आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी का जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरदास पुर में हुआ था।

गुरदासपुर में जन्मी नवजोत आज के समय में 34 साल के हो चुकी हैं। नवजोत ने अपनी प्रारंभिक पढाई पंजाब से ही की।

इनका बचपन से एक ही सपना था कि " मैं पहले डॉक्टर बनूँगी फिर आईपीएस ऑफिसर" और नवजोत ने अपना सपना पूरा भी किया।

लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री प्राप्त की।

इसके बाद नवजोत खुद एक डॉक्टर बन गई और इस दिशा में काम करने लगी।

नवजोत सिमी डॉक्टर बन तो गई थी लेकिन उनके अंदर अभी भी कही न कही आईपीएस बनने का सपना जिन्दा था।

नवजोत आईपीएस अफसर बनना चाहती थी। अंततः UPSC के तैयारी के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

और UPSC परीक्षा की तैयारिया शुरू कर दी। इसके बाद साल 2016 में UPSC एग्जाम देने का मन बना ही लिया।

लेकिन उन्होंने हार नहीं माना और दूसरी अटेम्प्ट के लिए तयारी में जुट गई। अगले साल यानि 2017 में फिर से यूपीएससी की एग्जाम दी

इसके साथ ही वे डॉ नवजोत सिमी से आईपीएस डॉ नवजोत सिमी बन गईं। नवजोत सिमी को इसके बाद बिहार कैडर दिया गया। वे एसपी के पद पर तैनात हैं।

इनके बारे में और अधिक पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।