इस तरह के जानकरी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें। | Join |
टीना डाबी पेशे से एक आईएएस ऑफिसर हैं। ये देश के सबसे चर्चित आईएएस ऑफिसर में एक हैं। आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि टीना मात्र 22 साल की उम्र में ही upsc परीक्षा टॉप किया था। आईएएस टीना डाबी ने यूपीएससी की तैयारी करने वालों उम्मीदवारों के लिए टिप्स दी हैं । तो चलिए बिना टाइम गवाए जाना लेते हैं टीना डाबी का राय ।
UPSC देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक हैं। इसी कारण से लोग इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए कुछ-न-कुछ नए टिप्स ढूंढते रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर टीना डाबी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमें वे UPSC क्रैक करने के टिप्स सांझा कर रही हैं। उन्होंने कहाँ कि यदि आप UPSC की तैयारी शुरू से कर रहे हैं, तो सबसे पहले परीक्षा से जुड़े सभी जानकारी ले।
ये सभी जानकारी लेने के लिए सबसे आसान तरीका हैं UPSC का वेबसाइट। UPSC के वेबसाइट पर जाए और वहां से परीक्षा से जुड़ी जानकरी, पाठ्यक्रम और किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह सभी जानकारी UPSC के वेबसाइट पर मिल जायेगा।
टीना डाबी आगे कहती हैं कि अगर आप UPSC की तैयारी स्कूल टाइम से ही शुरू करना चाहते हैं तो 11वीं और 12वीं की किताबों को अच्छे से पढ़े। और अपना हर एक छोटा बड़ा डाउट क्लियर करते चले। वही, आप अगर कॉलेज में हैं तो ऑप्शनल पेपर का सही से चुनाव करे। नौकरी के साथ UPSC की तैयारी करने वाले लोगों के लिए टीना डाबी कहती हैं कि परीक्षा के लिए थोड़ा समय निकालकर स्लैबस अच्छे से कवर करे।