएएस सोनल गोयल का जन्म कब और कहाँ हुआ (Sonal Goel Birthday)
आईएएस सोनल गोयल का जन्म 5 नवम्बर 1982 को पानीपत हरियाणा में हुआ था। इनके माता का नाम रेणु गोयल हैं तथा इनके पिता का नाम आईसी गोयल हैं। इनके पति का नाम अदित्या यादव (IRS) हैं । बता दे कि इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई डीएवी से की थी।
पढ़े आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवनी
सोनल गोयल को आईएएस बनने की प्रेरणा कहाँ से मिली?
आईएएस सोनल गोयल देश के सबसे प्रसिद्ध और चर्चित आईएएस अधिकारी हैं। आपको बता दे कि सोनल कभी भी आईएएस अधिकारी बनना नहीं चाहती थी, बल्कि यूपीएससी के बारे में ठीक से जानकारी नहीं थी। उन्हे प्रशासनिक सेवा के बारे में तब पता चला जब वह एक मैगजीन में दिये लेख को पढ़ रही थी। वही उन्हे आईएएस बनने की प्रेरणा मिली, और फिर सोनल ने ठान लिया कि “अब मुझे आईएएस अधिकारी ही बनना हैं।”

आईएएस सोनल गोयल शिक्षा, रैंक, बैच, पोस्टिंग (IAS Sonal Goel Education, Rank, Batch, Posting)
सोनल गोयल देश के सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी में से एक हैं । बता दे कि ये 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । इन्होने देश भर में यूपीएससी में 13वीं रैंक प्राप्त कि थी । सोनल ने दिल्ली के डीएवी स्कूल से की थी और आगे ग्रेजुएशन भी दिल्ली के काफी प्रसिद्ध कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की । इस कॉलेज से इन्होने B.com की पढ़ाई पूरी की । सोनल ने आगे एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविधालय से की तथा मास्टर डिग्री की पढ़ाई इन्दिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से की । आपको बता दे कि आईएएस सोनल गोयल की वर्तमान पोस्टिंग Resident Commissioner, Tripura Bhawan New Delhi में हैं ।
आईएएस सोनल गोयल कैरियर (IAS Sonal Goel Career)
आईएएस सोनल गोयल ने एक आईएएस अधिकारी के रूप में अपने कैरियर को 2008 में शुरू की थी । श्रीमती सोनल गोयल 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । जो 15 वर्षो से देश के सेवा में समर्पित हैं । वर्तमान में वह निवासी आयुक्त, त्रिपुरा भवन(Resident Commissioner, Tripura Bhawan in New Delhi) नई दिल्ली में तैनात हैं । 13वीं रैंक प्राप्त करने के बाद उन्होने त्रिपुरा कैडर में शामिल हो गई विभिन्न महत्वपूर्ण पदो पर काम किया ।

सोनल गोयल जुलाई 2016 में हरियाणा कैडर में शामिल हो गई गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के सीईओ और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के अतिरिक्त सीईओ के रूप में काम किया है।
आपको बता दे कि श्रीमती सोनल गोयल ने सितंबर 2016 में नीति आयोग, संयुक्त राष्ट्र और MyGov द्वारा भारत को बदलने वाली शीर्ष 25 महिलाओं में जगह बनाई है।
आईएएस सोनल गोयल का परिवार (IAS Sonal Goel Family)
उनके परिवार में वित्त और वाणिज्य की जड़ें अच्छी तरह से देखी जा सकती हैं जहां उनके पिता श्री आई.सी. गोयल पेशे से सीए हैं। उनकी माता श्रीमती रेणु गोयल, जो परिवार के लिए एक सहायक प्रणाली के रूप में कार्य कर रही हैं, एक गृहिणी हैं। उनके परिवार में, उनके दो बच्चे हैं और उनके पति श्री आदित्य यादव हैं, आईआरएस (सी एंड आईटी), जो उनकी ताकत के स्तंभ रहे हैं। सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने कॉर्पोरेट क्षेत्र में कंपनी सचिव और कानूनी सलाहकार के रूप में लगभग 3 वर्षों तक काम किया।
पढ़े आईएएस प्रदीप गवांडे की जीवनी
पूर्व आयोजित सरकार में आईएएस सोनल गोयल इन पदो पर काम कर चुकी हैं?
1. | आयुक्त, नगर निगम फरीदाबाद और सीईओ (Commissioner, Municipal Corporation Faridabad & CEO) |
2. | स्मार्ट सिटी फरीदाबाद (Smart City Faridabad) |
3. | जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर (District Magistrate & Collector) |
4. | गोमती जिला, त्रिपुरा (Gomati District, Tripura) |
5. | राज्य परियोजना निदेशक (State Project Director) |
6. | सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan) |
7. | एडीएम और कलेक्टर, दक्षिण त्रिपुरा (ADM & Collector, South Tripura) |
8. | सीईओ, अगरतला नगर परिषद (CEO, Agartala Municipal Council) |
9. | संयुक्त सचिव श्रम विभाग (Joint Secretary Labour Department) |
10. | एसडीएम, अंबासा; सहायक कलक्टर, पश्चिम त्रिपुरा (SDM, Ambassa; Assistant Collector, West Tripura) |

श्रीमती सोनल गोयल को उनके उत्कृष्ट कामों के लिए विभिन्न मंचो पर मिला सम्मान (IAS Sonal Goel Award)
1. | डीएम और कलेक्टर, गोमती के रूप में – विभाग द्वारा अभिनंदन। (As DM & Collector, Gomati – Felicitation by Deptt.) |
2. | बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भारत सरकार ( GOI under Sukanya Samridhi Scheme under Beti Bachao Beti Padhao) |
3. | एमओआरडी जीओआई द्वारा राष्ट्रीय मनरेगा पुरस्कार दिया गया । (National MGNREGA award from MORD GOI) |
4. | मंथन दक्षिण एशिया ‘जिला कलेक्टर डिजिटल चैंपियन पुरस्कार (Manthan South Asia ‘District Collector Digital Champion Award) |
5. | भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया पुरस्कार (National Digital India award from Ministry of IT GOI) |
6. | त्रिपुरा सरकार द्वारा सिविल सेवा दिवस पर सर्वश्रेष्ठ अभ्यास के रूप में मान्यता प्राप्त ‘नंदिनी‘ पहल (Initiative ‘Nandini’ recognized as Best Practice on Civil Service Day by Govt of Tripura) |
7. | SKOCH नेशनल स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड (SKOCH National SMART Governance Award.) |
8. | सीईओ, अगरतला नगर परिषद के रूप में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार से सर्वश्रेष्ठ बीएसयूपी सिटी पुरस्कार (Best BSUP City award from MOUD GOI as CEO, Agartala Municipal Council.) |
9. | आयुक्त एमसीएफ और सीईओ के रूप में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद – फरीदाबाद को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के तहत ‘फास्टेस्ट मूविंग सिटी’ के रूप में चुना गया; सौर शहर और हरित शहर परियोजना के लिए स्कॉच राष्ट्रीय पुरस्कार (As Commissioner MCF & CEO Smart City Faridabad – Faridabad selected as ‘Fastest Moving to a new city under Swachh Survekshan 2017 by MOUD GOI; SKOCH National award for Solar City & Green City Project) |
10. | एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी और एडिशनल सीईओ एफएमडीए फरीदाबाद – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, ट्विटर इंडिया और ब्रेकथ्रू इंडिया (मार्च 2019) की ओर से 30 ‘वेब वंडर वुमन’ के हिस्से के रूप में सम्मानित; सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को प्रभावित करने के लिए (As Administrator HSVP & Additional CEO FMDA Faridabad – Felicitated as part of 30 ‘Web Wonder Women’ from Ministry of WCD GOI, Twitter India & Breakthrough India (March 2019); for impacting society through social media.) |

IAS Sonal Goel Social Media Handle
सोनल गोयल को आईएएस बनने की प्रेरणा कहाँ से मिली?
आईएएस सोनल गोयल देश के सबसे प्रसिद्ध और चर्चित आईएएस अधिकारी हैं। आपको बता दे कि सोनल कभी भी आईएएस अधिकारी बनना नहीं चाहती थी, बल्कि यूपीएससी के बारे में ठीक से जानकारी नहीं थी। उन्हे प्रशासनिक सेवा के बारे में तब पता चला जब वह एक मैगजीन में दिये लेख को पढ़ रही थी। वही उन्हे आईएएस बनने की प्रेरणा मिली, और फिर सोनल ने ठान लिया कि “अब मुझे आईएएस अधिकारी ही बनना हैं।”
आईएएस सोनल गोयल का जन्म कब और कहाँ हुआ (Sonal Goel Birthday)
आईएएस सोनल गोयल का जन्म 5 नवम्बर 1982 को पानीपत हरियाणा में हुआ था। इनके माता का नाम रेणु गोयल हैं तथा इनके पिता का नाम आईसी गोयल हैं। इनके पति का नाम अदित्या यादव (IRS) हैं । बता दे कि इन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई डीएवी से की थी।