IAS Ranjeet Kumar Singh Biography In Hindi। आईएएस रणजीत सिंह जीवन परिचय। ।

आज हमलोग बिहार के एक ऐसे IAS ऑफिसर के बारे में जानेंगे जिसने प्रतिज्ञा कर ली थी कि जब तक मैं IAS नहीं बन जाता मैं अपने घर नहीं लौटूंगा। उस IAS अफसर का नाम हैं डॉ रणजीत कुमार सिंह। इनका जन्म वैशाली जिला में हुआ था लेकिन अभी सीतामढ़ी जिले में कार्यरत हैं। इनके बारे में मेरे पास जीतनी भी जानकारी हैं मैं आज आपको देने वाला हूँ।




IAS Ranjeet Kumar Singh Biography 

डॉ रणजीत कुमार सिंह 2008 बैच के IAS अफसर हैं। इनका जन्म 7 फ़रवरी 1980 को बिहार के वैशाली जिले में हुआ था। इन्होंने अपनी शिक्षा अपने गावँ से ही पूरी की, और स्नातक की डिग्री पटना विशवविधालय से प्राप्त की। इन्होंने पीएचडी की डिग्री भी पटना विश्वविधालय से ही प्राप्त की।

रणजीत कुमार सिंह ने 2008 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण किया। ये मुख्य रूप से गुजरात कैडर के अधिकारी हैं। अभी ये बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले में कार्यरत हैं। गुजरात में रहते हुए रणजीत कुमार सिंह ने नर्मदा जिले को गुजरात का पहला खुले में शौच मुक्त(Open Defecation Free) जिला बना दिया।




ये अपना नाम लिम्बा बुक में भी दर्ज करावा चुके हैं। इसीलिए इन्हे गुजरात रत्न से भी सम्मानित किया जा चूका हैं। ठीक इसी प्रकार रणजीत कुमार सिंह ने अपने रिकॉर्ड को दोहराते हुए सीतामढ़ी को बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त (ODP (Open Defecation Free)) जिला घोषित करावा दिया। चारों तरफ़ इनके काम करने के स्टाइल को सराहा जा रहा हैं।

Google AI Bard (गूगल एआई बार्ड) क्या हैं?

IAS Ranjeet Kumar Singh Biography In Hindi। आईएएस रणजीत सिंह जीवन परिचय।
IAS Ranjeet Kumar Singh Biography In Hindi। आईएएस रणजीत सिंह जीवन परिचय।

IAS Dr Ranjeet Kumar Singh ko kaun kaun se award mila hai.

अभी तक तो आईएएस डॉ रणजीत कुमार सिंह को कई सारे पुरस्कार से सम्मनित किया जा चूका हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि आईएएस डॉ रणजीत कुमार सिंह को कौन कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका हैं।




रणजीत जब गुजरात के नर्मदा जिले में कार्यरत थे , तो इन्होंने नर्मदा जिले को गुजरात का पहला खुले में शौच मुक्त (Open Defecation Free) जिला बना दिया। इसी के चलते इन्हें गुजरात सरकार ने गुजरात रत्न से सम्मानित की थी। ठीक यही काम ये सीतामढ़ी में किये। बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त (Open Defecation Free)जिला सीतामढ़ी को बना दिया। इसी सेवा के चलते इन्हें कई सारे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

सीतामढ़ी में एक आईएएस के सेवाओं के लिए , उन्हें 2016 में राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार, 2017 में महात्मा गाँधी स्वच्छता पुरस्कार, 2018 में महात्मा गाँधी स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार मिल चूका हैं।



IAS Dr. Ranjeet Kumar Singh Marksheet

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग मार्कशीट।

Phase I Written185.66
Phase I Assessment145.00
Phase II Assessment157.70
Phase I District Training144.50
FC Written Total95.67
FC Assessment86.00
UPSC Marks1328
Total2142.53
Final Rank87

 

FAQs

Q.Ranjeet Kumar Singh, IAS wife

A. Misha Singh

Q.Ranjeet Kumar Singh IAS age

A. 41 Years

Q.Ranjit Kumar Singh IAS rank

A. 87

Q. Ranjit Kumar Singh IAS Batch

A.ये 2008 बैच के आईएएस अफसर हैं। 

Q.Dr Ranjit Kumar Singh, IAS Date of Birth

A. 7 फ़रवरी 1980 

 

knowledge folk

The purpose of this website of mine is to give you knowledge only. I keep trying that you can get all kinds of knowledge from my website. whether it is related to technologyBiographygamesFactsGlobal Knowledge, Finance or the Book Summary, I always try to make all kinds of knowledge available to all of you. If you still find something wrong, you can mail us on the email given below. Thank you! email: business@knowledgefolk.in

Leave a Reply

This Post Has 3 Comments

  1. Elissa

    bookmarked!!, I really like your web site!

IAS Dr Ranjeet Kumar Singh Knowledge folk
IAS Dr Ranjeet Kumar Singh Knowledge folk